ABP Ganga Maha Adhiveshan Dehradun: उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने कहा कि पेयजल को अलग मंत्रालय बनाने के लिए मैं पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद कहता हूं. हमारा लक्ष्य है कि उत्तराखंड में 2023 तक घर को नल से जोड़ेंगे और लोगों को साफ पीने का पानी देंगे. 2023 तक हरुद्वार और ऋषिकेश में हर परिवार को सीवर लाइन से जुडेंगे. कोई भी परिवार ऐसा नहीं होगा जो सीवर लाइन से जुड़ा नहीं होगा. 


पुष्कर सिंह धामी जी को विधायक और संगठन दोनों का अनुभव है. संगठन में वो युवा मोर्चा से काम कर रहे हैं. इसका फायदा पूरी जनता औऱ पार्टी को मिलेगा. सीएम धामी के नेत्तृव में अगला चुनाव लड़ा जाएगा. इस चुनाव को लेकर प्रदेश के युवाओं में भारी उत्साह है. पार्टी की विचारधार को लेकर हम जनता के बीच जा रहे हैं. चुफाल ने दावा किया कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी की ही जीत होगी.


सीमांत गावों को लेकर बनी योजना- चुफाल
चुफाल ने आगे कहा कि अगर सीमा सुरक्षित है तो हम भी सुरक्षित है. सबसे पहले दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने सीमा से लगे गांवों को याद किया था. उन्होंने बॉर्डर के विकास की योजना तैयार की थी. उससे पहले किसी ने इस बारे में ध्यान नहीं दिया था. इसलिए सीमा से लगे गांवों से पलायन कम हुआ है.


ये भी पढ़ें:


ABP Ganga Maha Adhiveshan Dehradun LIVE: स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल बोले- गैरसैंण को राजधानी बनाने के मैं पक्ष में हूं


ABP Ganga Maha Adhiveshan: गैरसैंण को राजधानी घोषित करने की सबसे ज्यादा खुशी मुझे हुई- प्रेमचंद अग्रवाल