Abp Ganga Show Padayatra: आज से शुरू हो रहा है टीवी इतिहास का सबसे बड़ा चुनावी शो 'पदयात्रा', नेताओं के काम का होगा रियलिटी टेस्ट
Abp Ganga Show Padayatra: एबीपी गंगा का चुनावी शो 'पदयात्रा' आज से शुरू हो रहा है. इस शो में जनसरोकार और विकास के दावों की जमीनी पड़ताल होगी. नेताओं ने क्या काम किया, इसका रियलिटी टेस्ट होगा.
Abp Ganga Show Padayatra: एबीपी गंगा (Abp Ganga) पर आज से सबसे बड़े चुनावी सफर की शुरुआत होने जा रही है. 'पदयात्रा' नाम से शुरू होने वाला चुनावी शो टीवी के पर्दे का सबसे अनूठा शो साबित होगा. एबीपी गंगा की 'पदयात्रा' (Padayatra) में ना सिर्फ राजनेता शामिल होंगे, बल्कि जनता के सामने नेताजी का सच से सामना भी होगा. इस शो में एबीपी गंगा की टीम जनसरोकार और विकास के दावों की जमीनी पड़ताल करेगी. नेताओं ने क्या काम किया, इसका टीवी के पर्दे पर रियलिटी टेस्ट होगा.
शो में नेता भी होंगे, जनता भी होगी
'पदयात्रा' में एबीपी गंगा की टीम पैदल ही गांव-गांव और शहर-शहर की यात्रा करेगी. खबरों की गंगा तो आपके घर पहुंच ही रही है. साथ ही अब चुनावी गंगा भी 'पदयात्रा' के जरिए आप तक पहुंचेगी. न्यूज चैनल के इतिहास में चुनावी राजपथ की ये यात्रा सबसे अलग और सबसे अनूठी होगी. इस शो में नेता भी होंगे, जनता भी होगी. दोनों 'पदयात्रा' के भागीदार बनेंगे सच की परख करेंगे.
यूपी-उत्तराखंड का सबसे बड़ा चुनावी शो.
— ABP Ganga (@AbpGanga) November 6, 2021
'पदयात्रा' देखिए
आज रात 8 बजे
सिर्फ @AbpGanga पर#Padayatra @SavalRohit @harishrawatcmuk@Asthakaushik05 @ParasharPrachi@jurnosnehlata @rajendradev6 pic.twitter.com/q55J0b8Rbk
कहां-कहां देख सकते हैं चुनावी शो 'पदयात्रा'
टीवी के साथ लोकप्रिय वीडियो स्ट्रीमिंग वेबसाइट और एप Hotstar पर 'पदयात्रा' शो देख सकते हैं. इसके साथ ही आप यूट्यूब पर भी एबीपी गंगा की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. आप अपने एंड्राएड या आईओएस स्मार्टफोन में ABP Live का एप इंस्टॉल करके लाइव टीवी पर भी 'पदयात्रा' शो को देख सकते हैं.
इसके अलावा ABP गंगा वेबसाइट- https://www.abplive.com/states/up-uk
ABP गंगा लाइव टीवी- https://www.abplive.com/abp-ganga-live-tv
ABP गंगा यूट्यूब Live- https://youtu.be/1HBPEizgQgs
गंगा ट्विटर पेज पर भी लाइव देख सकते हैं- https://twitter.com/AbpGanga
गंगा फेसबुक पेज पर भी आप लाइव देख सकते हैं- https://www.facebook.com/abpganga/
ये भी पढ़ें: