UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से 23 सीटें अवध क्षेत्र में आती हैं. इसमें वह सीटें भी हैं जो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के साथ साथ समाजवादी पार्टी के लिए भी प्रतिष्ठा का प्रश्न है.


abp c voter के सर्वे में दावा किया गया है कि कुल 23 में से 21 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी NDA जीत सकता है वहीं 2 सीटें ऐसी हैं जिन पर INDIA अलायंस की जीत के आसार हैं. आईए हम आपको उन सभी 23 सीटों के ओपिनियन पोल के बारे में बताते हैं जो अवध क्षेत्र में आती हैं और यहां कईयों की प्रतिष्ठा दांव पर है.


यहां देखिए सीट वार ओपिनियन पोल


अकबरपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में NDA जीत सकती है.
आंबेडकरनगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में INDIA जीत सकता है.
अमेठी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में NDA जीत सकती है.
बहराइच लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में NDAजीत सकती है.
बाराबंकी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में NDA जीत सकती है. यहां टक्कर करीबी होने के आसार हैं.
धौरहरा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में NDA जीत सकती है. यहां 1 फीसदी के अंतर से हार जीत हो सकती है.
इटावा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में NDA जीत सकती है और यहां लड़ाई करीबी हो सकती है.
फैजाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में NDA जीत सकती है.
फर्रुखाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में NDA जीत सकती है.
गोंडा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में NDAजीत सकती है.
हरदोई लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में NDAजीत सकती है.
कैसरगंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में NDAजीत सकती है.
कन्नौज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में INDIA जीत सकता है हालांकि लड़ाई आसान नहीं होगी.
कानपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में NDA जीत सकती है.
खीरी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में NDAजीत सकती है.
लखनऊ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में NDAजीत सकती है.
मिश्रिख लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में NDAजीत सकती है.
मोहनलालगंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में NDA जीत सकती है.
रायबरेली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में NDA जीत सकती है लेकिन टक्कर कांटे की हो सकती है.
श्रावस्ती लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में NDA जीत सकती है.
सीतापुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में NDAजीत सकती है.
सुल्तानपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में NDAजीत सकती है.
उन्नाव लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में NDAजीत सकती है.


देश में लोकसभा का चुनाव प्रचार चरम पर है . पहले फेज के लिए चुनाव का प्रचार 17 अप्रैल को खत्म हो रहा है . उससे पहले abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने किया है देश का फाइनल ओपिनियन पोल . 11 मार्च से 12 अप्रैल तक किए गए इस सर्वे में 57 हजार 566 लोगों की राय ली गई है . सर्वे सभी 543 सीटों पर किया गया है . सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है .