ABP C Voter Opinion Polls 2024: पूर्वांचल में बीजेपी को होगा नुकसान या फायदा? सर्वे में चौंकाने वाला दावा, 3 सीटों पर कड़ी टक्कर
UP Lok Sabha Election 2024: यूपी के पूर्वांचल में भारतीय जनता पार्टी अपनी एक अहम सीट हार सकती है. यहां देखें सीट वार सर्वे
UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल सभी के लिए अहम है. इस क्षेत्र की 26 लोकसभा सीटों पर जिसका कब्जा होगा उसके लिए दिल्ली का रास्ता और आसान हो जाएगा. इन 26 में कुछ सीटें ऐसी भी हैं जो भारतीय जनता पार्टी ने सहयोगी दलों जैसे सुभासपा और निषाद पार्टी को दे रखी है. अब ABP C Voter के ओपिनियन पोल में यह बात सामने आई है कि इस क्षेत्र की 26 सीटों में से 23 भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी NDA जीत सकती है.
यहां देखें पूर्वांचल का सीट वार ओपिनियन पोल
इलाहाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र NDA जीत सकती है.
आजमगढ़ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र INDIA जीत सकता है.
बलिया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र NDA जीत सकती है.
बांसगांव लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र NDA जीत सकती है.
बस्ती लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र NDA जीत सकती है.
भदोही लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र NDA जीत सकती है.
चंदौली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र NDA जीत सकती है.
देवरिया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र NDA जीत सकती है.
डुमरियागंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र NDA जीत सकती है.
फतेहपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र NDA जीत सकती है.
गाजीपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र INDIA जीत सकता है.
घोसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र INDIA जीत सकता है.
गोरखपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र NDA जीत सकती है.
जौनपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र NDA जीत सकती है. हालांकि यहां लड़ाई 1 फीसदी के मत अंतर से पलट सकत सकती है.
कौशांबी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र NDA जीत सकती है.
कुशीनगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र NDA जीत सकती है.
लालगंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र NDA जीत सकती है.
मछलीशहर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र NDA जीत सकती है.
महाराजगंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र NDA जीत सकती है.
मिर्जापुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र NDA जीत सकती है.
फूलपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र NDA जीत सकती है. . हालांकि यहां लड़ाई नजदीकी है.
प्रतापगढ़ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र NDA जीत सकती है.
रॉबर्ट्सगंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र NDA जीत सकती है.
सलेमपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र NDA जीत सकती है.
संतकबीरनगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र NDA जीत सकती है.
वाराणसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र NDA जीत सकती है.
देश में लोकसभा का चुनाव प्रचार चरम पर है . पहले फेज के लिए चुनाव का प्रचार 17 अप्रैल को खत्म हो रहा है . उससे पहले abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने किया है देश का फाइनल ओपिनियन पोल . 11 मार्च से 12 अप्रैल तक किए गए इस सर्वे में 57 हजार 566 लोगों की राय ली गई है . सर्वे सभी 543 सीटों पर किया गया है . सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है .