Crime Top 10: पढ़ें, उत्तर प्रदेश में हो रहे अपराध से जुड़ीं बड़ी खबरें
एबीपी गंगा अपराध टॉप-10 में पढ़ें उत्तर प्रदेश में हो रहे अपराध से जुड़ी 20 जून की बड़ी खबरें। हमीरपुर चौकीदार संदिग्ध मौत मामले में अबतक क्या हुआ? कहां हुआ पत्रकार पर हमला? जानिए, योगी के आदेश की कौन उड़ा रहा है धज्जियां?
1.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बावजूद उन्नाव में अवैध खनन हो रहा है। यहां पर वैद्य खनन की आड़ में अवैध खनन का मामला सामने आया है। जहां गंगा में पोकलैंड से खनन माफिया जमकर खनन कर रहे हैं। ये बेखौफ खनन माफिया गंगा की रेती से बालू निकाल रहे है और वो भी प्रतिबंधित मशीनों से जमकर अवैध खनन किया जा रहा है।
2.
हरदोई में एक बार फिर एबीपी गंगा की खबर का बड़ा असर हुआ है। छेड़छाड़ से तंग आकर छात्रा की खुदकुशी करने की खबर को दिखाने के बाद पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया है। बता दें कि हरदोई में छेड़छाड़ से आहत छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जानकारी के मुताबिक, गांव के ही कुछ शोहदे उसे राह चलते छेड़ते थे, जिसकी शिकायत थाने में की गई थी, लेकिन पुलिस आरोपियों को ना पकड़कर उल्टे सुलाह समझौता करने का पीड़ित पक्ष पर दबाव बना रही थी।
3.
अलीगढ़ के सासनी गेट थाना क्षेत्र में स्थित एक निजी हॉस्पिटल में इलाज कराने आई 20 वर्षीय युवती से डॉक्टर ने अश्लील हरकत की। युवती की चीख सुनकर परिजन अंदर आए। युवती ने परिजनों को सारी बात बताई। इस बीच आरोपी डॉक्टर मौके से गायब हो गया। पीड़ित युवती के परिजनों ने थाना सासनी गेट में आरोपी डॉक्टर के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है। पीड़ित युवती हॉस्पिटल में कल शाम एडमिट हुई थी।
4.
झोलाछाप डाक्टर के गलत इंजेक्शन लगाने से एक किशोर को अपना हाथ गंवाना पड़ा। पीड़ित परिजनों ने झोलाछाप चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए डीएम, एसपी और सीएमओ को प्रार्थना पत्र दिया है। मामला श्रावस्ती जिले के इकौना थाना क्षेत्र के ग्राम गनेशपुर चिकनीपुर का है।
5.
गोरखपुर के गुलरिहा थाना क्षेत्र के पिपली के फकीर टोला में बुधवार को दहेज में बाइक को लेकर दूल्हे के भाई समेत बारातियों और घरातियों के बीच जमकर लाठियां चली। दोनों पक्षों में 4 लोग घायल हो गए। मारपीट के बाद बाराती फरार हो गए, जबकि दूल्हे को लड़की पक्ष के लोगों ने बंधक बना लिया। किसी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस दूल्हे को मुक्त कराकर थाने ले आई।
6.
यूपी में पत्रकारों पर हमले थमने का नाम नहीं ले रहे है। इस बार दबंगों ने वरिष्ठ पत्रकार पर जानलेवा हमला किया है। शाहजहांपुर के जैतीपुर इलाके अवैध वसूली का विरोध करने पर आधा दर्जन से ज्यादा दबंगों ने चाकू और सरिया से पत्रकार और उसके भाई व बेटे पर हमला कर दिया। दबंगों के हमले में पत्रकार बुरी तरह से जख्मी हो गए, जिन्हें इलाज के लिए बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, इस मामले में पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल एडीजी जोन अविनाश चंद्र से मिला और पत्रकार पर हुए हमले के आरोपिओं की गिरफ्तारी की मांग की। एडीजी जोन अविनाश चंद्र का कहना है कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और कार्रवाई की जा रही है।
7.
खबर औरैया से है यहां बिधूना कोतवाली क्षेत्र के कुदरकोट गांव मे पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापा मारकर केमिकल से शराब बनाने की फैक्टी का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में मौके से छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही, 532 क्वाटर शराब, 80 लीटर केमिकल और नकली बारकोड के साथ शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए गए हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस की गिरफ्त में आए ये आरोपी पिछले कई महीनों से केमिकल से वाईन बनाने का धंधा कर क्षेत्र में सप्लाई कर रहे थे, जिसकी सूचना कई दिनो से पुलिस को मिल रही थी।
8.
गोंडा में जमीनी विवाद में सरेआम अधिवक्ता ने पिस्टल लहराया। दूसरे पक्ष को धमकाने के लिए बीच सड़क पर अधिवक्ता की गुंडई देखने को मिला। उसपर कनपटी पर पिस्टल रख जान से मारने का आरोप लगा है। पीड़ित पक्ष ने थाने में अधिवक्ता के खिलाफ तहरीर दी। आरोपी अधिवक्ता गोंडा शहर का जाना माना वकील व भाजपा नेता है। मामला नगर कोतवाली क्षेत्र का।
9.
यूपी के हमीरपुर जिले में पुलिस के एक चौकीदार की संदिग्ध परिस्थियों में तेजाब से जले शव मिलने के मामले में आज नया मोड़ आ गया। दरअसल इस मामले में हाईकोर्ट ने जिला प्रशासन को मृतक चौकीदार का 5 डाक्टरों का पैनल बनकर पुनः पोस्टमार्टम करवाये जाने और परिजनों के ऊपर शव रख कर हंगामा करने पर दर्ज मुकदमे को वापस लेने का आदेश किया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में अदालत में पेश करने का भी निर्देश दिया गया है।
10.
शामली के रसीदगढ़ मार्ग स्थित आबादगढ़ खड़ंजे पर पुलिस व बदमाशों में भिंड़त हो गई। इस दौरान एक बदमाश को पुलिस ने पैर में गोली लगने पर गिरफ्तार कर लिया। जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया। वहीं, हाथ में गोली लगने से एक सिपाही भी घायल हो गया। पुलिस फरार बदमाश की तलाश में जुटी है।