Lok Sabha Election Opinion Poll 2024: उत्तर प्रदेश स्थित अमेठी में अगले साल लोकसभा चुनाव 2024 में क्या होगा इसको लेकर एबीपी न्यूज सी वोटर में बड़ा दावा किया गया है. सर्वे में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की सीट को लेकर अहम दावा किया गया है. वह आगामी चुनाव में इस सीट पर बड़े अंतर से जीत सकती हैं. पिछले चुनाव यानी साल 2019 के आम चुनाव में स्मृति ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 55,120 मतों से हराया था. 2019 के चुनाव में स्मृति को 49.7 फीसदी जबकि राहुल गांधी को 43.8 फीसदी वोट मिले थे.


उधर, गोरखपुर सीट पर भी सर्वे आया है. फिलहाल भारतीय जनता पार्टी से रवि किशन सांसद हैं. एबीपी सी वोटर सर्वे के अनुसार इस सीट बीजेपी सांसद साल 2024 के लोकसभा चुनाव में ठीकत ठाक अंतर से आगे हैं. वहीं आजमगढ़ सीट से दिनेश लाल निरहुआ की सीट खतरे में है.


ABP Cvoter Opinion Polls: गोरखपुर लोकसभा सीट पर रवि किशन की क्या है रिपोर्ट? निरहुआ की सीट पर सर्वे में चौंकाने वाला दावा


बाकी सीटों पर क्या होगा हाल?
इसके अलावा सर्वे में वाराणसी से पीएम नरेंद्र मोदी के बड़े अंतर से जीतने का दावा किया गया है. वहीं लखनऊ सीट से राजनाथ सिंह बड़े अंतर से, गाजियाबाद से वीक सिंह ठीक ठाक अंतर से आगे रह सकते हैं.


राजनीतिक पार्टियां 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं . हर दल अपने अपने हिसाब से रणनीति बनाने में जुटा है . चुनाव की तारीखों के एलान में करीब ढाई महीने का वक्त बचा है . ऐसे में abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने किया है 2024 का पहला ओपिनियन पोल . पिछले तीन दिनों से हम दर्शकों को देश का मूड बता रहे हैं . कल देश की फाइनल तस्वीर दिखाने के बाद आज बारी है दिग्गजों की सीट के ओपिनियन पोल की . आज हम देश की 50 VVIP सीटों का ओपिनियन पोल दिखाने जा रहे हैं . इस सर्वे में संबंधित क्षेत्र के वोटरों की राय शामिल है . इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.