Lok Sabha Election 2024 Opinion Poll: यूपी की राजनीति में 15 जनवरी को गठबंधन के लिहाज से बहुजन समाज पार्टी ने बड़ा फैसला किया. बसपा सुप्रीमो ने अपने जन्मदिन पर एलान किया कि उनकी पार्टी INDIA या NDA किसी भी अलायंस का हिस्सा नहीं होगी.  बसपा चीफ के इस फैसले पर एबीपी न्यूज़ सी वोटर ने त्वरित सर्वे किया है. इस सर्वे में सवाल पूछा गया कि  क्या लगता है मायावती ने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला क्यों लिया?  सर्वे में जवाब आया है कि मायावती ने वोट बैंक बचाने के लिए यह फैसला किया है.


इस 22% ने अखिलेश पसंद नहीं,  32% ने कहा- वोट बैंक बचाने के लिए,17 फीसदी ने कहा क पिछले चुनावों से सबक लिया है,  वहीं 16 फीसदी ने कहा कि 'INDIA'  ने महत्व नहीं दिया. इसके साथ ही 13 फीसदी ने कहा कि पता नहीं.


INDIA और NDA में न जाने का फैसला बसपा के लिए कैसा? सर्वे के सवालों का जनता ने दिया जवाब, कई चौंकाने वाले दावे


बसपा चीफ ने किया ये एलान
दीगर है कि सोमवार को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने अपने 68वें जन्मदिन पर सोमवार को लखनऊ में कहा कि उनकी पार्टी 2024 का लोकसभा चुनाव अकेले ही लड़ेगी लेकिन चुनाव के बाद सरकार बनाने वाली पार्टी को उचित भागीदारी के साथ समर्थन देगी.


मायावती ने उनके राजनीति से संन्यास लेने की खबरों को आधारहीन बताते हुए कहा 'मैं अंतिम सांस तक पार्टी को मजबूत करती रहूंगी.' उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी चुनाव के पहले किसी भी दल से गठबंधन नहीं करेगी लेकिन चुनाव के बाद स्थिति को ध्यान में रखते हुए केंद्र व राज्यों की सरकारों में अपनी उचित भागीदारी के आधार पर शामिल भी हो सकती है. उन्होंने कहा 'चुनाव के बाद उचित भागीदारी मिलने पर समर्थन दिया जा सकता है लेकिन यह समर्थन मुफ्त में नहीं दिया जाएगा.'


नोट: abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने ये ओपिनियन पोल किया है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है. सर्वे के नतीजे पूरी तरह से लोगों से की गई बातचीत और उनके द्वारा व्यक्त की गई राय पर आधारित हैं. इसके लिए abp न्यूज़ ज़िम्मेदार नहीं है.