ABP Ganga Maha Adhiveshan Dehradun LIVE: हरीश रावत बोले- साल 2024 में हमें राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना है
ABP Ganga Maha Adhiveshan Dehradun: एबीपी गंगा के इस सबसे बड़े मंच पर आज देवभूमि उत्तराखंड के दिग्गज जुटे हैं. इस दौरान उत्तराखंड के विकास और सरकार की चुनौतियों और तैयारी की चर्चा हो रही है.
LIVE
![ABP Ganga Maha Adhiveshan Dehradun LIVE: हरीश रावत बोले- साल 2024 में हमें राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना है ABP Ganga Maha Adhiveshan Dehradun LIVE: हरीश रावत बोले- साल 2024 में हमें राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना है](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
Background
ABP Ganga Maha Adhiveshan: उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड का आपका अपना पसंदीदा चैनल एबीपी गंगा लेकर आ रहा है महा अधिवेशन देहरादून. एबीपी गंगा के इस सबसे बड़े मंच पर आज देवभूमि उत्तराखंड के दिग्गज जुटेंगे. इसके साथ ही राजनीति के धुरंधर पर भी आज इस मंच पर होंगे.
महा अधिवेशन में हर मुद्दे पर बेबाक चर्चा होगी. चर्चा होगी उत्तराखंड के विकास और सरकार की चुनौतियों और तैयारी की. जनता से जुड़े हर सवाल इस मंच से पूछे जाएंगे. तो दोपहर 12 बजे से लगातार देखिये एबीपी गंगा का महा अधिवेशन.
एबीपी गंगा महा अधिवेशन में कौन-कौन होंगे शामिल?
प्रेमचंद्र अग्रवाल, स्पीकर- दोपहर 12 बजे
बिशन सिंह चुफाल, कैबिनेट मंत्री- दोपहर 12 बजे
प्रीतम सिंह, नेता प्रतिपक्ष- दोपहर साढ़े 12 बजे
धन सिंह रावत- कैबिनेट मंत्री- दोपहर 12.45 बजे
गणेश गोदियाल और मदन कौशिक- दोपहर 1 बजे
बृजेश सती, आशुतोष डिमरी और संजीव सेमवाल- दोपहर 1.30 बजे
अनुकृति गुंसाई, प्रियंका नेगी और श्रीकांत श्री- दोपहर 2 बजे
संगीता ढौंडियाल और प्रीतम भरतवाण- दोपहर ढाई बजे
काजी निजामुद्दीन, मुन्ना सिंह चौहान और दिनेश मोहनिया- दोपहर 3 बजे
प्रदीप टम्टा, सांसद- दोपहर साढ़े 3 बजे
रेखा आर्या, कैबिनेट मंत्री- दोपहर 4 बजे
स्वामी यतीश्वरानंद, कैबिनेट मंत्री- सवा 4 बजे
गणेण जोशी, कैबिनेट मंत्री- साढ़े 4 बजे
सुबोध उनियाल, कैबिनेट मंत्री- दोपहर 4.45 बजे
हरक सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री- शाम 5 बजे
शिल्पी अरोड़ा और नेहा जोशी- शाम 5.20 बजे
कर्नल अजय कोठियाल, आप नेता- शाम 6 बजे
हरीश रावत, पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तराखंड- शाम साढ़े 6 बजे
पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री, उत्तराखंड- शाम 7 बजे
कहां-कहां देख सकते हैं महा अधिवेशन?
टीवी के साथ लोकप्रिय वीडियो स्ट्रीमिंग वेबसाइट और एप Hotstar पर महा अधिवेशन की लाइव कवरेज देख सकते हैं. इसके साथ ही आप यूट्यूब पर भी एबीपी गंगा की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. आप अपने एंड्राएड या आईओएस स्मार्टफोन में ABP Live का एप इंस्टॉल करके लाइव टीवी के साथ-साथ महा अधिवेशन पर लिखी गई स्टोरी पढ़ सकते हैं.
सरकार नहीं साझीदार के रूप में काम करना है
पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उन्होंने अपने बायोडाटा में लिखा है कि उन्हें उत्तराखंडी के चेहरे पर मुस्कान लाना है. सरकार नहीं साझीदार के रूप में काम करना है. सिफारिश को लेकर उन्होंने कहा कि हम पारदर्शी तरीके से काम कर रहे हैं. जो भी नियुक्तियां की हैं वो पारदर्शी तरीके से की हैं. कोई नया आदेश नहीं है, ये पुराना आदेश है.
सभी का आशीर्वाद लेकर आगे बढ़ेंगे
वक्त बहुत कम है इस सवाल के जवाब में सीएम धामी ने कहा कि वक्त कभी कम नहीं होता है. हम क्ववीलिटी ऑफ टाइम देंगे. हमने 26 दिनों मे 50 से ज्यादा फैसले किए हैं. जिनका प्रभाव भी आने वाले समय में दिखाई देगा. उन्होंने कहा कि पार्टी ने जिम्मेदारी दी है, सभी को साथ लेकर, सभी का मार्गदर्शन लेकर काम हो रहा है. सभी का आशीर्वाद लेकर आगे बढ़ेंगे.
कम बोलने पर विश्वास करते हैं
एबीपी गंगा के महाअधिवेशन में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पीएम प्रधानमंत्री, गृहमंत्री अमित शाह और उत्तराखंड की जनता का आभार व्यक्त करते हैं कि उन्हें मुख्य सेवक के रूप में काम करने का मौका मिला. सीएम धामी ने कहा कि वो कम बोलने पर विश्वास करते हैं. बातें कम और काम ज्यादा होना चाहिए.
कांग्रेस लोकतांत्रिक पार्टी है- हरीश रावत
हरीश रावत ने कहा कि संसदीय प्रणाली में पार्टी महत्वपूर्ण है. प्रदेश अध्यक्ष में ही मेरा चेहरा समाहित कर लिया जाए और उसी के साथ हम चुनाव में जाएंगे. उन्होंने कहा कि जो कांग्रेस के हित में होगा उसी के साथ हरीश रावत खड़े मिलेगा. कांग्रेस में गुटबाजी के सवाल पर हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस लोकतांत्रिक पार्टी है. नए प्रदेश अध्यक्ष का पूरे प्रदेश ने स्वागत किया. हम बीजेपी की तरह नहीं है जहां आरएसएस फैसला लेता है. चार साल में इन्होंने तीन सीएम बदल दिए.
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)