ABP Ganga Maha Adhiveshan Dehradun LIVE: हरीश रावत बोले- साल 2024 में हमें राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना है
ABP Ganga Maha Adhiveshan Dehradun: एबीपी गंगा के इस सबसे बड़े मंच पर आज देवभूमि उत्तराखंड के दिग्गज जुटे हैं. इस दौरान उत्तराखंड के विकास और सरकार की चुनौतियों और तैयारी की चर्चा हो रही है.
पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उन्होंने अपने बायोडाटा में लिखा है कि उन्हें उत्तराखंडी के चेहरे पर मुस्कान लाना है. सरकार नहीं साझीदार के रूप में काम करना है. सिफारिश को लेकर उन्होंने कहा कि हम पारदर्शी तरीके से काम कर रहे हैं. जो भी नियुक्तियां की हैं वो पारदर्शी तरीके से की हैं. कोई नया आदेश नहीं है, ये पुराना आदेश है.
वक्त बहुत कम है इस सवाल के जवाब में सीएम धामी ने कहा कि वक्त कभी कम नहीं होता है. हम क्ववीलिटी ऑफ टाइम देंगे. हमने 26 दिनों मे 50 से ज्यादा फैसले किए हैं. जिनका प्रभाव भी आने वाले समय में दिखाई देगा. उन्होंने कहा कि पार्टी ने जिम्मेदारी दी है, सभी को साथ लेकर, सभी का मार्गदर्शन लेकर काम हो रहा है. सभी का आशीर्वाद लेकर आगे बढ़ेंगे.
एबीपी गंगा के महाअधिवेशन में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पीएम प्रधानमंत्री, गृहमंत्री अमित शाह और उत्तराखंड की जनता का आभार व्यक्त करते हैं कि उन्हें मुख्य सेवक के रूप में काम करने का मौका मिला. सीएम धामी ने कहा कि वो कम बोलने पर विश्वास करते हैं. बातें कम और काम ज्यादा होना चाहिए.
हरीश रावत ने कहा कि संसदीय प्रणाली में पार्टी महत्वपूर्ण है. प्रदेश अध्यक्ष में ही मेरा चेहरा समाहित कर लिया जाए और उसी के साथ हम चुनाव में जाएंगे. उन्होंने कहा कि जो कांग्रेस के हित में होगा उसी के साथ हरीश रावत खड़े मिलेगा. कांग्रेस में गुटबाजी के सवाल पर हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस लोकतांत्रिक पार्टी है. नए प्रदेश अध्यक्ष का पूरे प्रदेश ने स्वागत किया. हम बीजेपी की तरह नहीं है जहां आरएसएस फैसला लेता है. चार साल में इन्होंने तीन सीएम बदल दिए.
उत्तराखंड कांग्रेस में कलह की खबरों पर कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि जब आप मानवीय संबंधों को सुलझाने का प्रयास करते हैं तो थोड़ा वक्त लगता है. पंजाब में हमने जो फॉर्मूला इजाद किया वो असम, उत्तराखंड समेत सभी जगह काम कर रहा है. रावत ने कहा कि साल 2024 में हमें राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना है. अभी हमारा अंतिम लक्ष्य 2022 का चुनाव जीतना है. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी लोकतांत्रिक पार्टी नहीं है.
जब सुबोध उनियाल से पूछा गया कि, सीएम क्यों बदला गया, तो उन्होंने कहा कि, जब कभी भी राष्ट्रीय नेतृत्व को लगता है कि, कहीं कुछ सुधार की जरूरत है तो ऐसा किया जाता है. पार्टी का जो भी फैसला होता है, वह सभी लोग मानते हैं. उन्होंने कहा कि, भले ही सीएम का चेहरा बदला गया हो लेकिन हमारी सोच और नीति वही है. सुबोध उनियाल ने कहा कि, हमने क्या किया, क्या नहीं, ये जनता 2022 में बताएगी.
