लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर कल मतगणना होगी. इससे पहले एबीपी सीवोटर सर्वे में बड़ा दावा किया गया है. सर्वे में सामने आया है यूपी के ठाकुरों ने बड़ा गेम कर दिया है.
सर्वे से संकेत मिल रहे हैं कि ठाकुरों की जिस नाराजगी का दावा किया जा रहा था वह बहुत असर नहीं कर पाया. सर्वे के अनुसार भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए को 72 फीसदी, इंडिया अलायंस को 23 फीसदी, बसपा को 4 और अन्य 1 फीसदी ठाकुरों ने वोट किया है.
वहीं ब्राह्मणों की बात करें तो 75 फीसदी ने एनडीए, 20 फीसदी ने इंडिया, 4 फीसदी बसपा और 1 फीसदी ने अन्य को वोट किया है.
यादवों के संदर्भ में दावा किया गया है कि 18 फीसदी एनडीए, 70 फीसदी इंडिया, 10 फीसदी बसपा और 2 फीसदी ने अन्य को वोट किया है. दूसरी ओर जाट मतदाताओं ने 59 फीसदी ने एनडीए, इंडिया को 29 फीसदी, बसपा को 11 और अन्य को 1 फीसदी ने वोट किया है.
यूपी में INDIA के साथ मुस्लिमों ने कर दिया करारा झटका! OBC का भी नहीं मिला साथ, सर्वे ने चौंकाया
जाति NDA INDIA BSP OTH
यादव 18% 70% 10% 2%
जाट 59% 29% 11 1%
जाटव 26% 19% 51% 4%
ठाकुर 72% 23% 4% 1%
ब्राह्मण 75% 20% 4% 1%
कुर्मी 44% 41% 8% 7%
सर्वे में दावा किया गया है कि 44 फीसदी कुर्मियों ने एनडीए, 41 फीसदी ने इंडिया, 8 ने बसपा और 7 फीसदी ने अन्य को वोट किया है.