Abp C Voter Survey on Atiq Ahmed Shootout: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस कस्टडी में हुई हत्या के बाद पुलिस को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. अतीक अहमद और अशरफ को जब प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल में 15 अप्रैल की रात मेडिकल चेकअप के लिए लाया जा रहा था तभी फर्जी मीडियाकर्मी बनकर आए हमलावरों ने उनके सिर में गोली मारकर हत्या कर दी. हमलावरों ने तमाम पुलिस कर्मियों के सामने मीडिया कैमरों और पत्रकारों के बीच ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं. जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.


अतीक अहमद की पुलिस कस्टडी में हुई हत्या पुलिस प्रशासन की बड़ी नाकामी है, जिसे लेकर विरोधी दल भी सत्ता पक्ष पर हमलावर हैं, लेकिन इस पूरे मामले पर क्या कहती है जनता, क्या उन्हें भी लगता है कि अतीक की हत्या पुलिस की नाकामी है, इसे लेकर एबीपी ने सी वोटर के साथ मिलकर एक त्वरित सर्वे किया है. जिसमें इस मामले पर चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं.


माफिया अतीक अहमद के मर्डर पर यूपी की जनता से जब ये सवाल किया गया कि क्या अतीक की हत्या क्या पुलिस की नाकामी है? तो करीब 35 फीसद लोगों ने हां में जवाब दिया, यानी वो मानते हैं कि ये पुलिस की नाकामी है. वहीं 33 फीसद लोगों ने इस बात से इनकार किया है. जबकि 32 फीसद लोगों ने पता नहीं में जवाब दिया.  


क्या कहता है एबीपी सी वोटर का सर्वे 


सवाल- क्या अतीक की हत्या पुलिस की नाकामी है?


हां- 35%
नहीं- 33%
पता नहीं- 32 %


आपको बता दें कि पूर्व सांसद अतीक अहमद और अशरफ की हत्या की जांच के लिये एसआईटी का गठन किया गया है. इस जांच दल में प्रयागराज के अपर पुलिस उपायुक्‍त (अपराध) सतीश चंद्र मुख्य विवेचक होंगे. इसके दो अन्य सदस्यों में सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली सतेंद्र प्रसाद तिवारी और अपराध शाखा के विवेचना प्रकोष्ठ के निरीक्षक ओम प्रकाश शामिल हैं.


ये भी पढ़ें- Watch: प्रयागराज में बमबाजी की घटना से हड़कंप, गली में उड़ता दिखा धुआं, सामने आया वीडियो