1.

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सात राज्यों की 51 सीटों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश की 14, राजस्थान की 12, पश्चिम बंगाल और मध्यप्रदेश की सात- सात सीटों पर वोटिंग हो रही है। जबकि बिहार की पांच और झारखंड की चार सीटों पर मतदान हो रहा है। वहीं, जम्मू-कश्मीर के लद्दाख सीट और अनंतनाग सीट के लिए पुलवामा और शोपियां जिलों में मतदान हो रहा है।

2.

यूपी की जिन 14 लोकसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है। उसमें कांग्रेस का गढ़ अमेठी और रायबरेली भी शामिल हैं। बीजेपी का गढ़ मानी जाने वाली लखनऊ सीट पर भी मतदान हो रहा है। वहीं, धौरहरा, सीतापुर, मोहनलाल गंज, बांदा, फतेहपुर, कौशाम्बी, बाराबंकी, फैजाबाद, बहराइच, कैसरगंज और गोंडा में भी वोटिंग हो रही है।

3.

लखनऊ से बीजेपी प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में डाला वोट। मतदान के बाद राजनाथ सिंह ने कहा कि बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिलना तय है और नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे। बता दें कि राजनाथ पिछली बार भी यूपी की राजधानी से चुनकर संसद पहुंचे थे। बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने भी लखनऊ में वोट डाला। मतदान के बाद उन्होंने कहा कि एसपी-बीएसपी गठबंधन की जीत तय है। साथ ही, उन्होंने लोगों से मतदान की अपील करते हुए कहा कि सोच-समझकर वोट करें।

4.

लखनऊ से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार पूनम सिन्हा ने एबीपी न्यूज़ नेटवर्क से बातचीत के दौरान कहा कि लखनऊ की जनता बदलाव के लिए मतदान करेगी। लखनऊ और पूरे देश में परिवर्तन की लहर है और मुझे विश्वास है कि परिवर्तन होगा।

5.

वोट डालने के बाद बोले भाजपा विधायक पंकज सिंह- विकास के नाम पर, देश की सुरक्षा के नाम लोग वोट देने के लिए घर से निकल रहे हैं। आतंकियों के मारे जाने पर जो रोना रोते हैं उनको वोट की चोट पड़ने वाली है। लखनऊ में इस बार 2014 से भी अधिक मतों से जीत मिलेगी।

6.

लखीमपुर खीरी में मतदान करने जा रही महिला बाइक से टकराई। गंभीर हालत में महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। ये घटना मितौली की है।

7.

मोहनलालगंज के नगर पंचायत अमेठी में प्राथमिक विद्यालय उर्दू माध्यम बूथ संख्या 84 पर अभी तक मतदान नहीं शुरू। ईवीएम मशीन ख़राब होने के चलते मतदान नहीं शुरू हो सका। लोग कतार में लगे वोटिंग का इंतजार कर रहे हैं।

8.

अमेठी के ग्राम सभा रेभा के बूथ नंबर 125 पर अभी तक मतदान नहीं शुरू हुआ। एक भी मतदाता बूथ पर नहीं पहुंचे हैं। दरअसल, ग्रमीणों ने वोट बहिष्कार किया है।

9.

अमेठी के प्राथमिक विद्यालय रामगंज मतदान केन्द्र 380 पर EVM खराब होने से मतदान बाधित है. इसके अलावा अमेठी के ही मुसाफिरखाना क्षेत्र के दादरा ग्राम सभा में बूथ संख्या 28 पर ईवीएम में तकनीक खरीबी होने के चलते मतदान नहीं शुरू हो सका है। पीठासीन अधिकारी थोड़ी देर मे मतदान चालू कराने की बात कर रहे हैं।

10.

कौशांबी के 1213 बूथों पर 1784023 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए घरों से बाहर निकलना शुरू हो चुके हैं। जिला प्रशासन में खासतौर से महिलाओं को घर से बाहर निकालने के लिए सखी पोलिंग बूथ की व्यवस्था की है । जिससे महिलाओं की भीड़ देखी जा सकती है। जिलाधिकारी कौशांबी ने मतदान प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि तकरीबन 7000 मतदान कर्मी और 5000 के करीब सुरक्षाकर्मी मतदान प्रक्रिया में तैनात किए हैं। अभी तक सकुशल मतदान शुरू हो चुका है कुछ जगहों से छुटपुट ईवीएम के खराब होने की जानकारी मिली थी जिसे ठीक कर दिया गया है ।