Lok Sabha Election 2024 Opinion Poll: अगर डायरेक्ट पीएम चुनना हो तो किसे चुनेगी यूपी की जनता? चौंका देगा सर्वे का आंकड़ा
ABP Cvoter Opinion Polls: इस सर्वे में सभी 543 लोकसभा सीटों पर 13 हजार 115 लोगों से बात की है. सर्वे 15 दिसंबर से 21 दिसंबर के बीच किया गया है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5% है.
Lok Sabha Election Opinion Poll 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर देश की राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुट गई हैं. हर पार्टी रणनीति बनाने में जुटी हुई है और ऐसे में abp न्यूज के लिए सी वोटर 2024 का पहला ओपिनियन पोल. इस ओपनियन पोल में लोगों से जानने की कोशिश की गई है कि अगर आपको डायरेक्ट पीएम चुनना हो तो किसे चुनेंगे. जिसमें उत्तर प्रदेश की 60 फीसद पीएम मोदी का नाम लिया है वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नाम 30 फीसद ने लिया है. वहीं 8 फीसद ने दोनों को नहीं चुना तो दो फीसद ने पता नहीं कहा.
इसके साथ ही इस ओपिनियन पोल में पीएम मोदी के कामकाम से कितना संतुष्ट हैं इस बारे में भी बात की गई है. उत्तर प्रदेश में 48% बहुत संतुष्ट हैं, 27 फीसद कम संतुष्ट, 25 फीसद असंतुष्ट हैं. इसके अलावा इस पोल में यह भी जानने की कोशिश की गई है कि अगर मौका मिला तो किसे फौरन बदलना चाहेंगे? इस पर स्थानीय सरकार 11%, राज्य सरकार 42%, केंद्र सरकार 31% और पता नहीं 16% के साथ हैं.
WATCH | पीएम के तौर पर 59% लोगों की पहली PM मोदी - सर्वे
— ABP News (@ABPNews) December 24, 2023
देखिए, 2024 का पहला ओपिनियन पोलhttps://t.co/smwhXUROiK@romanaisarkhan | @bafiladeepa #OpinionPollOnABP #LoksabhaElection2024 #PMModi #RahulGandhi #MallikarjunKharge pic.twitter.com/2mVKYipvim
यूपी की 60 सीटों पर जीत दर्ज की थी, इसके अलावा दो सीटों पर उसके सहयोगी दल अपना दल (एस) ने भी जीत हासिल की थी. इस बार बीजेपी मिशन-80 के तहत चुनावी मैदान में ताल ठोकने को तैयार है. इसके अलावा यूपी में कांग्रेस, रालोद और सपा विपक्षी दलों के I.N.D.I.A गठबंधन का हिस्सा हैं. अब देखना ये है कि विपक्षी दलों का गठबंधन किस तरह की रणनीति से बीजेपी के खिलाफ अपने उम्मीदवार उतारेगा. वहीं यूपी में बसपा प्रमुख मायावती ने अकेले ही चुनाव में लड़ने का फैसला किया है.
नोट- इस सर्वे में सभी 543 लोकसभा सीटों पर 13 हजार 115 लोगों से बात की गई है. सर्वे 15 दिसंबर से 21 दिसंबर के बीच किया गया है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.