UP Lok Sabha Election Opinion Poll: .भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (I.N.D.I.A.) के परचम तले उत्तर प्रदेश में एक बार फिर समाजवादी पार्टी और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस साथ चुनाव लड़ रहे है. सपा ने कांग्रेस को यूपी की 17 सीटें दी हैं. सपा खुद 63 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. 


इस बीच ABP Cvoter Opinion Poll 2024 में सपा-कांग्रेस के अलायंस को लेकर बड़ा दावा किया गया है. सर्वे में दावा किया गया है कि सपा-कांग्रेस अलायंस को सिर्फ 6 सीटें मिल सकती हैं. इसके अलावा इंडिया अलायंस को 35 फीसदी वोट मिलने की भविष्यवाणी की गई है.


2019 में क्या था सपा कांग्रेस का हाल?
सपा ने अभी तक 31 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर दिया है और कांग्रेस में फिलहाल मंथन जारी है.  2019 के लोकसभा चुनाव में सपा और कांग्रेस ने अकेले चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में सपा 5 और कांग्रेस सिर्फ 1 सीट जीती थी. सपा को इस चुनाव में 18.11 फीसदी वोट मिले थे और कांग्रेस 6.36 फीसदी पर समिट गई थी.




सपा की ओर से कांग्रेस को गांधी परिवार की पारंपरिक सीट अमेठी और रायबरेली सीट ऑफर की गई है. इसके अलावा वाराणसी, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, कानपुर समेत कई सीटों दी गई हैं. सपा की ओर से दिए गए ऑफर में अमेठी, रायबरेली, वाराणसी, अमरोहा, बागपत, सहारनपुर, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, बुलंदशहर, फतेहपुर सीकरी, हाथरस, झांसी, बाराबंकी, कानपुर, सीतापुर, कैसरगंज और महाराजगंज सीट शामिल हैं.




इन सबके बीच कांग्रेस और सपा का दावा है कि वह बीजेपी को इस चुनाव में करारी मात देंगे. फिलहाल यह तय नहीं हुआ है कि अखिलेश यादव, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा, लोकसभा चुनाव लड़ेगे या नहीं.


Disclaimer- लोकसभा चुनाव के एलान से पहले abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने किया है देश का सबसे बड़ा ओपिनियन पोल . इस सर्वे में 41 हजार 762 लोगों से बात की गई है . 1 फरवरी से 10 मार्च के बीच सर्वे लोकसभा की सभी 543 सीटों पर किया गया है . सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है .