ABP Ganga Pravaah: श्रीकांत शर्मा बोले- बिजली का बिल भरने वालों की बढ़ी संख्या, अब कोई भी गांव अंधेरे में नहींं
ABP Ganga Pravaah: उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड का आपका अपना हिंदी न्यूज चैनल एबीपी गंगा आपके लिए लेकर आया है खास कार्यक्रम प्रवाह। यूपी की राजधानी लखनऊ में होने वाले इस कार्यक्रम में प्रदेश के भविष्य की चर्चा हो रही है।
ABP News Bureau
Last Updated:
16 Mar 2020 03:59 PM
श्रीकांत शर्मा ने एबीपी गंगा प्रवाह में कहा कि अब बिजली का बिल जमा करने वालों की संख्या बढ़ रही है। पिछली सरकारों में 80 हजार करोड़ का घाटा हुआ।
श्रीकांत शर्मा ने कहा कि मैं ट्वीटर पर भी लोगों की शिकायतें सुनता हूं। मेरे प्रदेश का कोई भी गांव अब अंधेरे में नहीं रहता है। हमने भ्रष्टाचार को ऊपर से खत्म कर दिया है। आने वाले वक्त में भ्रष्टाचार पूर्ण रूप से खत्म हो जाएगा। हमारी सरकार में 7 दिनों के भीतर बिजली कनेक्शन मिल रहा है। धीरे-धीरे बदलाव हो रहा है और बदलाव के बाद ही उजाला है।
यूपी के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने एबीपी गंगा के खास कार्यक्रम प्रवाह में कहा कि हम जीरो टॉलरेंस पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आरोप लगाना आसान है, लेकिन उन्हें सिद्ध करना मुश्किल। उन्होंने कहा कि पहले बिजली कनेक्शन लेने में मुश्किल होती थी। अब सरकार के काम में एग्रेशन दिखाई दे रहा है।
सतीश द्विवेदी ने कहा कि हम कमियों को छिपाते नहीं हैं, उनपर काम करते हैं। हमारी सरकार में हर स्कूल में शिक्षक मिलेंगे। उन्होंने कहा कि नए सत्र में वक्त पर किताबें और ड्रेस उपलब्ध कराएंगे।
सतीश द्विवेदी बोले- हमारी सरकार अच्छी शिक्षा के लिए लगातार प्रयास कर रही है। हर स्कूल में बच्चे फुल ड्रेस में दिख रहे हैं। पहली बार किसी सरकार ने बच्चों को स्वेटर दिए। स्कूलों में पानी और खाने की व्यवस्था है।
बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने एबीपी गंगा प्रवाह के मंच पर कहा कि आज एक भी स्कूल शिक्षक विहीन नहीं है। 15000 स्कूलों को हमने अंग्रेजी माध्यम बनाया। उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र को आगे बढ़ाने का काम किया है।
राजकुमार जय प्रताप सिंह बोले- आबादी बढ़ी है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है। पॉजिटिव केस में एक-एक घर में जाकर जांच की है। उन्होंने कहा कि हर किसी को मास्क लगाने की जरूरत नहीं है।
यूपी के स्वास्थ्य मंत्री बोले- कोरोना के मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में रखा जा रहा है। इटली से एक परिवार भारत लौटा था। जांच में सबसे पहले आगरा में कोरोना वायरल के मरीज की पुष्टि हुई। इस परिवार के 6 लोग कोरोना से संक्रमित थे।
कोरोना वायरल पर बोले यूपी के स्वास्थ्य मंत्री राजकुमार जय प्रताप सिंह 27 जनवरी से ही यूपी की सीमाओं पर हम नजर बनाए हुए हैं। अबतक करीब 14 लाख लोगों की स्क्रीनिंग हो चुकी है। सबसे पहले आगरा में कोरोना मरीज की पुष्टि हुई।
कांग्रेस प्रवक्ता रोहन गुप्ता बोले कि बीजेपी जोड़तोड़ की राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार कालाबाजारी रोकने के लिए कदम उठाए। रोहन बोले कि पिछले 6 सालों में अर्थव्यवस्था को बेहद नुकसान पहुंचा है।
