UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में दो चरणों के नामांकन संपन्न हो चुके हैं और तीसरे चरण की प्रक्रिया 12 अप्रैल से शुरू होगी. इस बीच समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी और बहुजन समाज पार्टी अपने - अपने सियासी दांव खेल रही है.
एबीपी न्यूज सी वोटर से यूपी का मूड जानने के लिए एक सर्वे किया है. इस सर्वे में 6 अहम सवाल किए गए हैं. लोकसभा चुनाव के लिए धुआंधार प्रचार चल रहा है। पहले चरण का प्रचार 17 अप्रैल को खत्म होगा. उससे पहले abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने यूपी के लोगों का मूड जाना है. 1 से 9 अप्रैल के बीच किए गए सर्वे में यूपी के करीब 1 हजार 300 लोगों से बात की गई है। सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.
सीएम के काम से कितना संतुष्ट?
लोगों से पूछा गया कि राज्य सरकार के कामकाज से कितना संतुष्ट हैं?इस पर 51% ने बहुत ज्यादा, 20% ने कम , 28% ने संतुष्ट और 1% ने पता नहीं कहा. यह पूछे जाने पर कि लोग सीएम के कामकाज से कितना संतुष्ट हैं- 57% ने बहुत ज्यादा , 16% ने कम , 27% ने असंतुष्ट और 0% पता नहीं का जवाब दिया है.
किसको कितना वोट?
सर्वे में दावा किया गया है कि आगामी लोकसभा चुनाव में NDA को 52% , INDIA को 40% BSP को 6% और अन्य को OTH को 2% मिल सकते हैं. इससे पहले 1 अप्रैल को यह सर्वे किया गया था. उसमें एनडीए को 52, इंडिया अलायंस को 36, बसपा को 7 और अन्य को 5 फीसदी वोट मिलने के आसार जताए गए थे.
वहीं 8 अप्रैल को संपन्न सर्वे में एनडीए को 52, इंडिया अलायंस को 40, बसपा को 6 और अन्य को 2 फीसदी वोट मिलने की संभावना जताई गई है. बता दें यूपी में सात चरणों में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान कराए जाएंगे.