आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कयासों और अटकलों का दौर जारी है. इसी क्रम में एबीपी न्यूज-सी वोटर ने सर्वे किया है. इस सर्वे में देश की 50 वीवीआईपी सीट्स को लेकर बड़ा दावा किया गया है. इस सर्वे में भारतीय जनता पार्टी के नेता वरुण गांधी की जीत हार को लेकर भी जानकारी दी गई है.


सर्वे में दावा किया गया है कि बीजेपी नेता वरुण गांधी बड़े अंतर से चुनाव जीतेंगे. दीगर है कि वरुण गांधी कई मुद्दों पर पार्टी से अलग राय रखते हैं.


इस सर्वे यह सामने आया है कि साल 2024 के लोकसभा चुनाव में भी रायबरेली सीट पर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी का रुतबा कायम रहेगा और वह बड़े अंतर से चुनाव जीतेंगी. दीगर है कि बीजेपी यूपी में मिशन के 80 के लक्ष्य पर चल रही है और उसका दावा है कि वह रायबरेली सीट पर भी परचम लहराएगी.


इसके अलावा सर्वे में मैनपुरी से डिंपल यादव के बड़े अंतर से आगे रहने का दावा किया गया है. वहीं मथुरा सीट से हेमा मालिनी कम अंतर से आगे रह सकती हैं. वहीं अमेठी सीट पर स्मृति ईरानी बड़े अंतर से आगे रह सकती हैं. इसके अलावा लखीमपुर सीट से अजय मिश्रा टेनी के कम अंतर से आगे रहने के आसार हैं.


ABP Cvoter Survey: अमेठी में स्मृति ईरानी की सीट पर क्या होगा, रायबरेली सीट पर क्या है रिपोर्ट? UP की इन VVIP सीटों के ओपिनियन पोल ने किया हैरान


राजनीतिक पार्टियां 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं . हर दल अपने अपने हिसाब से रणनीति बनाने में जुटा है . चुनाव की तारीखों के एलान में करीब ढाई महीने का वक्त बचा है . ऐसे में abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने किया है 2024 का पहला ओपिनियन पोल . पिछले तीन दिनों से हम दर्शकों को देश का मूड बता रहे हैं . कल देश की फाइनल तस्वीर दिखाने के बाद आज बारी है दिग्गजों की सीट के ओपिनियन पोल की . आज हम देश की 50 VVIP सीटों का ओपिनियन पोल दिखाने जा रहे हैं . इस सर्वे में संबंधित क्षेत्र के वोटरों की राय शामिल है . इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.