ABP Cvoter Opinion Poll: क्या INDIA गठबंधन का खेल बिगाड़ रही हैं मायावती? जानिए क्या कहते हैं सर्वे के आंकड़े?
ABP Cvoter Opinion Poll: लोकसभा चुनाव को लेकर एबीपी सी वोटर ने मिलकर एक सर्वे किया है, जिसमें यूपी को लेकर चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं.
![ABP Cvoter Opinion Poll: क्या INDIA गठबंधन का खेल बिगाड़ रही हैं मायावती? जानिए क्या कहते हैं सर्वे के आंकड़े? ABP Cvoter Opinion Poll UP Lok Sabha Elections Mayawati may spoil INDIA alliance game ABP Cvoter Opinion Poll: क्या INDIA गठबंधन का खेल बिगाड़ रही हैं मायावती? जानिए क्या कहते हैं सर्वे के आंकड़े?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/12/7df9bb63b8f879d6169be102a5f2b1c51710264400958211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ABP Cvoter Opinion Poll 2024: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में सियासी जंग तेज हो गई है. एनडीए का मुक़ाबला करने के लिए सपा-कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. लेकिन, बहुजन समाज पार्टी ने अकेले चुनाव लड़ने का एलान किया है. ऐसे में मायावती किसका खेल बिगाड़ेंगी? इसे लेकर एबीपी सी वोटर ने सर्वे किया है.
विपक्षी दलों का इंडिया गठबंधन लगातार बसपा सुप्रीमो मायावती को अपने साथ लाने की कोशिश में जुटी है. लेकिन मायावती साफ कह चुकी है कि बसपा इस बार अकेले ही चुनाव लड़ेगी. ऐसे में यूपी की लड़ाई त्रिकोणीय हो गई है.
बसपा को लेकर क्या कहता है सर्वे?
एबीपी सी वोटर ने उत्तर प्रदेश को लेकर जो सर्वे किया है. उसके तहत बहुजन समाज पार्टी इंडिया गठबंधन का खेल बिगाड़ सकती है. सर्वे के मुताबिक बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए गठबंधन को 51 फीसद वोट मिलने का अनुमान जताया गया है. इसके साथ ही सपा-कांग्रेस के इंडिया गठबंधन को 35 फीसद वोट मिल सकते हैं वहीं बसपा के खाते में 8 फीसद और अन्य को 6 फीसद वोट मिल सकते हैं.
सर्वे के अनुसार यूपी में बीजेपी नीत NDA को 74, इंडिया अलायंस को 6, बसपा को 0 और अन्य के खाते में 0 सीटें आ सकती हैं. बसपा अगर अलग रहकर चुनाव लड़ती है तो इससे विपक्ष का वोट बंट जाएगा. इससे भले ही बसपा को कई सीट मिलती नहीं दिख रही लेकिन बसपा कई सीटों पर इंडिया गठबंधन की हार की वजह ज़रूर बन सकती है.
CAA Rules: ' CAA पर कन्फ्यूज हो गया है विपक्ष', आचार्य प्रमोद कृष्णम भड़के.. जमकर सुनाई खरी खोटी
वहीं साल 2019 लोकसभा चुनाव की बात करें तो बसपा और सपा ने इसे मिलकर लड़ा था. ये यूपी का सबसे मज़बूत गठबंधन माना जा रहा था, लेकिन इसमें भी सपा को सिर्फ पांच सीटों पर ही जीत मिल पाई थी, जबकि बसपा 0 सीट से 10 सीटों पर पहुंच गई थी. इस चुनाव में सपा को 18.11 फीसद वोट मिले थे और कांग्रेस सिर्फ एक सीट रायबरेली तक ही सिमटकर रह गई थी. राहुल गांधी को भी अमेठी सीट पर हार का सामना करना पड़ा था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)