Lok Sabha Election Opinion Poll 2024: मायावती के अकेले चुनाव लड़ने से किसको नुकसान होगा? सर्वे में चौंकाने वाला दावा
यूपी में BSP ने अकेले लड़ने का फैसला किया है. इस फैसले के बाद एक ओर जहां INDIA अलायंस को झटका माना जा रहा है तो वहीं यह सवाल भी उठ रहे हैं कि इससे फायदा किसको होगा?>
![Lok Sabha Election Opinion Poll 2024: मायावती के अकेले चुनाव लड़ने से किसको नुकसान होगा? सर्वे में चौंकाने वाला दावा ABP Cvoter Lok Sabha Elections 2024 Who will be harmed by Mayawati contesting the elections alone Lok Sabha Election Opinion Poll 2024: मायावती के अकेले चुनाव लड़ने से किसको नुकसान होगा? सर्वे में चौंकाने वाला दावा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/06/a804a42f458c9ddef44bdecde54ae38b1701829924129369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Election 2024 Opinion Poll: बसपा चीफ मायावती ने आगामी लोकसभा चुनाव में किसी भी गठबंधन के साथ न जाने का फैसला किया है. यूपी की पूर्व सीएम के इस फैसले पर एबीपी न्यूज़ सी वोटर ने त्वरित सर्वे कराया है. इस सर्वे में सवाल पूछा गया कि मायावती के अकेले चुनाव लड़ने से किसको नुकसान होगा? इसके जवाब में 25 फीसदी ने NDA, 29 फीसदी ने 'INDIA' अलायंस 22% ने किसी को नहीं- 14% ने दोनों को और 10 फीसदी ने पता नहीं कहा.
सर्वे में सवाल किया गया कि 'INDIA' अगर मायावती को पीएम उम्मीदवार बनाता तो क्या मोर्चे को फायदा होता? इसके जवाब में 36 फीसदी ने हां 42 फीसदी ने नहीं और 22% ने पता नहीं कहा.
बसपा चीफ ने लखनऊ स्थित बहुजन समाज पार्टी के राज्य मुख्यालय में सोमवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा ''चुनाव को लेकर यह बात फिर से स्पष्ट कर देना चाहती हूं कि हमारी पार्टी देश में होने वाले लोकसभा चुनाव गरीबों, उपेक्षित वर्गों में से विशेषकर दलितों, आदिवासियों, अति पिछड़े वर्ग, मुस्लिम व अन्य धार्मिक अल्पसंख्यक समाज के लोगों के बलबूते पर ही पूरी तैयारी व दमखम के साथ अकेले ही लड़ेगी.''
अलावा सर्वे में सवाल किया गया कि क्या मायावती के अकेले चुनाव लड़ने से BJP को सीधा फायदा मिलेगा? इस सवाल के जवाब में सर्वे में शामिल लोगों में से 54 प्रतिशत ने कहा कि हां बीजेपी को फायदा मिलेगा. जबकि 30 प्रतिशत ने कहा कि बीजेपी को फायदा नहीं होगा. जबकि 16 प्रतिशत ने पता नहीं में जवाब दिया.
नोट: abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने ये ओपिनियन पोल किया है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है. सर्वे के नतीजे पूरी तरह से लोगों से की गई बातचीत और उनके द्वारा व्यक्त की गई राय पर आधारित हैं. इसके लिए abp न्यूज़ ज़िम्मेदार नहीं है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)