ABP Ganga Dehradun Maha Adhiveshan: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से पहले एबीपी गंगा के महा अधिवेशन में आम आदमी पार्टी के सीएम प्रत्याशी कर्नल अजय कोठियाल ने अपनी पार्टी की तैयारियों की चर्चा की. इस दौरान विधानसभा चुनाव से जुड़े सवालों का उन्होंने बेबाकी से जवाब दिया.
अजय कोठियाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने जमीन पर काम किया है. हम बारी बारी से जनता के लिए घोषणाएं कर रहे हैं और उन्हें समझा रहे हैं. कांग्रेस और बीजेपी में सबसे बड़ी चुनौती कौन है? इस सवाल पर कोठियाल ने कहा कि ये तो तय है कि बीजेपी नहीं आ रही है. कांग्रेस के लोग तो हरीश रावत को ही चैलेंज कर रहे हैं. लेकिन जो पार्टी सत्ता में होती है वो चुनौती होती है.
अजय कोठियाल ने किए ये दावे
कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि जनता ने 10-10 साल तक बीजेपी और कांग्रेस को देख लिया है. अब जनता को दिख रहा है कि पहाड़ में शिक्षा और स्वास्थ्य फेल हो गया है. उन्हें यह भी दिख रहा है कि दिल्ली से अरविंद केजरीवाल कर्नल अजय कोठियाल को सपोर्ट करने के लिए खुद आए हुए हैं. रोजगार के लिए सारे साधन यहां हैं.
अजय कोठियाल ने कहा कि हमारा वादा है कि हर परिवार से एक व्यक्ति को नौकरी दी जाएगी. जब तक नौकरी नहीं मिलेगी तब तक उन्हें भत्ता दिया जाएगा. 80 फीसदी से ज्यादा रोजगार उत्तराखंड के लोगों को दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि हम एक पोर्टल बनाएंगे जिसमें लोग अपनी योग्यता की जानकारी देंगे और उसके आधार पर उन्हें रोजगार दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें-
UP Election 2022: पीएम मोदी के लाल टोपी वाले बयान पर अखिलेश यादव का बड़ा पलटवार, जानें- क्या कहा