UP News: 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok sabha Elections) में अभी दो साल का वक्त है लेकिन छोटी-बड़ी सभी पार्टियों ने अपने-अपने स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है. लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) का विशेष महत्व है और इसकी वजह है सीटों की संख्या. सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने जहां यह दावा किया है कि आम चुनाव में बीजेपी यहां की सभी 80 सीटों पर जीत हासिल करेगी वहीं पार्टी नेता और कार्यकर्ता अभी से तैयारी में जुट गए हैं. इस बीच बदायूं (Badaun) से सांसद संघमित्रा मौर्य (Sanghmitra Maurya) ने ABP Ganga Maha Panchayat में बीजेपी की उपलब्धियों और चुनाव की तैयारियों पर बात की.
पीएम मोदी ने कोरोना काल में 80 करोड़ की सड़क दी - संघमित्रा
संघमित्रा मौर्य से जब यह पूछा गया कि 2024 चुनाव में बदायूं सांसद की उपलब्धियां कितनी काम आएंगी? तो उन्होंने कोरोना काल के दौरान आई दिक्कतों और उस दौरान किए गए काम का जिक्र किया. संघमित्रा ने कहा, '2019 में मैं सांसद बनी. यह सभी के लिए सौभाग्य भी है कि जहां कोरोना जैसी महामारी आई और पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने उसपर विजय प्राप्त किया. उसी में से बदायूं भी एक है. मैं पीएम का इसलिए धन्यवाद देना चाहूंगी जहां कोरोना महामारी पूरे देश पर हावी थी और एक सांसद होने के नाते मैंने पीएम मोदी को पत्र भेजा था, उस महामारी में उन्होंने पूरे देश के साथ बदायूं की रक्षा की और 80 करोड़ की सड़क देने का काम किया'
अपनी उपलब्धियों पर कही यह बात
संघमित्रा ने कहा, ' जब मैं सांसद चुनकर आई, यह दुर्भाग्य है कि उस वक्त देश में कोरोना आ गया है.जो भी काम करने का सोच रखा था उसमें कोरोना के कारण बाधा आई और अभी दो साल है और प्रयासरत रहूंगी. जैसे कि अपने क्षेत्र की समस्या उच्च नेतृत्व और सदन के सामने लेकर आती हूं उसे धरातल पर लाने का प्रयास रहता है और रहेगा. बदायूं में मेडिकल कॉलेज है, वहां अच्छी सुविधा हो इसका प्रयास है. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक दौरे पर आएंगे और उनके आने पर और सुविधा अच्छी होगी. बिल्सी विधानसभा में बस अड्डे की मांग की थी, वहां के लोगों को दिक्कत होती है, हमने सीएम को जानकारी दी थी. जल्द ही वहां पर बस अड्डा मिल जाएगा.'
बदायूं की सांसद के साथ बेटी बनने का काम किया - संघमित्रा
संघमित्रा ने दावा किया है कि उन्होंने न केवल सांसद बल्कि बदायूं की बेटी बनने की भी कोशिश की. उन्होंने कहा, ' निश्चित तौर पर कोरोना के कारण कई कामों में बाधा तो आई लेकिन मैंने एक सांसद के साथ ही बेटी बनने का भी काम किया और एक बेटी होने के नाते यकीन से कह सकती हूं कि पीएम मोदी जिस तरह किसान परिवार की बात करते हैं, बदायू उसका हिस्सा है और बदायू उस किसान परिवार का आगे भी हिस्सा बना रहेगा.'
ये भी पढ़ें -