संबित पात्रा बोले कि कोरोना को लेकर अफवाह न फैलाएं। कोरोना पर भारत सरकार अलर्ट पर है। कुल 70 जगहों पर देश में स्क्रीनिंग चल रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना पर राजनीति होना ठीक नहीं है।
संबित पात्रा ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए। कोरोना से निपटने के लिए पीएम योगी ग्लोबल लीडर बनकर उभरे। आज हर एयरपोर्ट और पोर्ट पर स्क्रीनिंग हो रही है।
एबीपी गंगा प्रवाह के मंच पर पहुंचे बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा। कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए पात्रा बोले कि देश कांग्रेस से बच जाए।
अखिलेश बोले- मेरा कोई आइलैंड नहीं है, मुझे सिर्फ लखनऊ या सैफई ही पसंद है। मुझे दिल्ली भी नही पसंद, वहां का पानी अच्छा नहीं लगता है।
अखिलेश ने कहा कि जिस मेट्रो में कोरिया के प्रधानमंत्री बैठकर आए वो समाजवादी सरकार ने बनाए। अमूल का प्लांट कानपुर देहात में लगवाया।
तीन सैनिक स्कूल समाजवादी सरकार में बने।
रायबरेली, गोरखपुर में बन रहे aiims की जमीन समाजवादी पार्टी की सरकार ने दी। हम काम करते रहे और बीजेपी वाले श्मशान और कब्रिस्तान करते रहे। हम फिर काम पर चुनाव लड़ने जा रहे है,जनता समझ चुकी है।
तीन सैनिक स्कूल समाजवादी सरकार में बने।
रायबरेली, गोरखपुर में बन रहे aiims की जमीन समाजवादी पार्टी की सरकार ने दी। हम काम करते रहे और बीजेपी वाले श्मशान और कब्रिस्तान करते रहे। हम फिर काम पर चुनाव लड़ने जा रहे है,जनता समझ चुकी है।
अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी वसूली पोस्टरों का विरोध करती है। उन्होंने आरोप लगाया कि आजम खान पर बदले की कार्रवाई की गई है। अखिलेश बोले कि हम काम करते हैं और बीजेपी श्मशान और कब्रिस्तान करती है।
प्रवाह में बोले अखिलेश यादव, राज्य में कितनी स्मार्ट सिटीज़ हैं, इसके बारे में बताएं सीएम योगी। सड़कों पर कूड़ा पड़ा हुआ है, हर शहर-गांव में सांड घूम रहे हैं। शौचालय बनाए गए हैं, लेकिन कब उनकी दीवार गिर जाए, पता ही नहीं। शौचालयों में पानी भी नहीं है। उन्होंने पूछा कि योगी सरकार बताए कि गंगा कितनी साफ हुई है।
ABP गंगा के प्रवाह कार्यक्रम में बोले अखिलेश यादव-
5 साल में समाजवादी सरकार ने पुलिस में बहुत भर्तियां की थी।आज आधे प्रदेश में ओलावृष्टि से किसान बर्बाद हो गया । जो आवारा जानवर घूम रहे हैं, उससे ना केवल किसान परेशान हैं बल्कि सड़क पर लोगों की जान चली गयी। आप तो उनकी आय दुगनी करना चाहते थे लेकिन उनकी आय आधी कैसे रह गयी।
5 साल में समाजवादी सरकार ने पुलिस में बहुत भर्तियां की थी।आज आधे प्रदेश में ओलावृष्टि से किसान बर्बाद हो गया । जो आवारा जानवर घूम रहे हैं, उससे ना केवल किसान परेशान हैं बल्कि सड़क पर लोगों की जान चली गयी। आप तो उनकी आय दुगनी करना चाहते थे लेकिन उनकी आय आधी कैसे रह गयी।
Abp गंगा के कार्यक्रम प्रवाह में बोले अखिलेश यादव, बीजेपी अगर झूठ बोलकर सत्ता पा सकती है, तो हमने तो काम किया है, तो हमारी 351 सीट क्यों नहीं आएंगी।
एबीपी गंगा प्रवाह में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि मेरा घर परमानेंट हैं, योगी जी का परमानेंट नहीं है। सपा सरकार में जितनी मेट्रो बनी, उतनी ही चल रही हैं। भाजपा को पुराने संकल्प पत्र को देखना चाहिए।
दिनेश शर्मा ने कहा कि आज 24 से ज्यादा मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं। डायल 112 दबाने पर महिलाओं को सुरक्षा मिल रही है। यूपी के हर क्षेत्र में विकास हुआ है।
