Lok Sabha Election 2024 Opinion Poll: देश में होने वाले अगले आम चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है. सभी मुख्य पार्टियां चुनावी तैयारियों में जुटी हैं. नेताओं का एक पार्टी से दूसरी में जाने का सिलसिला चल रहा है तो वहीं पार्टियां गठबंधन भी कर रही हैं. 2024 लोकसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए और विपक्षी गठबंधन इंडिया के बीच ही माना जा रहा है. यूपी में लोकसभा की सबसे ज्यादा 80 सीटें हैं, इसलिए कहा जाता है कि केंद्र की सत्ता का रास्ता यूपी से ही गुजरता है.


ऐसे में यूपी पर सभी पार्टियों की नजर रहती है. चुनाव की तारीखों के एलान में करीब ढाई महीने का वक्त बचा है. इस चुनावी माहौल में जनता के मन में क्या है ये जानने के लिए सी वोटर ने एबीपी न्यूज़ के लिए लोकसभा चुनाव को लेकर पहला ओपनियन पोल किया है. ये सर्वे यूपी की भी सभी सीटों पर किया गया है. इस सर्वे के नतीजे बेहद हैरान करने वाले रहे हैं. आपको बताते हैं कि सर्वे के अनुसार यूपी में किसे कितनी सीटें और वोट शेयर मिल सकता है. 


यूपी में किसे कितना वोट शेयर?


लोकसभा चुनाव के इस सबसे बड़े और लेटेस्ट ओपनियन पोल में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को 49 प्रतिशत वोट मिलते नजर आ रहे हैं. जबकि कांग्रेस+एसपी को 35 प्रतिशत वोट मिलने की संभावना है. मायावती की बीएसपी को 5 प्रतिशत वोट मिलता दिख रहा है. जबकि 11 प्रतिशत वोट अन्य के हिस्से में जाने की संभावना है.


यूपी में किसे कितना वोट? (कुल सीट- 80)
एनडीए- 49%
कांग्रेस+एसपी- 35%
बीएसपी- 5%
अन्य- 11%


लोकसभा चुनाव के इस ओपिनियन पोल के अनुसार, यूपी की 80 लोकसभा सीटों में से एनडीए को सबसे ज्यादा 73-75 सीटें मिलने की संभावना है. जबकि कांग्रेस+एसपी को 4-6 सीटें मिलती दिख रही हैं. बीएसपी के खाते में 0-2 सीटें जाती नजर आ रहे हैं. सर्वे में अन्य का खाता नहीं खुलता दिख रहा.


यूपी में किसे कितनी सीट?
एनडीए- 73-75
कांग्रेस+एसपी- 4-6
बीएसपी- 0-2
अन्य- 0


नोट: abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने 2024 का पहला ओपिनियन पोल किया है. सर्वे में सभी 543 लोकसभा सीटों पर 13 हजार 115 लोगों से बात की गई है. सर्वे 15 दिसंबर से 21 दिसंबर के बीच किया गया है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है. सर्वे के नतीजे पूरी तरह से लोगों से की गई बातचीत और उनके द्वारा व्यक्त की गई राय पर आधारित हैं. इसके लिए abp न्यूज़ ज़िम्मेदार नहीं है.  


ये भी पढ़ें- 


Ram Mandir प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर होगा विशेष इंतजाम, कुंभ जैसी रहेगी व्यवस्था