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि हम लोग उत्तराखंड को देवभूमि बोलते हैं. उन्होंने कहा कि मेरा सपना है कि उत्तराखंड को देवी की भूमि भी कहा जाए और ये लक्ष्य तभी पूरा होगा जब जब लैंगिक समानता देखने के मिलेगी. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जब हरियाणा से बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का अभियान चलाया था. उस अभियान के बाद में ये विषय सबसे संज्ञान में आया कि लैंगिक अनुपात को लेकर हम लापरवाह हो गए हैं और इस दिशा में काम किए जाने की जरूरत है. उत्तराखंड सरकार लगातार इस दिशा में प्रयासरत है.
बीजेपी नेता और उत्तराखंड सरकार में मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि कांग्रेस पूरी तरह से बेनकाब हो चुकी है. चार साल तक कांग्रेस पूरी तरह सोई रही. कांग्रेस के पास बोलने के अलावा कोई दूसरा काम नहीं है. उन्होंने दावा किया कि उत्तराखंड में कृषि आय में दूसरे राज्यों से ज्यादा वृद्धि हुई है.
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि पलायन रोकने के लिए सरकार काम कर रही है. लोगों की मदद करके सरकार उनको रोकने की दिशा में लगातार प्रयासरत है. उन्होंने कहा कि उद्योगों को लेकर भी सरकार काम कर रही है. इंडस्ट्री में यहां के लोगों को 70 प्रतिशत रोजगार मिले इस दिशा में भी काम कर रहे हैं.
उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि हमारे राज्य में काफी संभावनाएं हैं. MSME सेक्टर में लोगों की काफी मदद कर रहे हैं. देहरादून से मसूरी की दूरी जल्द 12 मिनट में पूरी होगी. हमने अपना नेतृत्व चुनने में कोई देर नहीं की.
प्रदीप टम्टा ने कहा कि उत्तराखंड और कांग्रेस की चुनौतियां एक हैं. ये बहुत ही संवेदनशील राज्य है. विकास भी एक बहुत बड़ा मुद्दा है. टम्टा ने कहा कि बीजेपी ने राज्य को राजनीतिक प्रयोगशाला बना दिया है. मुख्यमंत्रियों ने कार्यकाल पूरा नहीं किया और बीजेपी ने उन्हें वापस बुला लिया.
एबीपी गंगा के महाअधिवेशन में कांग्रेस नेता प्रदीप टम्टा ने कहा कि उत्तराखंड कांग्रेस में युवा और अनुभवी दोनों तरह के नेता हैं. गणेश गोदियाल और हरीश दोनों दोनों हमारा चेहरा हैं. उत्तराखंड की चुनौती कांग्रेस की चुनौती है.
नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने महंगाई को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा. सिंह ने कहा कि, हम पीएम की मन की बात 2014 से सुन रहे हैं, अब उत्तराखंड के लोगों की मन की बात सुने. नेता विपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि, हम सदन के अंदर और सदन के बाहर जनविरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष करेंगे.
गंगोत्री मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष संजीव सेमवाल ने भी इसका विरोध किया. उन्होंने कहा कि देवस्थानम बोर्ड बनाए जाने के बाद सनातम धर्म का पतन हो रहा है. बदरीनाथ मंदिर पहले जहां ब्रह्म मुहुर्त में खुलता था. वहीं अब मंदिर सात बजे खोला जा रहा है. सेमवाल ने आगे कहा कि हमसे इसको लेकर कोई वार्ता तक नहीं की गई.
चारधाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत के प्रवक्ता बृजेश सती ने देवस्थानम बोर्ड के मुद्दे पर बीजेपी को दोहरा चरित्र वाली पार्टी बताया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने तमिलनाडु में हुए विधानसभा चुनाव में अपने घोषणा पत्र में जिक्र किया था कि राज्य के अंदर सभी मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त किया जाएगा. जबकि उत्तराखंड में चार धाम के अलावा 47 मंदिरों को अधिकृत कर लिया गया. जिसके तहत देवस्थानम एक्ट बनाया गया. हम इसका शुरू से विरोध कर रहे हैं.
