ABP Cvoter Survey: 'क्या बीजेपी के पास EVM हैक करने का जुगाड़ है', एबीपी सी वोटर के सर्वे पर बोले सपा विधायक
ABP Lok Sabha Chunav Survey 2024: लोकसभा चुनाव की तैयारियों में राजनीतिक पार्टियां जुटी हुई हैं. देश का मूड जानने के लिए ओपिनियन पोल कराया गया. पोल पर सपा विधायक ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.
Shahid Manzoor on Lok Sabha Election Opinion Poll 2024: अगले साल होने जा रहे लोकसभा चुनाव में अब कुछ महीने बचे हैं. लोकसभा चुनाव से पहले तीन राज्यों में बीजेपी को शानदार जीत मिली. राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को झटका लगा. रही सही कसर मध्य प्रदेश ने भी पूरी कर दी. तीनों राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को पछाड़कर बीजेपी सरकार बनाने में कामयाब रही. पांच राज्यों के नतीजों को लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल कहा जा रहा है. इस बीच जनता का मूड जानने के लिए सी वोटर ने एबीपी न्यूज़ के लिए सर्वे किया है.
'ज्यादातर चैनल बीजेपी के समर्थक या पार्टनर'
एबीपी न्यूज-सी वोटर के सर्वे पर सपा विधायक शाहिद मंजूर ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि सर्वे पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में भी हुआ था. चुनाव के नतीजे क्या निकले. ज्यादातर चैनल बीजेपी के समर्थक या पार्टनर हैं. उन्होंने मोदी की गारंटी की बात पर कहा कि इंडिया गठबंधन के खाते में 205 सीट आ रही. लोकसभा चुनाव आते-आते 280 सीट भी हो सकती है. यूपी में बीजेपी की 80 सीट जीतने के दावे पर भी सवाल उठाए.
एबीपी न्यूज-सी वोटर के सर्वेक्षण पर बोली सपा
सपा विधायक ने कहा कि बीजेपी के पास ईवीएम हैक करने का जुगाड़ है. इसलिए बीजेपी नेता लोकसभा की 80 सीटों को जीतने का दावा कर रहें हैं. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी वाले यूपी की 80 लोकसभा सीट नहीं 100 सीट जीत लेंगे. ना बेरोजगारी खत्म हुई, ना गैस के दाम कम हुए. सपा विधायक शाहिद मंजूर इमरजेंसी को याद करते हुए बताते हैं कि चुनाव में कांग्रेस को मुंह की खानी पड़ी थी. मोदी की गारंटी का क्या इंडिया गठबंधन मुकाबला कर पाएगा. सवाल पर शाहिद मंजूर बोले कि क्या देश निकाला दोगे. बता दें कि बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में 80 लोकसभा सीटों पर कमल खिलाने का लक्ष्य रखा है.