लखनऊ, एबीपी गंगा। यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने योगी सरकार के तीन साल पूरे होने पर कहा कि हमारी सरकार ने सभी क्षेत्रों मे काम किया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने किसानों के बकाये का भुगतान किया।उन्होंने कहा कि गेंहू, गन्ना का रिकॉर्ड उत्पादन हुआ है। शर्मा ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र सरकार ने कई बड़े बदलाव किये। महीनों चलने वाली परीक्षा कम वक्त में नकल विहिन संपन्न हुई।


डिप्टी सीएम ने कहा कि राज्य में ढाई लाख करोड़ का निवेश हुआ है। दो लाख से ज्यादा लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार दिया। युवाओं के लिये कई कार्यक्रम चलाये। सरकार के काम गिनाते हुये शर्मा ने कहा कि स्वच्छता के लिये हमने शौचालयों का निर्माण किया..जिसमे हम नंबर वन हैं। डिप्टी सीएम ने कहा कि यूपी में दो दर्जन से ज्यादा मेडिकल कॉलेज का निर्माण हो रहा है। महिला सुरक्षा पर उनका कहना था कि देर रात किसी महिला को कोई दिक्कत है तो डायल 112 सेवा उसे गंतव्य तक छोड़कर आती है।