दिनेश शर्मालखनऊ यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर रहे। दो बार लखनऊ के मेयर रह चुके हैं। योगी की सरकार बनी तो दिनेश शर्मा उपमुख्यमंत्री बने। डिप्टी सीएम बनने के बाद आए चर्चा में
दिनेश शर्मा। अटल बिहारी वाजपेयी के काफी करीबी रहे हैं।
दिनेश शर्मा। अटल बिहारी वाजपेयी के काफी करीबी रहे हैं।
एबीपी गंगा प्रवाह में बोले डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा- यूपी में ढाई लाख करोड़ का निवेश हुआ। परीक्षा व्यवस्था दुरुस्त हुई है। यूपी सरकार ने महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया।
गौरव सुप्रीम कोर्ट के मशहूर वकील हैं साथ ही यूपी के अपर महाधिवक्ता भी रह चुके हैं। गौरव टीवी डिबेट्स में भाजपा का पक्ष रखने करने के लिए जाने जाते हैं।
यूपी शिक्षा के मामले में निचले पायदान पर है। देश में सबसे ज्यादा अपराध यूपी में
देश में सबसे ज्यादा अपराध यूपी में: राजीव त्यागी
कांग्रेस नेता राजीव त्यागी बोले कि हम संविधान को मानते हैं। उन्होंने कहा कि देश में सबसे ज्यादा अपराध यूपी में है। यूपी में किसान, महिलाओं और बेरोजगारों की हालत दयनीय।
वसूली पोस्टर को लेकर बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने कहा कि योगी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश को आगे बढ़ाया। ऑर्डिनेंस लाकर सरकार वसूली करेगी.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का अखिलेश यादव पर हमला, बोले- वो 351 सीटों का सपना देखते रहें, लेकिन वो 51 सीटें भी नहीं ला पाएंगे। मौर्य ने दावा किया कि वो 2022 में 300 सीटों की संख्या को पार करेंगे।
केशव प्रसाद मौर्य बोले कि श्री रामलला के 500 साल पुराने विवाद का समाधान हो गया। अब विरोधियों को मिर्ची लगती है। राम मन्दिर का निर्माण हमारे लिए आस्था का विषय रहा है, राजनीति का नहीं।
ABPGanga Pravaah में बोले केशव प्रसाद मौर्य, पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा हिन्दुतान में नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि यूपी की सूरत बदल रही है। हम गंगा एक्सप्रेसवे बना रहे हैं। हम पूर्वांचल एक्सप्रेसवे बना रहे हैं। हम 46 स्टेट हाइवे बना रहे हैं।
2017 हम समाजवादी पार्टी के कुशासन के चलते जीते।
2017 हम समाजवादी पार्टी के कुशासन के चलते जीते।
केशव प्रसाद मौर्या RSS में 18 साल तक प्रचारक रहे , श्रीराम जन्म भूमि आन्दोलन किया और जेल भी गये। साल 2014 में केशव मौर्या फूलपुर से बीजेपी के सांसद बनें। यूपी चुनाव से पहले बीजेपी ने प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी। पार्टी ने यूपी चुनाव में प्रचंड बहुमत पाया और उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
ABP गंगा के प्रवाह कार्यक्रम में बोले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य- उत्तर प्रदेश में सब सुरक्षित हैं, लेकिन कोई उपद्रव करेगा तो पुलिस उनका नाम उजागर करेगी। हमारी विचारधारा भी है और सरकार भी है। सबका साथ सबका विकास का हमारा नारा है। विपक्ष के लोग बिना सिर पैर की बात करते हैं।
ABPGangaPravaah के मंच पर अब यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मौजूद हैं। उन्होंने अपनी सरकार के तीन साल के कार्यकाल को लेकर कहा कि हम 100 में से 110 नंबर खुद को देंगे।
