ABP Cvoter Survey: उत्तराखंड में पुष्कर धामी नहीं हैं जनता की पहली पसंद, जानिए- जनता की जुबान पर किसका नाम है
कांग्रेस नेता हरीश रावत को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के तौर पर सबसे ज्यादा लोग देखना चाहते हैं. वहीं बीजेपी के नए नवेले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की लोकप्रियता भी 24 फीसदी है.
![ABP Cvoter Survey: उत्तराखंड में पुष्कर धामी नहीं हैं जनता की पहली पसंद, जानिए- जनता की जुबान पर किसका नाम है ABP Cvoter Survey: Pushkar Dhami is not the first choice of the public in Uttarakhand, Harish Rawat ABP Cvoter Survey: उत्तराखंड में पुष्कर धामी नहीं हैं जनता की पहली पसंद, जानिए- जनता की जुबान पर किसका नाम है](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/08/bf660aa2fa384a8511057526e1741c87_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ABP Cvoter Survey: देवभूमि कहे जाने वाले उत्तराखंड में अगले साल यानि 2022 में विधानसभा चुनाव होना है. इसी साल उत्तराखंड में लोगों ने बार-बार मुख्यमंत्री बदलते हुए देखा है. ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है जब इस पहाड़ी राज्य में मुख्यमंत्री बदला गया हो. कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दलों के ज्यादातर सीएम अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए हैं. ऐसे में माहौल को भांपते हुए सी वोटर ने एबीपी न्यूज़ के लिए सर्वे किया है और जनता की सियासी नब्ज़ टटोलने की कोशिश की है.
राज्य में सीएम पद के लिए पसंदीदा उम्मीदवार कौन-कौन हैं?
एबीपी न्यूज़ सी वोटर सर्वे के मुताबिक-
- 37 फीसदी लोग हरीश रावत को
- 24 फीसदी पुष्कर धामी को
- 19 फीसदी अनिल बलूनी को
- 10 फीसदी कर्नल अजय कोठियाल को
- 1 फीसदी लोग सतपाल महाराज को
- और 9 फीसदी अन्य को मुख्यमंत्री उम्मीदवार देखना चाहते हैं.
हरीश रावत हैं सबसे पसंदीदा चेहरा
सर्वे के आंकड़ों से यह साफ नजर आ रहा है कि कांग्रेस नेता हरीश रावत को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के तौर पर सबसे ज्यादा लोग देखना चाहते हैं. वहीं बीजेपी के नए नवेले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की लोकप्रियता भी 24 फीसदी है. इसके अलावा बीजेपी नेता अनिल बलूनी को भी 19 फीसदी लोग पसंदीदा सीएम उम्मीदवार के रूप में देख रहे हैं. आम आदमी पार्टी के कर्नल अजय कोठियाल भी रेस में बने हुए हैं.
बीजेपी ने साढ़े चार साल में बदले तीन मुख्यमंत्री
दरअसल, सियासी रूप से उत्तराखंड में हलचल कभी शांत नहीं होती है. भारी बहुमत के बाद भी बीजेपी को साढ़े चार साल में तीन मुख्यमंत्री बदलने पड़े. विपक्षी पार्टी कांग्रेस में भी उथल पुथल जारी ही रहती है. अब कांग्रेस में सुई इस बात पर अटकी है कि 2022 के विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा.
नोट- यूपी, पंजाब सहित देश के पांच राज्यों में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनावी राज्यों में राजनीतिक तापमान गर्म है. ऐसे माहौल में abp न्यूज के लिए C VOTER ने पांचों चुनावी राज्य का मूड जाना है. इस सर्वे में 98 हजार से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया है. सर्वे 4 सितंबर 2021 से 4 अक्टूबर के बीच किया गया है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस तीन से प्लस माइनस पांच फीसदी है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)