गणेश गोदियाल ने कहा कि बीजेपी ने ऊधम सिंह नगर में हुए घोटाले में आरोपी अधिकारियों का प्रमोशन कर दिया गया. बीजेपी जनता को गुमराह कर रही है. बीजेपी ने तीन सीएम इसलिए बदले क्योंकि उन पर कार्रवाई होनी थी. गोदियाल ने कहा कि बीजेपी ने कांग्रेस नेताओं के खिलाफ सीबीआई का गलत इस्तेमाल किया.
बीजेपी नेता मदन कौशिक ने कहा कि कोरोना काल के दौरान कांग्रेस ने लोगों को बरगलाने का काम किया. वैक्सीन को लेकर ये लोग भ्रम फैला रहे थे. इस पर पलटवार करते हुए गणेश गोदियाल ने कहा कि उत्तराखंड में कोरोना किट इसलिए नहीं बांटी गई क्योंकि उसमें त्रिवेंद्र सिंह रावत की फोटो लगी हुई थी और सीएम बदल गए थे.
गणेश गोदियाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि सारे भ्रष्टाचारी बीजेपी में चले गए हैं. बीजेपी ने चाढे चार साल में उत्तराखंड में मुख्यमंत्री बनाने के अलावा कोई काम नहीं किया है. तो वहीं पलटवार करते हुए मदन कौशिक ने कहा कि बीजेपी को 300 से ज्यादा सीटें काम की वजह से ही मिली हैं.
उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि अगर कांग्रेस सरकार में भ्रष्टाचार था तो बीजेपी ने सत्ता में आने के बाद कितने लोगों पर कार्रवाई की. तो वहीं बीजेपी नेता मदन कौशिक ने जवाब देते हुए कहा कि 45 अधिकारियों और कर्मचारियों को जेल भेजने का काम किया गया.
नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी का कोई वजूद नहीं है. 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस जरूर जीतेगी. 2022 में जीतने के लिए संगठन में बदलाव की जरूरत है.
उत्तराखंड विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि सरकार ने जनता से किया गया एक भी वादा पूरा नहीं किया है. बीजेपी सरकार ने किसानों की अनदेखी की, किसान आज संघर्ष कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारी संख्या भले ही 10 है, लेकिन हमारे तरकश में बहुत तीर हैं.
बिशन सिंह चुफाल ने कहा कि 2022 का चुनाव पिछले चुनाव से अलग होगा. पार्टी के नारे के साथ हम चल रहे हैं. अलग से जल मंत्रालय बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार. हम स्वरोजगार के लिए लोगों का जागरूक कर रहे हैं.
एबीपी गंगा के महा अधिवेशन में कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने कहा कि 2023 तक राज्य के हर घर में जल पहुंचाने का लक्ष्य है. 2022 में बीजेपी की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि राज्य में युवा मुख्यमंत्री को लेकर युवाओं में बहुत उत्साह है. सबका साथ, सबका विकास हमारी पार्टी की विचारधारा है.
प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि पहले जब उत्तराखंड नहीं बना था तो अधिकारियों के ट्रांसफर को लेकर कहा जाता था कि इन्हें पहाड़ पर भेज दो. उन्होंने कहा कि गैरसैंण को राजधानी बनाने के मैं पक्ष में हूं.
प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि उत्तराखंड में विधानसभा सत्र को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. उन्होंने कहा कि 23 अगस्त से विधानसभा का सत्र देहरादून में चलेगा. उम्मीद है कि सत्र में जनता की भलाई के लिए कई काम किये जाएंगे. उन्होंने आगे कहा कि जब से मैं विधानसभा अध्यक्ष बना हूं तब से शायद ही ऐसा कोई सत्र हो जिसमें बहुत ज्यादा हंगामा हुआ हो. मैं भाग्यशाली हूं कि हमारे यहां विधानसभा सत्र अच्छे तरीके से चले हैं.