ABPGanga Pravaah में सीएम योगी ने सपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि 2017 में एक भी सिटी में मेट्रो नहीं थी। आज चार सिटी में मेट्रो चल रही है। एक्सप्रेस-वे के अधूरे कार्य को हमने पूरा किया। हम लोग सेवा के लिए आए हैं।
बेरोजगारी और आर्थिक मंदी पर सीएम योगी बोले, हमने अपने स्तर पर बहुत प्रयास किये। हमने 3 साल में 3 लाख युवाओं को नौकरी दी है। एक लाख से अधिक नौकरी सिर्फ पुलिस में दी है। प्रदेश ने स्किल डेवलपमेंट से लोगों को रोजगार देने का काम किया। एक डिफेंस एक्सपो से 5 लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा। अलीगढ़ और झांसी में जमीन आवंटित कर दी गई है। 50 हजार करोड़ के जो प्रस्ताव आए है वो जल्द धरातल पर आएंगी। दुनिया की सभी बड़ी कंपनियां यूपी को सबसे सुरक्षित मान रही है।
ABPGanga Pravaah में सीएम योगी आदित्यनाथ ने दावा किया कि वो अगले चुनाव ने 350 सीटें लाएंगे। सपा को निशाने पर लेते हुए बोले कि समाजवाद के नए ब्रांड लोगों को अब पसंद नहीं। ये परिवारवाद वाला समाजवाद है, जो जनता समझ गई है।
योगी ने कहा कि जब बसपा का हाथी उनको नहीं बचा पा रहा, तो अब कोई नहीं बचा पाएगा। अब वंशवाद और परिवारवाद की राजनीति नहीं चलेगी।
योगी ने कहा कि जब बसपा का हाथी उनको नहीं बचा पा रहा, तो अब कोई नहीं बचा पाएगा। अब वंशवाद और परिवारवाद की राजनीति नहीं चलेगी।
ABPGanga Pravaah में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना वायरल के चलते राम नवमी के मेले को लेकर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
सीएम योगी ने बताया कि कोरोना के चलते 22 मार्च तक सभी शिक्षण संस्थान को बंद रखने को कहा गया है। Mass gathering यानी भीड़ को इकट्ठा होने पर रोक लगाई गई है।
नेपाल के सटे जिलों में विशेष सतर्कता बरती जा रही।हम 8 हजार से अधिक डॉक्टरों को ट्रेनिंग दे चुके हैं। ग्राम पंचायत से लेकर हर जगह पर पोस्टर लगाकर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
नेपाल के सटे जिलों में विशेष सतर्कता बरती जा रही।हम 8 हजार से अधिक डॉक्टरों को ट्रेनिंग दे चुके हैं। ग्राम पंचायत से लेकर हर जगह पर पोस्टर लगाकर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
कोरोना वायरस को लेकर सीएम योगी ने कहा कि हमने कोरोना से लड़ने के लिए पूरी तैयारी की है। नोएडा, गाजियाबाद, आगरा, लखनऊ में 31 मार्च तक सिनेमा घर बंद करने का निर्देश दिया गया है।
सीएम ने कहा कि वसूली को लेकर इस एक्ट को 2018 में ही सहमति दे दी थी, लेकिन तमाम व्यस्तताओं के चलते ये लागू नहीं हुआ। लेकिन दिसंबर में हुई घटना से इस एक्ट को अमल में लाया गया।
ABPGanga Pravaah में बोले सीएम योगी, हमारी सराकर के इन तीन सालों में कोई दंगा नहीं हुआ। सिर्फ कुछ लोगों ने आगजनी की। दंगा करने आए थे,आगजनी की गई और जो भी लोग मरे हैं, वो अपनी गोली से मरे हैं। जिस दिन दिल्ली में दंगा हो रहा था हमारी पुलिस ने अलीगढ़ को जलने से रोका। यूपी में 19-20 दिसंबर को आगजनी हुई, कुछ लोगों ने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। इसलिए हम वसूली को लेकर कानून लेकर आए, अब कोई भी किसी भी संपत्ति को नुकसान पहुंचाएगा, तो उसे भरपाई करनी होगी।
ABP Ganga Pravaah में सीएम ने कहा कि इन 3 सालों में हमारी सरकार ने कई कार्यकरम किये। हमने अयोध्या को नई पहचान दी, हम इन्वेस्टर्स समिट कर निवेश लाए, प्रयागराज कुंभ का आयोजन हुआ, लेकिन इन सबका आधार बेहतर कानून व्यवस्था है। हमने one district one product को लागू किया। इन 3 सालों में प्रदेश ने विकास की लंबी छलांग लगाई
। 3 सालों ने per capita income बढ़ी है। आज यूपी के प्रति व्यक्ति आय 75 हजार साल से अधिक हुई है।
। 3 सालों ने per capita income बढ़ी है। आज यूपी के प्रति व्यक्ति आय 75 हजार साल से अधिक हुई है।
सीएए को लेकर सीएम योगी ने कहा कि नेहरू लियाकत समझौते के तहत बने सिटीज़न एक्ट में थोड़ा बदलाव कर आज ये सीएए लाया गया है। जो गलती 1947 में हुई वो गलती आज नहीं होनी चाहिए। सीएए का आंदोलन में कई लोग एक्सपोज़ हुए।
सीएम योगी ने कहा कि पिछली सरकारे, तो दंगाइयों को सम्मानित करती थीं। दंगा प्रायोजित करती थी, लेकिन अब कानून का सम्मान करने की आदत डालनी होगी। आप को बात करने के लिए लोकतंत्र में अधिकार मिला है, लेकिन कानून को बंधक बनाने की कोशिश करेंगे, दंगा भड़काने का काम करेंगे तो यूपी में ये छूट किसी को नहीं देंगे।
सीएए के खिलाफ चल रहे धरने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदर्शनकारियों को बात करनी है, तो टाइम लेकर बात करें। धरनास्थल को पिकनिक स्पॉट बना दिया गया है। अंधे को रास्ता बताया जा सकता है,अंधे का ढोंग करने वाले को रास्ता नहीं दिखाया जा सकता है।
कोरोना से ज्यादा वसूली के लगे पोस्टर पर सीएम योगी ने कहा कि
कोरोना एक वायरस है, जिससे पूरी दुनिया मिलकर लड़ रही है, यह मानवजाति का दुश्मन है, ये सब जानते हैं। लेकिन ये मानवीय सभ्यता पर सीधे प्रहार करता है, इन पोस्टर में लगे चेहरों को देखो, कोई एनजीओ के नाम पर है, लेकिन इनकी कारगुजारी मानवता के दुश्मन है।
कोरोना एक वायरस है, जिससे पूरी दुनिया मिलकर लड़ रही है, यह मानवजाति का दुश्मन है, ये सब जानते हैं। लेकिन ये मानवीय सभ्यता पर सीधे प्रहार करता है, इन पोस्टर में लगे चेहरों को देखो, कोई एनजीओ के नाम पर है, लेकिन इनकी कारगुजारी मानवता के दुश्मन है।
एबीपी गंगा के खास कार्यक्रम प्रवाह में बोले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, इन 3 सालों में यूपी के गौरव को बहाल करने में जो प्रयास किये उसके सार्थक और अच्छे परिणाम आए। ये तीन साल विकास, सुशासन के जाने जाएंगे। ये 3 साल यूपी के गौरव की पुनर्बहाली में मील का पत्थर साबित होंगे।
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के तीन साल पूरे। सीएम योगी आदित्यनाथ देश की सियासत के एक फायरब्रांड चेहरे के रूप में जाने जाते हैं। 1998 में सबसे कम उम्र के सांसद बने। 5वीं बार योगी ने 2014 में लोकसभा चुनाव जीता। 2017 के चुनाव के बाद यूपी के सीएम पद की शपथ ली।
एबीपी गंगा प्रवाह में सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कि उनकी सरकार के तीन साल कैसे रहे। योगी ने कहा कि इन तीन सालों में प्रदेश की कायापलट हुई है। हम तीन सालों में
विकास, विश्वास और सुशासन लेकर आए।
विकास, विश्वास और सुशासन लेकर आए।
बैकग्राउंड
लखनऊ, एबीपी गंगा। ABPGangaPravaah LIVE Updates, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड का आपका अपना हिंदी न्यूज चैनल एबीपी गंगा आपके लिए लेकर आया है खास कार्यक्रम प्रवाह। यूपी की राजधानी लखनऊ में होने वाले इस कार्यक्रम में प्रदेश के भविष्य की चर्चा हो रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने लखनऊ में लगे पोस्टर और सीएए को लेकर हो रहे धरने पर खुलकर अपना पक्ष रखा।
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -