ABP Cvoter Survey for Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. लेकिन इससे पहले ही राज्य में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. जनता को लुभाने के लिए वादों और दावों का दौर भी शुरू हो गया है. इस बीच एबीपी न्यूज़ के लिए सर्वे एजेंसी सी वोटर ने उत्तराखंड की जनता का मन टटोला है.
उत्तराखंड सरकार के कामकाज से कितना संतुष्ट?
बहुत संतुष्ट-35%
कम संतुष्ट-17%
असंतुष्ट-47%
कह नहीं सकते-1%
उत्तराखंड सीएम के कामकाज से कितना संतुष्ट?
बहुत संतुष्ट-36%
कम संतुष्ट-11%
असंतुष्ट-36%
कह नहीं सकते-17%
उत्तराखंड में विपक्ष के काम से कितना संतुष्ट?
बहुत संतुष्ट-21%
कम संतुष्ट-27%
असंतुष्ट-32%
कह नहीं सकते-20%
उत्तराखंड में सबसे बड़ा मुद्दा क्या?
भ्रष्टाचार-9%
बेरोजगारी-41%
महंगाई-16%
किसान-12%
कोरोना-15%
अन्य-7%
एबीपी न्यूज़-सी वोटर के सर्वे के मुताबिक उत्तराखंड में अगर अभी विधानसभा चुनाव होते हैं तो कांग्रेस को 32.6 फीसदी, बीजेपी को 43.1 फीसदी, तो वहीं आम आदमी पार्टी को 14.6 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं. अन्य के खाते में 9.7 फीसदी वोट जाता दिख रहा है.
उत्तराखंड के सर्वे के मुताबिक वोट शेयर को अगर सीटों में तब्दील करें तो बीजेपी को 44-48, कांग्रेस को 19-23, तो वहीं आम आदमी पार्टी को शून्य से चार सीटें मिल सकती हैं. अन्य के खाते में शून्य से दो सीटें आ सकती हैं.
जनता की नजर में पसंदीदा सीएम उम्मीदवार
हरीश रावत- 30.6%
पुष्कर सिंह धामी- 22.5%
अनिल बलूनी- 19.4
कर्नल अजय कोठियाल- 9.6
भुवन चंद खंडूरी- 4.8
सतपाल महाराज- 3.8
अन्य- 9.4
सर्वे के आंकड़ों से यह साफ नजर आ रहे हैं कि कांग्रेस नेता हरीश रावत को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के तौर पर सबसे ज्यादा लोग देखना चाहते हैं. वहीं बीजेपी के नए नवेले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की लोकप्रियता भी 22 फीसदी से ज्यादा है. इसके अलावा बीजेपी नेता अनिल बलूनी को भी 19.4 फीसदी लोग पसंदीदा सीएम उम्मीदवार के रूप में देख रहे हैं. आम आदमी पार्टी के कर्नल अजय कोठियाल भी रेस में बने हुए हैं.
नोट- सर्वे में उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों पर 15 हजार 850 लोगों से बात की गई है.