Lok Sabha Election Opinion Poll: उत्तराखंड में की पांच लोकसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर बाजी मारती दिख सकती है. साल 2019 के चुनाव में बीजेपी ने राज्य की सभी पांच सीटों पर बड़ी जीत दर्ज की थी. राज्य की पांच लोकसभा सीटों- टिहरी गढ़वाल, गढ़वाल, अल्मोड़ा, नैनीताल-उधमसिंह नगर और हरिद्वार में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर होती है. 


अब ABP Cvoter Opinion Poll में दावा किया गया है कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों  फिर से अपना इतिहास दोहरा सकती हैं. ओपिनियन पोल में दावा किया गया है कि बीजेपी को 63 फीसदी, कांग्रेस को 35 और अन्य के हिस्से में 2 फीसदी वोट आ सकते हैं. वहीं सीटों की बात करें तो इस बार कांग्रेस का खाता खुलना भी मुश्किल लग रहा है. बीजेपी सभी पांच सीटों पर क्लीन स्वीप कर सकती है. 


2019 में क्या हुआ था?
साल 2019 के लोकसभा चुनावों पर एक नजर डालें तो उस चुनाव में बीजेपी को 61.01 फीसदी वोट मिले थे और कांग्रेस को 31.40 प्रतिशत मत मिले थे. इसके अलावा राज्य में बहुजन समाज पार्टी को भी 4.48 फीसदी वोट मिले थे.


सीटवार बात करें तो टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट पर बीजेपी के माला राज्य लक्ष्मी शाह ने कांग्रेस के प्रीतम सिंह 3 लाख 586 वोटों से हराया था.  वहीं गढ़वाल लोकसभा सीट पर तीरथ सिंह रावत ने कांग्रेस के मनीष खंडुरी को 3 लाख 2 हजार 669 वोट से हराया था. 


इसके अलावा आरक्षित अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर बीजेपी के अजय टम्टा ने कांग्रेस के प्रदीप टम्टा को 2 लाख 32 हजार 986 मतों से मात दी थी.  वहीं नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर हरीश रावत भी हार गए थे. उन्हें अजय भट्ट ने 3 लाख 39 हजार 96 वोटों से हराया था. इसके अलावा हरिद्वार लोकसभा सीट पर बीजेपी के रमेश पोखरियाल ने कांग्रेस के अंबरीश कुमार को 2 लाख 58 हजार 729 मतों से हराया था.


*Disclaimer- लोकसभा चुनाव के एलान से पहले abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने किया है देश का सबसे बड़ा ओपिनियन पोल । इस सर्वे में 41 हजार 762 लोगों से बात की गई है । 1 फरवरी से 10 मार्च के बीच सर्वे लोकसभा की सभी 543 सीटों पर किया गया है । सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है ।*