ABP Lok Sabha Chunav Survey 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुटी हुई हैं. बीजेपी और इंडिया गठबंधन, दोनों की ओर से ही जीत का दावा किया जा रहा है. लोकसभा चुनाव में सबसे ज्यादा सीटें उत्तर प्रदेश से हैं. ऐसे में राज्य का महत्व बढ़ जाता है. लोकसभा चुनाव से पहले यूपी की जनता का मन टटोलने की कोशिश की गई है. जिसमें सी वोटर ने एबीपी न्यूज़ के लिए लोकसभा चुनाव को लेकर पहला ओपनियन पोल किया है.
इस ओपनियन पोल के नतीजे बेहद हैरान करने वाले रहे हैं. आपको बताते हैं कि लोकसभा चुनाव के इस सबसे बड़े ओपनियन पोल में समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और बसपा को कितना वोट शेयर और कितनी सीटें मिलने की संभावना है.
यूपी की जनता किसके साथ?
ओपनियन पोल के अनुसार, यूपी में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी को 35 प्रतिशत वोट शेयर मिल सकता है. जबकि मायावती की बसपा के हिस्से में 5 प्रतिशत वोट जाता नजर आ रहा है. सीटों की बात करें तो यूपी की 80 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस और समाजवादी पार्टी को 4-6 सीटें मिलने की संभावना है. वहीं बसपा को 0-2 मिल सकती हैं. सर्वे में सबसे ज्यादा एनडीए को 73-75 सीटें मिलने की संभावना है.
यूपी में किसे कितना वोट? (कुल सीट- 80)
कांग्रेस+एसपी- 35%
बीएसपी- 5%
अन्य- 11%
यूपी में किसे कितनी सीट?
एनडीए- 73-75
कांग्रेस+एसपी- 4-6
बीएसपी- 0-2
अन्य- 0
नोट: abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने 2024 का पहला ओपिनियन पोल किया है. सर्वे में सभी 543 लोकसभा सीटों पर 13 हजार 115 लोगों से बात की गई है. सर्वे 15 दिसंबर से 21 दिसंबर के बीच किया गया है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है. सर्वे के नतीजे पूरी तरह से लोगों से की गई बातचीत और उनके द्वारा व्यक्त की गई राय पर आधारित हैं. इसके लिए abp न्यूज़ ज़िम्मेदार नहीं है.
ये भी पढ़ें-
Haridwar News: सीएम मनोहर लाल खट्टर का गीता पर बयान, बताया- क्यों किया स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल?