Lok Sabha Election 2024 Opinion Poll: उत्तर प्रदेश में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए तैयारियां के बीच साल खत्म होने से पहले ABP Cvoter ने यूपी की जनता के मूड को भांपने के लिए खास सर्वे किया है. इस सर्वे में जनता से कई मुद्दों पर सवाल किए गए हैं. जिनमें एनडीए और इंडिया गठबंधन से लेकर प्रधानमंत्री पद के लिए उनकी पसंद-नापसंद तक कई सवाल शामिल हैं. आईए आपको बताते कि हैं कि सर्वे में क्या बड़ी बातें निकलकर सामने आई हैं. 


पीएम मोदी के काम से यूपी कितना संतुष्ट
इस सवाल के जवाब में यूपी की 48 फीसदी जनता ने कहा बहुत संतुष्ट, 27 फीसदी ने कहा कम संतुष्ट, 25 फीसदी ने कहा असंतुष्ट हैं. अगर डायरेक्ट पीएम चुनना हो तो किसे चुनेंगे, सवाल के जवाब में यूपी की जनता ने कहा कि 60 फीसदी जनता ने पीएम नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी को 30 फीसदी, दोनों नहीं को 8 फीसदी और 2 फीसदी ने नहीं पता का जवाब दिया. 


यूपी में किसे कितनी सीट
ओपिनियन पोल के अनुसार, यूपी की 80 लोकसभा सीटों में से एनडीए को सबसे ज्यादा 73-75 सीटें मिलने की संभावना है. जबकि कांग्रेस+एसपी को 4-6 सीटें मिलती दिख रही हैं. बीएसपी के खाते में 0-2 सीटें जाती नजर आ रहे हैं. सर्वे में अन्य का खाता नहीं खुलता दिख रहा.


यूपी में किसे कितनी सीट और वोट शेयर
एनडीए- 73-75 (एनडीए वोट शेयर- 49%)
कांग्रेस+एसपी- 4-6 (कांग्रेस+एसपी वोट शेयर- 35%)
बीएसपी- 0-2 (बीएसपी वोट शेयर- 5%)
अन्य- 0 (अन्य वोट शेयर- 11%)


राहुल-प्रियंका को यूपी से लड़ना चाहिए
यूपी के लोगों जब ये सवाल किया गया कि क्या कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को यूपी से चुनाव लड़ना चाहिए. इस सवाल के जवाब में 50 फीसद लोगों ने हां, 33 ने ना और 17 फ़ीसदी लोगों ने पता नहीं में जवाब दिया है.
हां -50%
नहीं- 33%
पता नहीं- 17%


मायावती की विरासत को बढ़ा पाएंगे आकाश आनंद?
मायावती ने बसपा के उत्तराधिकारी के तौर पर अपने भतीजे आकाश आनंद को ज़िम्मेदारी दी है. ऐसे में लोगों से जब इसे लेकर सवाल किया गया कि क्या वो उनकी विरासत को आगे बढ़ा पाएंगे, सर्वे में लोगों ने ये कहा.
हां-22%
नहीं-57%
पता नहीं-21%


यूपी की  VVIP सीटों का ओपिनियन पोल
एबीपी ने यूपी की 50 वीवीआईपी सीट और उनके उम्मीदवारों को लेकर भी सर्वे किया है जिसमें बड़े अंतर से जीत को ग्रीन जोन, ठीक-ठाक अंतर से आगे वालों को ऑरेंज जोन, कम अंतर वालों को यलो जोन और खतरे में वालों को रेड जोन में रखा है. 


इस सर्वे के मुताबिक़ वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार फिर बड़े अंतर से जीत हासिल सकते हैं. उनका नाम ग्रीन ज़ोन में है. उनके अलावा लखनऊ सीट से राजनाथ सिंह, मैनपुरी से डिंपल यादव, अमेठी से स्मृति ईरानी, मेरठ से राजेंद्र अग्रवाल, पीलीभीत से वरुण गांधी, मिर्जापुर से अनुप्रिया पटेल और गौतंमबुद्धनगर सीट से महेश शर्मा इस बार भी बड़े अंतर से जीत दर्ज कर आते हैं.


गोरखपुर से रविकिशन, गाजियाबाद से वीके सिंह, रायबरेली से सोनिया गांधी को ऑरेंज ज़ोन में रखा गया है, लेकिन अगर वो चुनाव नहीं लड़ती है तो सीट पर संकट हो सकता है. इसके अलावा प्रयागराज सीट पर रीता बहुगुणा भी ठीक ठाक अंतर से जीत सकती हैं. 


इन पर मंडराया ख़तरा
मुजफ्फरनगर से संजीव बालियान,लखमीपुर खीरी से अजय मिश्रा टेनी, कन्नौज से सुब्रत पाठक, मथुरा से हेमामालिनी, उन्नाव से साक्षी महाराज को यलो ज़ोन यानी कम अंतर वालों में रखा गया है और गाजीपुर से अफजाल अंसारी, आज़मगढ़ से दिनेशलाल यादव और अमरोहा से दानिश अली अगर बसपा से लड़ते हैं तो रेड जोन में हैं, लेकिन कांग्रेस से लड़े तो लड़ाई में आ सकते हैं. 


नोट: abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने 2024 का पहला ओपिनियन पोल किया है. सर्वे में सभी 543 लोकसभा सीटों पर 13 हजार 115 लोगों से बात की गई है. सर्वे 15 दिसंबर से 21 दिसंबर के बीच किया गया है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है. सर्वे के नतीजे पूरी तरह से लोगों से की गई बातचीत और उनके द्वारा व्यक्त की गई राय पर आधारित हैं. इसके लिए abp न्यूज़ ज़िम्मेदार नहीं है.