वाराणसी,एबीपी गंगा। एबीपी गंगा के विशेष कार्यक्रम एबीपी गंगा प्रवाह के पहले सत्र में बनारस की बात पर चर्चा की गई। उत्तर प्रदेश की सरकार में सूचना प्रसारण मंत्री नीलकंठ तिवारी और समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता आईपी सिंह ने इस सत्र में एक दूसरे पर जमकर जुबानी तीर चलाये। एक तरफ सूबे के मंत्री नीलकंठ तिवारी ने काशी में हुए विकास गिनवाये वहीं आईपी सिंह ने भाजपा पर आरोप लगाया कि इनके सभी वादे मात्र झांसे हैं।


तिवारी ने कहा कि काशी में पीएम मोदी ने विकास के वो काम करवायें, जिनके बारे में पहले की सरकारों ने कभी सोचा भी नहीं था। उन्होंने कहा कि यहां के घाटों का कायाकल्प हुआ हैं। अब तीर्थयात्री घंटो घंटो घाटों पर बैठते हैं। काशी के कण कण में विकास की गंगा बह रही है। दूसरी तरफ सपा प्रवक्ता आईपी सिंह ने कहा कि इनके दावे मात्रा छलावा है। मंच से उन्होंने कहा कि कोई पांच फैक्ट्रियों के नाम बता सकता है, जो यहां काम कर रही हैं।



इस पर तिवारी ने जवाब देते हुए कहा कि विकास देखने के लिए मन का भाव बदलना होगा, चश्मा बदलना होगा। गंगा की सफाई हुई यह सब देख रहे हैं। आईपी सिंह को जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि एशिया टॉप चावल अनुसंधान केंद्र यहां खुल सकता है, ये सपा वाले जानते भी नहीं होंगे। वे यहीं नहीं रुके तिवारी ने कहा कि समाजवादी पार्टी ये सोच भी नहीं सकती।


आईपी सिंह ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें गुजरात ने प्रधानमंत्री नहीं बनाया, यूपी ने उन्हें ये मौका दिया है। सपा के प्रवक्ता सिंह ने कहा कि सरकार से कोई सवाल पूछो तो वो भागते हैं। उन्होंने हमले जारी रखते हुए कहा कि भाजपा इस चुनाव में 150 सीटों पर सिमट रही है। सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि यहां की भोली भाली जनता को ठगने के लिए बंगाल से जहाज लाया गया। यही नहीं उन्होंने एबीपी गंगा से अपील करते हुए कहा कि इस पर रिपोर्ट तैयार करनी चाहिए। तीखी हो चली बहस में सिंह ने कहा कि वाराणसी में निर्माणाधीन पुल गिर गया, क्या किसी के खिलाफ कार्रवाई हुई।


राज्य में स्वास्थय सुविधाओं की बात चली तो दोनों ने एक दूसरे पर जमकर वार किये। मंत्री नीलकंठ तिवारी ने कहा कि आयुष्मान योजना के तहत अस्पतालों में गरीबों का इलाज हो रहा है। दूसरी तरफ आई पी सिंह इस पलटवार करते हुए कहा कि अस्पताल की बात की जाये तो अखिलेश सरकार ने राज्य में सबसे ज्यादा अस्पताल बनवाये।


सरकार और विपक्ष में राष्ट्रवाद की बहस की बीच भारत माता की जय पर गरमा गरमी दिखी। सपा प्रवक्ता ने कहा कि ये भारत माता की जय की बात कहते हैं, ये एक बार बोलेंगे हम तीन बार बोलेंगे। इस पर नीलकंठ तिवारी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि आजम खां भारत माता की जय नहीं बोलते हैं, वे भारत माता को डायन कहते हैं।