Lok Sabha Election 2024 Opinion Poll: उत्तर प्रदेश में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं. राजनीतिक दल अपनी रणनीतियों और तैयारियों के जरिए जनता के बीच जाने को हैं. इन सबके बीच ABP Cvoter आपके लिए खास सर्वे लेकर आया है. इस सर्वे में जनता से कई मुद्दों पर सवाल किए गए हैं. जिनके आधार पर 2024 के आम चुनावों को लेकर सर्वे किया गया है. इस सर्वे में यूपी की जनता से यह सवाल किया गया कि पीएम मोदी के कामकाज से वह कितना संतुष्ट हैं.
इस सवाल के जवाब में यूपी की 48 फीसदी जनता ने कहा बहुत संतुष्ट, 27 फीसदी ने कहा कम संतुष्ट, 25 फीसदी ने कहा असंतुष्ट हैं. अगर डायरेक्ट पीएम चुनना हो तो किसे चुनेंगे, सवाल के जवाब में यूपी की जनता ने कहा कि 60 फीसदी जनता ने पीएम नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी को 30 फीसदी, दोनों नहीं को 8 फीसदी और 2 फीसदी ने नहीं पता का जवाब दिया
यूपी में 80 लोकसभा सीटें
दीगर है कि यूपी में बीजेपी के पास फिलहाल 63 लोकसभा सीटें हैं और यहां पार्टी के साथ सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी, निषाद पार्टी, और अपना दल एस है. पार्टी राज्य में 80 सीटों का लक्ष्य लेकर चल रही है. पार्टी की केंद्रीय और राज्य इकाई लगातार मिशन 80 को लेकर जनता को बीच जा रही है.
बता दें चुनाव की तारीखों के एलान में करीब ढाई महीने का वक्त बचा है.ऐसे में abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने किया है 2024 का पहला ओपिनियन पोल.कल हमने पांच राज्यों का सर्वे दिखाया.आज ओपिनियन पोल पार्ट 2 में आप देश के 5 बड़े राज्यों का सर्वे देखेंगे.साल भर से चल रहे सी वोटर के इस ट्रैकर में 2 लाख से ज्यादा लोगों की राय शामिल है.इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है .))