ABP C-Voter Survey: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की बिसात बिछ चुकी है. ऐसे में सभी दलों ने कमर कस ली है. इस चुनाव में जनता का भरोसा योगी सरकार पर है या फिर इस बार जनता बदलाव चाहती है ये देखने वाली बात होगी. लेकिन इससे पहले जनता का मूड जानने के लिए एबीपी न्यूज और सी-वोटर ने एक सर्वे किया. इस सर्वे में पता चला कि इस बार उत्तर प्रदेश की जनता किसे सत्ता की कुर्सी पर विराजमान करना चाहती है. 


किसको कितनी सीट?
सी-वोटर के सर्वे के मुताबिक सबसे ज्यादा वोट प्रतिशत बीजेपी और उसके पार्टियों को मिलता नजर आ रहा है. इस सर्वे में बीजेपी+ को 40 प्रतिशत तक वोट मिलता दिखाई दे रहा है, जबकि समाजवादी पार्टी और उसके सहयोगी दलों को 32 फीसदी वोट मिलते दिख रहे हैं. सर्वे से पता चला है कि इस बार बीजेपी+ को सपा+ से करीब आठ फीसदी वोट ज्यादा मिलते दिख रहे हैं. 


कौन है सीएम की पसंद?


योगी आदित्यनाथ- 43%
अखिलेश यादव- 32%
मायावती- 15%
प्रियंका- 4%
जयंत -2%
अन्य- 4%


यूपी में किसे कितने वोट?


कुल सीट-403


20 नवंबर                आज 
BJP+ 40%              40%
SP+  32 %             32%
BSP  15%              14%
कांग्रेस-  7%            8%
अन्य-   6%              6%


बता दें कि पिछली बार के सर्वे में भी योगी आदित्यनाथ को 43% लोगों ने अपनी पहली पसंद बताया था. वहीं, अखिलेश यादव को इस बार 32% लोगों ने सीएम पद के लिए अपनी पहली पसंद बताया है जो कि पिछली बार के सर्वे में 31% था. वहीं, मायावती को मुख्यमंत्री के तौर पर 15% लोग देखना चाहते हैं जो कि पिछली बार ये आंकड़ा सिर्फ 5% था. प्रियंका गांधी को यूपी की सीएम के रूप में 4% लोग देखना चाहते हैं जो कि पिछले सर्वे में ये आंकड़ा 5% था. 


नोट: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले abp न्यूज के लिए CVOTER ने साप्ताहिक सर्वे के जरिये यूपी की जनता का मूड जाना है. इस सर्वे में यूपी के 6 हजार 929 लोगों ने हिस्सा लिया है. सर्वे 18 से 24 नवंबर के बीच का है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस तीन से प्लस माइनस 5% है.


ये भी पढ़ें


UP Election 2022: अखिलेश यादव का एलान- सपा की सरकार बनी तो गरीबों का होगा मुफ्त इलाज, तीन गुना होगी पेंशन


UP Election 2022: यूपी में आज लग सकती है RLD-SP गठबंधन पर मुहर, सीट शेयरिंग को लेकर है ये खबर