ABP Cvoter Opinion Poll 2024: यूपी में कितनी कामयाब होगी BSP की एकला चलो रणनीति? सर्वे में हुआ खुलासा
Lok Sabha Election Opinion Poll: यूपी में BSP अभी एकला चलो की रणनीति पर काम कर रही है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने कई बार अलायंस के खबरों पर खंडन किया है.
![ABP Cvoter Opinion Poll 2024: यूपी में कितनी कामयाब होगी BSP की एकला चलो रणनीति? सर्वे में हुआ खुलासा ABP Cvoter Opinion Poll UP Lok Sabha Elections contesting alone in UP advantage or disadvantage for BSP maywati india alliance ABP Cvoter Opinion Poll 2024: यूपी में कितनी कामयाब होगी BSP की एकला चलो रणनीति? सर्वे में हुआ खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/13/7992796e22b13a598f37f7c6f08cee4c1710328225173369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ABP Cvoter Opinion Poll 2024: लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) अकेले चुनाव लड़ रही है. बीते दिनों यह खबरें आने के बाद कि बसपा और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (Congress) के बीच अलायंस की बात चल रही है, पार्टी सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने एक बार फिर खंडन किया. हालांकि जानकार बताते हैं कि अभी बसपा की पूरी कहानी बाकी है.
इस बीच ABP Cvoter Opinion Poll में बसपा के एकला चलो पर अहम दावा किया गया है. सर्वे के मुताबिक बसपा के लिए यह फैसला उसके भविष्य के लिए बहुत मुश्किल भरा है. सर्वे में दावा किया गया है कि बसपा का इस चुनाव में खाता भी खुलना मुश्किल है. सर्वे में दावा किया गया है कि बसपा का वोट शेयर भी गिरकर सिर्फ 8 फीसदी तक सीमित रह जाएगा.
UP Politics: BSP से रेस में पीछे चल रही सपा और कांग्रेस, क्यों हो रही देर? इस दांव की खोज रहे काट]
2019 में क्या था बसपा का हाल?
साल 2019 के चुनाव में बसपा ने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा था. हालांकि चुनाव परिणाम के बाद बसपा सुप्रीमो ने सपा पर वोट ट्रांसफर न कर पाने का आरोप लगाते हुए अलायंस तोड़ दिया था. इस चुनाव में बसपा को 19.43 फीसदी वोट मिले थे. वहीं इसे कुल 10 सीटें मिलीं थीं.
2014 के चुनाव में खाता भी न खोल पाने वाली बसपा ने 2019 के चुनाव में बिजनौर, नगीना, अमरोहा, घोसी, लालगंज, जौनपुर, श्रावस्ती, सीटों पर जीत दर्ज की थी.
Disclaimer- लोकसभा चुनाव के एलान से पहले abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने किया है देश का सबसे बड़ा ओपिनियन पोल . इस सर्वे में 41 हजार 762 लोगों से बात की गई है . 1 फरवरी से 10 मार्च के बीच सर्वे लोकसभा की सभी 543 सीटों पर किया गया है . सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है .
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)