(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
राम मंदिर के भव्य भूमि पूजन की तैयारी, एबीपी गंगा पर देखें पूरी कवरेज 'सकल काज राम राज'
एबीपी गंगा की टीम ने राम मंदिर के भूमि पूजन को लेकर मेगा कवरेज प्लान तैयार किया है. सरयू नदी का किनारे से लेकर राम की पैड़ी तक. हनुमानगढ़ी की हलचल से लेकर राम जन्म भूमि परिसर तक. भूमि पूजन से लेकर मंदिर निर्माण तक. हर खबर पर हमारी बारीक नजर रहेगी.
अयोध्या में पांच अगस्त को होने वाले राम मंदिर के भूमि पूजन पर पूरे देश की नजर है. कोरोना काल में घर बैठे भूमि पूजन की एक-एक तस्वीर और बारीकी से हर खबर का विश्लेषण आप अपने चैनल एबीपी गंगा पर देख सकते हैं. भूमि पूजन के पूरे आयोजन को कवर करने के लिए स्टूडियो से लेकर ग्राउंड तक हमारी टीम हर वक्त मौके पर मौजूद है. हमारा वादा है कि हमारे रिपोर्टर ताजा वीडियो, तस्वीरें और पल-पल की अपडेट लगातार आप तक पहुंचाते रहेंगे.
एबीपी गंगा की टीम ने राम मंदिर के भूमि पूजन को लेकर मेगा कवरेज प्लान भी तैयार किया है. सरयू नदी का किनारे से लेकर राम की पैड़ी तक. हनुमानगढ़ी की हलचल से लेकर राम जन्म भूमि परिसर तक. भूमि पूजन से लेकर मंदिर निर्माण तक. हर खबर पर हमारी बारीक नजर रहेगी. सिर्फ नजर ही नहीं खबरों के अंदर की खबर भी हम आप तक पहुंचाएंगे. हमारी मेगा कवरेज 'सकल काज रामराज' आप देख सकते हैं आपके अपने चैनल एबीपी गंगा पर.
सरयू नदी के किनारे से...राम की पैड़ी तक...हनुमानगढ़ी की हलचल से...राम जन्मभूमि के हाल तक....भूमि पूजन से मंदिर निर्माण तक...#Ayodhya की हर खबर पर रहेगी हमारी पहली नजर...सकल काज रामराज...सिर्फ #ABPGanga पर pic.twitter.com/c4ytQv9RuC
— ABP Ganga (@AbpGanga) August 1, 2020
एबीपी गंगा की स्पेशल कवरेज आप सुबह 7 बजे गंगा सवेरा बुलेटिन में सरयू सुप्रभात के नाम से खास कवरेज अयोध्या में सरयू घाट से लाइव देख सकते हैं. इतना ही नहीं एबीपी गंगा हर रोज सुबह 11 बजे और शाम 6:30 बजे 'सकल काज रामराज' के नाम से अयोध्या से लाइव बुलेटिन भी चला रहा है. इन खबरों के अलावा आप एक नजर में भी अयोध्या की हलचल की ताजा खबरें सुपर फास्ट स्पीड में देख सकते हैं. फास्ट खबरें हर बुलेटिन में चल रही हैं.
अयोध्या में भूमि पूजन की मेगा कवरेज करते हुए एबीपी गंगा 'सत्ते पर सत्ता' के नाम से खास प्रोग्राम आपके लिए लेकर आ रहा है. इस खास प्रोग्राम में आप सात स्पेशल स्टोरीज वीकेंड पर शनिवार और रविवार देख सकेंगे. इस बार हम आपके लिए अयोध्या से जुड़ीं सात दिलचस्प कहानियां कर रहे हैं. ये सात कहानियां न तो पहले आपने कहीं सुनी होंगी और न ही देखी होंगी.
इसके साथ ही आप अपने एबीपी गंगा चैनल पर अयोध्या के प्रमुख स्थलों को लेकर एक विस्तृत रिपोर्ट 6:30 के बुलेटिन देख सकते हैं. इस खास शो में हनुमानगढ़ी से जुड़ा इतिहास, किंवदंतियां और रामलला से पहले के हनुमानगढ़ी का महत्व अधिक क्यों है, इस बारे में बारीकी से जान सकते हैं. ये एक पूरी सीरीज यात्रा होगी जिसकी शुरुआत हनुमानगढ़ी से होती हुई दसरे धार्मिक स्थलों तक जाएगी. इतना ही नहीं, अयोध्या के तमाम रंग, जीवन शैली, कोरोना के दौर में भी भक्ति के रंग, रक्षा बंधन, दीपोत्सव, भगवान के विराजने की तैयारी जैसे तमाम आयोजनों को कवर करने करने के लिए हमारी टीम दिन-रात मेहनत कर रही है. तो अयोध्या से जुड़ी हर खबर पर अपडेट रहने के लिए देखते रहें एबीपी गंगा...खबर आपकी, जुबां आपकी.
यह भी पढ़ें: