Lok Sabha Election Opinion Poll 2024: आगामी लोकसभा चुनाव की बीजेपी अपनी रणनीति पर काम कर रही है. आगामी दिनों पार्टी अपने चुनाव अभियान को और धार देगी. जबकि विपक्षी दलों के INDIA गठबंधन भी बीजेपी को चुनौती देने की तैयारी कर रहा है. लेकिन आगामी लोकसभा चुनाव और उससे जुड़े सवालों को लेकर आ रहे कई सर्वे चौंकाने वाले रिजल्ट बता रहे हैं. ऐसे में abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने 2024 के आगामी चुनाव पर पहला ओपिनियन पोल किया है, जो रविवार शाम को जारी होगा.


लोकसभा चुनाव को लेकर शनिवार को एक सर्वे आएया था. इस सर्वे में तमाम प्रश्न पूछे गए हैं, जिसमें बीजेपी का पलड़ा भारी नजर आता है. चुनाव की तारीखों के एलान में करीब ढाई महीने का वक्त बचा है, ऐसे में रविवार को आने वाला सर्वे काफी मायनों में अहम होने वाला है. इससे पहले शनिवार को आए सर्वे में सभी 543 लोकसभा सीटों पर 13 हजार 115 लोगों से बात की गई है. सर्वे 15 दिसंबर से 21 दिसंबर के बीच किया गया. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.


UP Politics: वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ सकती हैं प्रियंका गांधी? INDIA गठबंधन की है ये तैयारी


पूछे गए थे ये सवाल
जिसमें पूछा गया है कि क्या मोहन यादव को सीएम बनाने से यूपी-बिहार में फायदा होगा? इस सवाल के जवाब में 48 फीसदी लोगों ने हां जवाब दिया है. इसके अलावा 37 फीसदी लोगों ने नहीं जवाब दिया है और 15 फीसदी लोगों ने पता नहीं के तौर पर अपना जवाब दिया है. जब सर्वे के दौरान पूछा गया कि 2024 चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा क्या होगा. तब इसके जवाब में राम मंदिर 28 फीसदी, बेरोजगारी 41 फीसदी, जातीय जनगणना को 10 फीसदी और कालाधन को 10 फीसदी लोगों ने बड़ा मुद्दा माना है. 


वहीं जब पूछा गया कि क्या राहुल-प्रियंका को यूपी से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहिए? तब 50 फीसदी लोगों का मानना है कि हां इन्हें यूपी से चुनाव लड़ना चाहिए, जबकि 33 फीसदी लोग ऐसा नहीं मानते हैं और 17 फीसदी लोग इसका जवाब नहीं दे पाए. इस सर्वे के दौरान पूछा गया कि क्या बीएसपी में मायावती की विरासत को भतीजे आकाश बढ़ा पाएंगे? तब 22 फीसदी लोगों ने इसपर सहमति जताई, जबकि 57 फीसदी लोग इसके खिलाफ नजर आए और 21 फीसदी लोग इसका जवाब नहीं दे पाए.