ABP Ganga Maha Adhiveshan: एबीपी गंगा के महाअधिवेशन में देवभूमि उत्तराखंड के दिग्गज जुटे और राज्य के विकास, सरकार की चुनौतियों और तैयारी की चर्चा हुई. एबीपी गंगा के इस सबसे बड़े मंच पर उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या भी शामिल हुई. कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने बीजेपी की तरफ से किए गए काम, राजनीति समेत तमाम मुद्दों पर खुलकर चर्चा की.    


उत्तराखंड को देवी की भूमि भी कहा जाए
एबीपी गंगा के महाअधिवेशन में उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि हम लोग उत्तराखंड को देवभूमि बोलते हैं. उन्होंने कहा कि मेरा सपना है कि उत्तराखंड को देवी की भूमि भी कहा जाए और ये लक्ष्य तभी पूरा होगा जब जब लैंगिक समानता देखने के मिलेगी. उन्होंने कहा कि आज के उत्तराखंड के परिदृश्य में हजार बालकों पर 960 बालिकाएं हैं. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जब हरियाणा से बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का अभियान चलाया था. उस अभियान के बाद में ये विषय सबसे संज्ञान में आया कि लैंगिक अनुपात को लेकर हम लापरवाह हो गए हैं और इस दिशा में काम किए जाने की जरूरत है. उत्तराखंड सरकार लगातार इस दिशा में प्रयासरत है.


कम हुई है कुपोषण की समस्या 
कुपोषण को लेकर मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पोषण अभियान चलाया है. उन्होंने कहा कि कुपोषण की समस्या ना हो इसके लिए लगातार आंगनबाड़ी केंद्रों से टीएचआर का वितरण करते हैं. टीएचआर में स्थानीय उत्पाद जो पोषण से युक्त हैं उसको देने का काम किया जाता है. सरकार के इन प्रयासों से कुपोषण की समस्या में कमी आई है. महिलाओं और बच्चों के स्वस्थ्य को ध्यान में रखते हुए योजनाएं भी संचालित की जा रही हैं. 


ह्यूमन ट्रैफिकिंग को लेकर सतर्क हैं
बच्चियों के बेचे जाने के सवाल पर मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि बेटी को लेकर लोगों में अवेयरनेस बढ़ाने का काम लगातार कर रहे हैं. आंगनबाड़ी में काम करने वाली महिलाएं भी इस बात का ध्यान रखती हैं और ह्यूमन ट्रैफिकिंग को लेकर हम लोग बहुत सतर्क हैं. कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने ये भी कहा कि कहा कि बीजेपी की सरकार ने कोरोना की रोकथाम के लिए बेहतर काम किया है. 



ये भी पढ़ें:


ABP Ganga Maha Adhiveshan Dehradun LIVE: स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल बोले- गैरसैंण को राजधानी बनाने के मैं पक्ष में हूं


ABP Ganga Maha Adhiveshan: गैरसैंण को राजधानी घोषित करने की सबसे ज्यादा खुशी मुझे हुई- प्रेमचंद अग्रवाल