ABP Dehradun Maha Adhiveshan: उत्तराखंड में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एबीपी गंगा के खास कार्यक्रम देहरादून महा-अधिवेशन में शिरकत की. बातचीत के दौरान जब उनसे पूछा गया कि प्रदेश में कांग्रेस की तरफ से मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा, इसके जवाब में उन्होंने कहा कि इस पर पार्टी विचार करेगी. उन्होंने कहा कि यदि इस बार कांग्रेस की सरकार आती है तो आधी अधूरी योजनाओं को फिर से पूरा किया जाएगा. लेकिन यदि ऐसा नहीं होता है तो ऐसी जन कल्याणकारी योजनाएं ठंडे बस्ते में चली जाएंगी.


मुख्यमंत्री के चेहरे पर उन्होंने कहा, "ये पार्टी तय करेगी लेकिन जो जिम्मेदारी मुझे दी गई है, उसे मैं बखूबी निभाऊंगा." उन्होंने कहा कि मुझे इस राज्य के लोगों की सबसे ज्यादा चिंता है. ऐसे में पार्टी निर्देशों का पालन करूंगा. ये पूछे जाने पर कि वे चुनाव कहां से लड़ेंगे, इसपर उन्होंने कहा की पार्टी जहां से तय करेगी, वहां से चुनाव लडूंगा.


हरीश सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड की जनता बहुत समझदार है. यहां कि जनता को तय करना है कि वे किसे चुनकर सरकार में लाएगी. लेकिन मुझे उम्मीद है कि यहां की जनता अच्छी सरकार चुनेगी. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने मेरी सारी महत्वाकांक्षी योजनाएं बंद कर दीं. उन्होंने साथ ही कहा कि ऐसे नेता जो पार्टी छोड़कर गए हैं, उनके लिए हमारे दरवाजे हमेशा खुले हैं. कांग्रेस पार्टी हमेशा अपने लोगों के साथ खड़ी रही है और हमेशा रहेगी. उन्होंने कहा इस चुनाव में कांग्रेस की जीत के लिए मैं समझौते के लिए भी तैयार हूं.


बीजेपी पर जमकर साधा निशाना 


पूर्व मुख्यमंत्री ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में उत्तराखंड में बेरोजगारी सबसे ज्यादा है, विकास कार्य सबसे कम हुए हैं. बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी है, भ्रष्टाचार चरम पर है. लेकिन अब जनता इसका फैसला करेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने इस राज्य की जनता को ठगने का काम किया है. उन्होंने दावा किया कि जितना काम हमने अपने समय में किया, उतना इस सरकार ने अबतक नहीं किया.


ये भी पढ़ें :-


UP Election 2022: जयंत चौधरी के साथ साझा रैली में अखिलेश यादव बोले- ये गठबंधन BJP को यूपी से बाहर भेजेगा


UP Election 2022: सपा-RLD के गठबंधन का हुआ औपचारिक एलान, सीट शेयरिंग को लेकर आई ये खबर