CM Yogi Popularity Survey: गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ अजीम (Ashraf Azeem) की हत्याकांड ने यूपी ही नहीं पूरे देश को चौंका दिया. पुलिस कस्टडी में 15 अप्रैल की रात दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. तीन हमलावरों ने नजदीक से गोली मारकर हत्या कर अतीक और अशरफ की हत्या कर दी. इस घटना के बाद विपक्षी दलों ने यूपी (UP) की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Government) पर हमले शुरू कर दिए. विपक्षी दलों ने आरोप लगाया कि पुलिस कस्टडी में हत्या यूपी सरकार की विफलता का नतीजा है. 


एक तरफ सीएम योगी आदित्यनाथ यूपी में कानून का राज की बात कर रहे थे, इस घटना के बाद से विपक्ष ने इस पर भी सवाल खड़े किए. पूरे मामले की जांच जारी है इस बीच एबीपी न्यूज़ के सर्वे में चौंकाने वाली बात सामने आई है. एबीपी न्यूज़-सी वोटर के सर्वे में लोगों से सवाल पूछा गया कि क्या अतीक अहमद कांड से योगी की लोकप्रियता पर असर हुआ है. 


क्या अतीक अहमद कांड से योगी की लोकप्रियता पर असर हुआ?


कमी आई- 30 फीसदी
बढ़ी है- 44 फीसदी
असर नहीं- 15 फीसदी
पता नहीं- 11 फीसदी


अतीक अहमद के बेटे का हुआ था एनकाउंटर


अतीक अहमद की हत्या से पहले उसके बेटे असद अहमद को यूपी पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था. असद उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी थी. असद के साथ उसके साथी गुलाम को भी पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया था. बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने हाल में कहा था कि उसने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली सरकार के छह साल में मुठभेड़ों में 183 कथित अपराधियों को मार गिराया गया है.


एबीपी न्यूज़ के लिए सी-वोटर ने सर्वे किया. त्वरित सियासी सवालों पर ऑल इंडिया सर्वे सोमवार (24 अप्रैल) से बुधवार (26 अप्रैल) तक किया गया. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.


ये भी पढ़ें- UP Nikay Chunav 2023: सपा के गढ़ में क्लेश, बिना लड़े ही इस सीट पर जीत गई बीजेपी, अखिलेश यादव के लिए बढ़ी चुनौती