उत्तराखंड विधानसभा के स्पीकर प्रेमचंद्र अग्रवाल ने कहा कि 23 अगस्त से विधानसभा का सत्र है. मैं खुशकिस्मत हूं कि उत्तराखंड में विधानसभा का सत्र बहुत अच्छे तरीके से चलता है. सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही सहयोग करते हैं. उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्दांजलि देता हूं. उनका प्रेम था कि उन्होंने उत्तराखंड राज्य बनाया.
टीवी के साथ लोकप्रिय वीडियो स्ट्रीमिंग वेबसाइट और एप Hotstar पर महा अधिवेशन की लाइव कवरेज देख सकते हैं. इसके साथ ही आप यूट्यूब पर भी एबीपी गंगा की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. आप अपने एंड्राएड या आईओएस स्मार्टफोन में ABP Live का एप इंस्टॉल करके लाइव टीवी के साथ-साथ महा अधिवेशन पर लिखी गई स्टोरी पढ़ सकते हैं.
बैकग्राउंड
ABP Ganga Maha Adhiveshan: उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड का आपका अपना पसंदीदा चैनल एबीपी गंगा लेकर आ रहा है महा अधिवेशन देहरादून. एबीपी गंगा के इस सबसे बड़े मंच पर आज देवभूमि उत्तराखंड के दिग्गज जुटेंगे. इसके साथ ही राजनीति के धुरंधर पर भी आज इस मंच पर होंगे.
महा अधिवेशन में हर मुद्दे पर बेबाक चर्चा होगी. चर्चा होगी उत्तराखंड के विकास और सरकार की चुनौतियों और तैयारी की. जनता से जुड़े हर सवाल इस मंच से पूछे जाएंगे. तो दोपहर 12 बजे से लगातार देखिये एबीपी गंगा का महा अधिवेशन.
एबीपी गंगा महा अधिवेशन में कौन-कौन होंगे शामिल?
प्रेमचंद्र अग्रवाल, स्पीकर- दोपहर 12 बजे
बिशन सिंह चुफाल, कैबिनेट मंत्री- दोपहर 12 बजे
प्रीतम सिंह, नेता प्रतिपक्ष- दोपहर साढ़े 12 बजे
धन सिंह रावत- कैबिनेट मंत्री- दोपहर 12.45 बजे
गणेश गोदियाल और मदन कौशिक- दोपहर 1 बजे
बृजेश सती, आशुतोष डिमरी और संजीव सेमवाल- दोपहर 1.30 बजे
अनुकृति गुंसाई, प्रियंका नेगी और श्रीकांत श्री- दोपहर 2 बजे
संगीता ढौंडियाल और प्रीतम भरतवाण- दोपहर ढाई बजे
काजी निजामुद्दीन, मुन्ना सिंह चौहान और दिनेश मोहनिया- दोपहर 3 बजे
प्रदीप टम्टा, सांसद- दोपहर साढ़े 3 बजे
रेखा आर्या, कैबिनेट मंत्री- दोपहर 4 बजे
स्वामी यतीश्वरानंद, कैबिनेट मंत्री- सवा 4 बजे
गणेण जोशी, कैबिनेट मंत्री- साढ़े 4 बजे
सुबोध उनियाल, कैबिनेट मंत्री- दोपहर 4.45 बजे
हरक सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री- शाम 5 बजे
शिल्पी अरोड़ा और नेहा जोशी- शाम 5.20 बजे
कर्नल अजय कोठियाल, आप नेता- शाम 6 बजे
हरीश रावत, पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तराखंड- शाम साढ़े 6 बजे
पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री, उत्तराखंड- शाम 7 बजे
कहां-कहां देख सकते हैं महा अधिवेशन?
टीवी के साथ लोकप्रिय वीडियो स्ट्रीमिंग वेबसाइट और एप Hotstar पर महा अधिवेशन की लाइव कवरेज देख सकते हैं. इसके साथ ही आप यूट्यूब पर भी एबीपी गंगा की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. आप अपने एंड्राएड या आईओएस स्मार्टफोन में ABP Live का एप इंस्टॉल करके लाइव टीवी के साथ-साथ महा अधिवेशन पर लिखी गई स्टोरी पढ़ सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -