एक्सप्लोरर

Exclusive: हीर खान का सामने आया पाकिस्तान कनेक्शन, पूर्व क्रिकेटर इंजमाम उल हक से है नाता?

यूट्यूब के जरिए धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप झेल रही हीन का अब पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया है.

प्रयागराज, एबीपी गंगा। सोशल मीडिया पर एक समुदाय विशेष की धार्मिक भावनाओं को आहत कर देश में नफरत फैलाने के मिशन को अंजाम दे रही प्रयागराज की महिला यूट्यूबर हीर खान के पाकिस्तान कनेक्शन की आशंकाएं अब सच साबित होने लगी हैं. इंटेलिजेंस एजेंसियों की पड़ताल में यह सामने आ गया है कि हीर खान की अकेले पाकिस्तान ही नहीं, बल्कि कई दूसरे इस्लामिक देशों के लोगों से इंटरनेट के ज़रिये बातचीत होती थी. इस बीच एबीपी गंगा को यह एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है कि हीर खान का संबंध पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के एक पूर्व कप्तान से भी है. पाकिस्तान का यह पूर्व क्रिकेट कप्तान रिश्ते में हीर खान का मामा लगता है। पूर्व कप्तान धार्मिक नज़रिये से बेहद कट्टर माना जाता है. कई बार उसने क्रिकेट ग्राउंड पर ही नमाज़ भी पढ़ी है.

एबीपी ने पांच दिनों के लिए पुलिस कस्टडी रिमांड में ली गई हीर खान की मां असमा हारून को खोज निकाला है. परिवार में हीर के अलावा सिर्फ उसकी मां असमा ही रहती हैं. बेटी की गिरफ्तारी के बाद से उन्होंने खुद को कमरे में कैद कर रखा है और वह किसी से भी मिल जुल नहीं रही हैं. ABP गंगा संवाददाता मोहम्मद मोईन से की गई बातचीत में हीर खान की मां असमा हारून ने कबूल किया कि पाकिस्तान में उसके कई रिश्तेदार रहते हैं. इनमे से कई लोगों से खुद उसकी और बेटी हीर की कभी कभी फोन पर बात भी होती थी.

असमा हारून ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए बताया कि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इंजमामुल हक़ उसके ममेरे भाई हैं. इंजमामुल के पिता उसके मामा हैं. असमा के मुताबिक़ इंजमाम के पूर्वज पहले भारत में ही रहते थे, लेकिन आज़ादी के बाद देश के बंटवारे के वक्त वह लोग पाकिस्तान चले गए थे. असमा के मुताबिक़ उनके परिवार की बात ज़्यादातर इंजमाम के पूर्वजों से ही होती थी. इंजमाम के क्रिकेट स्टार बनने के बाद उससे उनकी बात बहुत कम हुई है. कई साल पहले जब हीर के पिता की मौत हुई थी, तब आख़िरी बार इंजमाम ने उन लोगों से बातचीत की थी.

जांच एजेंसियों के रडार पर आई महिला यू ट्यूबर हीर खान की मां असमा ने पूर्व क्रिकेट कप्तान इंजमामुल हक़ के साथ पाकिस्तान से अन्य रिश्तों की बात ABP गंगा चैनल से कबूल तो की है, लेकिन उसने यह सफाई भी दी है कि उसकी बेटी के गुनाहों से इंजमाम समेत किसी पाकिस्तानी का कोई कनेक्शन नहीं है. बेटी हीर ने जो गलतियां की हैं, उसका कोई पाकिस्तानी कनेक्शन न जोड़ा जाए. उसने सिर्फ अपनी धार्मिक भावनाएं आहत होने पर ऐसा करने वालों को जवाब देने और सबक सिखाने के लिए वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड किये थे. असमा के मुताबिक़ वह और हीर इंजमाम समेत कई रिश्तेदारों के पाकिस्तान में होने के बावजूद कभी देश से बाहर नहीं गए. उनका दावा है कि वह लोग पाकिस्तान से नफरत करती हैं और उनकी आत्मा भारत में ही बसती है.

ABP गंगा चैनल से की गई बातचीत में असमा ने हीर को लेकर कई अन्य खुलासे भी किये हैं. असमा का दावा है कि हीर पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की ज़बरदस्त फैन भी है. पिछले दो चुनावों में हीर ने न सिर्फ मोदी और योगी के लिए खुद बीजेपी को वोट दिया था, बल्कि उनसे और जानने वाले दूसरे लोगों से भी बीजेपी को वोट दिलाया था. असमा ने यह ज़रूर कबूल किया है कि हीर के पास तमाम लोगों के फोन आते थे. वह इंटरनेट के ज़रिये भी लोगों से बात करती थी. कुछ लोग उसे उकसाते थे और धार्मिक भावनाओं को भड़काते थे. तो वहीं कुछ लोग उसके वीडियो की तारीफ कर उसे आगे भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करते थे.

हीर की मां के मुताबिक उनकी बेटी कतई कट्टर नहीं है. वह सभी धर्मों का बराबर से सम्मान करती है. उनका तो यह भी दावा है कि हीर अक्सर मंदिरों में भी जाती थी. वहां का प्रसाद भी वह बेहद आस्था के साथ चखती थी. उनके मुताबिक़ उनकी बेटी से कुछ गलती हुई हैं, लेकिन वह सिर्फ जज़्बाती होने के नाते. वह और उनकी बेटी कतई देशद्रोही नहीं हैं और न ही उन्होंने देश के खिलाफ और देश को कमज़ोर करने या नफरत फैलाने के बारे में कभी सोचा है. उन्हें अपने वतन से बेपनाह मुहब्बत है.

हीर की मां असमा के पाकिस्तानी कनेक्शन के कबूलनामे और पूर्व क्रिकेट कप्तान इंजमामुल हक़ से रिश्ते के खुलासे से पुलिस व दूसरी एजेंसियों के अफसर भी हैरत में हैं. उनका कहना है कि वह इस बारे में न सिर्फ कस्टडी रिमांड में मौजूद हीर से पूछताछ करेंगे, बल्कि उसकी मां असमा का भी बयान दर्ज किया जाएगा. इस बारे में गहराई से छानबीन की जाएगी और यह भी पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि दसवीं फेल हीर को नफरत बांटने की मशीन बनाने में इनका कितना योगदान है.

गौरतलब है कि प्रयागराज के खुल्दाबाद थाना क्षेत्र की रहने वाली अट्ठाइस साल की युवती हीर उर्फ़ सना खान पिछले दो सालों से सोशल मीडिया पर एक समुदाय विशेष की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का काम लगातार कर रही थी. एक साल पहले उसने अपना यूट्यूब चैनल भी शुरू किया था. यूट्यूब पर वह अपने भड़काऊ बयानों के वीडियो बनाकर अपलोड करती थी. अपने वीडियो में वह धर्म विशेष के देवी देवताओं को खूब गालियां भी देती थी. उसके कई बयान तो इतने भड़काऊ और आपत्तिजनक हैं कि उन्हें टीवी पर चलाया या किसी को सुनाया भी नहीं जा सकता. CAA और NRC के मुद्दे पर भी वह न सिर्फ काफी मुखर थी, बल्कि आरोप है कि आंदोलनों में बढ़ चढ़कर हिस्सा भी लेती थी.

चार दिन पहले 26 अगस्त को प्रयागराज पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अगले दिन जेल भेजा था. शुरुआती तफ्तीश में हीर के कारनामे जानकर पुलिस अफसर भी दंग रह गए. इसीलिये बाद में उसके खिलाफ देशद्रोह की धारा 153 B के साथ ही 295 A, 298, 505(1बी), 505 (2B) और 124 A की धाराएं भी बढ़ा दी गईं थीं. हीर के पाकिस्तान समेत विदेशी कनेक्शन तलाशने और उससे जुड़े तमाम रहस्यों से पर्दा उठाने के लिए ही प्रयागराज पुलिस ने कोर्ट से उसकी पांच दिनों की रिमांड मांगी थी. कोर्ट की मंजूरी पर हीर की पांच दिनों की कस्टडी रिमांड कल से शुरू हो गई है, जो तीन सितम्बर को दोपहर तक जारी रहेगी. रिमांड ख़त्म होने के बाद ही उसकी असलियत सामने आ सकेगी.

हीर खान पर देशद्रोह समेत छह अन्य धाराएं बढ़ाने के बाद पुलिस ने कोर्ट की अनुमति के बाद उसे कल से पांच दिनों की कस्टडी रिमांड में ले लिया है. कस्टडी रिमांड के दौरान मामले की तहकीकात कर रही प्रयागराज पुलिस के साथ ही इंटेलिजेंस की कई एजेंसियां और ATS भी पूछताछ कर रही हैं.

गिरफ्तारी के बाद की गई शुरुआती पूछताछ में पुलिस को यह पता चला था कि दसवीं फेल हीर उर्फ़ सना खान की पाकिस्तान और दुबई समेत कई मुस्लिम देशों के लोगों से इंटरनेट के माध्यम से बात होती थी. कस्टडी रिमांड में एजेंसियों का सबसे ज़्यादा फोकस इसी बात पर होगा कि पाकिस्तान से उसका किस तरह का कनेक्शन है. महज़ अट्ठाइस साल की हीर पिछले करीब दो सालों से देश का माहौल बिगाड़ने का काम महज़ सनकीपन में कर रही थी या फिर वह किसी बड़ी साजिश में मोहरे की तरह इस्तेमाल हो रही थी. हीर बेहद गरीब परिवार से है. परिवार में कमाने वाला कोई सदस्य नहीं है. ऐसे में यह भी पता किया जाना है कि उसे कहीं से फंडिंग तो नहीं हो रही थी.

दसवीं फेल होकर भी वह जिस तरह से अपना यूट्यूब चैनल चला रही थी, उसमें परदे के पीछे कोई और तो नहीं खेल रहा था ?. ज़्यादा पढ़ी लिखी न होने के बावजूद वह दुनिया के कई देशों और देश के कई हिस्सों के लोगों से धड़ल्ले से चैट कैसे करती थी ?. उसने अपने यूट्यूब चैनल का नाम 5 August Black Day कैसे रखा ?. यही वह दिन है जब पिछले साल कश्मीर से धारा 370 हटाई गई थी. टूटे फूटे मकान के एक कमरे में मां के साथ रहने वाली हीर के पास महंगा लैपटॉप और मोबाइल कहां से आया ?. क्या पाकिस्तान और दूसरे देशों से होने वाली चैट में साजिश के तहत उसका ब्रेनवाश किया जाता था ?. क्या वह नफरत फैलाने और देश का माहौल बिगाड़ने की किसी बड़ी साजिश में टूल्स की तरह इस्तेमाल हो रही थी ?

ये तमाम सवाल हैं, जिनका जवाब जांच एजेंसियों को पांच दिन की कस्टडी रिमांड में हीर से पूछताछ कर तलाशना है. पुलिस ने उसका लैपटॉप और मोबाइल फोन भी जब्त कर रखा है. इन दोनों से भी एजेंसियां कोई सुराग तलाशने की कोशिश में हैं. हीर की मां असमा द्वारा ABP गंगा को दिया गया बयान जांच एजेंसियों के लिए भी मददगार साबित हो सकता है.

ये भी पढ़ेंः

लखनऊः देवी-देवताओं पर अशोभनीय टिप्पणी करने वाली हीर खान गिरफ्तार लव जिहाद के मामलों पर सख्त हुए योगी, विश्व हिंदू परिषद चाहती है बने कड़ा कानून
और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

भूकंप के झटकों से टूटी नींद, लोगों ने कहा–ऐसा खौफनाक मंजर पहले नहीं देखा!
भूकंप के झटकों से टूटी नींद, लोगों ने कहा–ऐसा खौफनाक मंजर पहले नहीं देखा!
Maharashtra CMO: पाकिस्तान के नंबर से महाराष्ट्र के CM कार्यालय पर हमले की धमकी, जांच में जुटी पुलिस
पाकिस्तान के नंबर से महाराष्ट्र के CM कार्यालय पर हमले की धमकी, जांच में जुटी पुलिस
मिल गया 3000 साल पुराना सोने का शहर, खुल गए रेगिस्तान में दफन खजाने के राज
मिल गया 3000 साल पुराना सोने का शहर, खुल गए रेगिस्तान में दफन खजाने के राज
'वो बहुत पतली थी', 'आश्रम' में अदिति पोहानकर को इस वजह से कास्ट नहीं करना चाहते थे डायरेक्टर
'आश्रम' में अदिति पोहानकर को इस वजह से कास्ट नहीं करना चाहते थे डायरेक्टर
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

Delhi Vidhansabha सत्र का चौथा दिन आज, पेश होगी CAG की दूसरी रिपोर्ट | Rekha Gupta | Breaking News | ABP NEWSMahakumbh 2025: हर्षा की हॉरर फाइल्स! | Sansani | ABP News24 Ghante 24 Reporter: दिन की बड़ी खबरें | CM Yogi | Mahakumbh 2025 | Delhi Politics | Bihar | ABPMahakumbh 2025: आस्था का अमर अध्याय बना महाकुंभ, रहेगा हमेशा याद | ABP News

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
भूकंप के झटकों से टूटी नींद, लोगों ने कहा–ऐसा खौफनाक मंजर पहले नहीं देखा!
भूकंप के झटकों से टूटी नींद, लोगों ने कहा–ऐसा खौफनाक मंजर पहले नहीं देखा!
Maharashtra CMO: पाकिस्तान के नंबर से महाराष्ट्र के CM कार्यालय पर हमले की धमकी, जांच में जुटी पुलिस
पाकिस्तान के नंबर से महाराष्ट्र के CM कार्यालय पर हमले की धमकी, जांच में जुटी पुलिस
मिल गया 3000 साल पुराना सोने का शहर, खुल गए रेगिस्तान में दफन खजाने के राज
मिल गया 3000 साल पुराना सोने का शहर, खुल गए रेगिस्तान में दफन खजाने के राज
'वो बहुत पतली थी', 'आश्रम' में अदिति पोहानकर को इस वजह से कास्ट नहीं करना चाहते थे डायरेक्टर
'आश्रम' में अदिति पोहानकर को इस वजह से कास्ट नहीं करना चाहते थे डायरेक्टर
WPL 2025: RCB की लगातार तीसरी हार, गुजरात जायंट्स की जीत के बाद प्वॉइंट्स टेबल में बड़ा फेरबदल, जानें लेटेस्ट अपडेट
RCB की लगातार तीसरी हार, गुजरात जायंट्स की जीत के बाद प्वॉइंट्स टेबल में बड़ा फेरबदल, जानें लेटेस्ट अपडेट
Watch: 'नीतीश कुमार परिस्थितियों के मुख्यमंत्री', तेजस्वी यादव बोले- 'बीजेपी JDU को खा जाएगी'
'नीतीश कुमार परिस्थितियों के मुख्यमंत्री', तेजस्वी यादव बोले- 'बीजेपी JDU को खा जाएगी'
इडली खाने से भी हो सकता है कैंसर? जानें किसने किया ये दावा, जिसके बाद शुरू हो गई जांच ⁩
इडली खाने से भी हो सकता है कैंसर? जानें किसने किया ये दावा, जिसके बाद शुरू हो गई जांच
ड्राइविंग लाइसेंस कैसे होता है रिन्यू? ये है फीस से लेकर टेस्ट तक की जानकारी 
ड्राइविंग लाइसेंस कैसे होता है रिन्यू? ये है फीस से लेकर टेस्ट तक की जानकारी 
Embed widget