Lok Sabha Election Opinion Poll 2024: देश के गर्म सियासी माहौल के बीच एबीपी न्यूज पिछले चार दिनों से लगातार ओपिनियन पोल दिखा रहा है. देश का मूड बता रहा है कि बीजेपी गठबंधन फिर से सत्ता में लौट सकता है. हालांकि विपक्षी गठबंधन भी 2019 की तुलना में मजबूती से आगे बढ़ता दिख रहा है. आने वाले कुछ दिनों में लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान होगा. उम्मीद की जा रही है कि 15 जनवरी के बाद बीजेपी अपने कुछ उम्मीदवारों के नाम का एलान कर सकता है. 


बीजेपी अपनी तैयारी में जुटी है तो कांग्रेस की भी तैयारी चल रही है. आज दिल्ली में बिहार, जम्मू कश्मीर और पंजाब के नेताओं के साथ कांग्रेस नेतृत्व की मीटिंग हो रही है. गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के दौरे पर पहुंच गये हैं. गठबंधन को लेकर विपक्षी खेमे में बयानबाजी तेज हो गई है. 


इन सियासी हलचल के बीच एबीपी न्यूज आज लेकर आया है वीवीआईपी सीटों का एग्जिट पोल. राजनाथ सिंह की सीट पर क्या होगा... स्मृति ईरानी इस बार अमेठी में आगे या पीछे. मथुरा में हेमामिलानी का क्या होने वाला है. गाजियाबाद में वीके सिंह और गोरखपुर में रवि किशन का क्या होगा.


Lok Sabha Election 2024 Opinion Poll: 2024 के लोकसभा चुनाव में अमेठी में स्मृति ईरानी की सीट पर क्या होगा? सर्वे में बड़ा दावा


गोरखपुर और आजमगढ़ सीट पर ये है सर्वे
गोरखपुर सीट पर फिलहाल भारतीय जनता पार्टी से रवि किशन सांसद हैं. एबीपी सी वोटर सर्वे के अनुसार इस सीट पर साल 2024 के लोकसभा चुनाव में ठीकत ठाक अंतर से आगे हैं. वहीं आजमगढ़ सीट से दिनेश लाल निरहुआ की सीट खतरे में है.


राजनीतिक पार्टियां 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं . हर दल अपने अपने हिसाब से रणनीति बनाने में जुटा है . चुनाव की तारीखों के एलान में करीब ढाई महीने का वक्त बचा है . ऐसे में abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने किया है 2024 का पहला ओपिनियन पोल . पिछले तीन दिनों से हम दर्शकों को देश का मूड बता रहे हैं . कल देश की फाइनल तस्वीर दिखाने के बाद आज बारी है दिग्गजों की सीट के ओपिनियन पोल की . आज हम देश की 50 VVIP सीटों का ओपिनियन पोल दिखाने जा रहे हैं . इस सर्वे में संबंधित क्षेत्र के वोटरों की राय शामिल है . इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.