1.

लोकसभा चुनाव 2019 के आखिरी चरण के लिए आज शाम चुनाव प्रचार थम जाएगा। सातवें और आखिरी चरण के लिए उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल की जिन 13 संसदीय क्षेत्रों में चुनाव होना है। वे महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चन्दौली, वाराणसी, मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज संसदीय सीटें हैं। 2014 में ये सभी सीटें बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टी अपना दल जीतने में कामयाब रही थी। बता दें कि अंतिम चरण में कुल 167 उम्मीदवारों का सियासी इम्तिहान होगा।

2.

7वें और अंतिम चरण में जो सियासी दिग्गज और चर्चित चेहरे चुनाव मैदान में हैं, उनमें वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गाजीपुर से केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा, चंदौली से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ.महेंद्र नाथ पांडेय, मीर्जापुर से केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल, कुशीनगर से पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री आरपीएन सिंह, महाराजगंज से भाजपा सांसद व प्रत्याशी पंकज चौधरी शामिल हैं।

3.

मिर्जापुर में बीएसपी प्रमुख मायावती, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और आरएलडी प्रमुख अजित सिंह सपा प्रत्याशी के समर्थन में महागठबंधन की रैली को संबोधित करेंगे। सपा प्रत्याशी राम चरित्र निषाद के समर्थन यह रैली सुबह 9 बजे होगी। वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज कुशीनगर में रोड शो और जनसभा करेंगी। प्रियंका गांधी कुशीनगर के कांग्रेस प्रत्याशी आरपीएन सिंह के पक्ष में दोपहर 12.30 बजे रोड शो करेंगी।

4.

वाराणसी में एनडीए के सहयोगी और भारत सरकार के मंत्री रामदास आठवले ने बीएसपी सुप्रीमो मायावती को लेकर विवादित बयान दिया है। वहीं, ममता बनर्जी को गुंडा बोला है। अठावले ने कहा कि ममता बहुत बड़ी गुंडा है। रामदास आठवले आगे बोले कि डॉ. आंबेडकर साहब की असली पार्टी बहुजन पार्टी नहीं है। मायावती दलितों के मतदान की हकदार नहीं हैं। मायावती मनुवादी कह कर पीएम मोदी पर अटैक कर रही हैं, इसकी वजह है कि 2014 में उन्हें एक सीट तक नहीं मिली। इस वजह से वह बौखला गई हैं। इतना ही नहीं, रामदास अठावले मायावती पर विवादित बयान देते हुए कहा कि मायावती को पीएम मोदी की पत्नी की चिंता नहीं करनी चाहिए बल्कि उन्हें खुद शादी कर लेनी चाहिए।

5.

भोपाल सीट से भाजपा उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा के नाथूराम गोडसे पर दिए गए बयान को लेकर चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है। आयोग ने मध्य प्रदेश चुनाव अधिकारी से इस मामले को लेकर रिपोर्ट मांगी है। इससे पहले साध्वी प्रज्ञा ने नाथू राम गोडसे पर दिए अपने बयान को लेकर सफाई दी थी। उन्होंने कहा 'अपने संगठन भाजपा में निष्ठा रखती हूं। उसकी कार्यकर्ता हूं और पार्टी की लाइन मेरी लाइन है।' इससे पहले उन्होंने गोडसे को देशभक्त बताया था।

6.

गोडसे पर साध्वी प्रज्ञा के बयान को लेकर कांग्रेस महासचिव ने बीजेपी को निशाने पर लिया है। प्रियंका ने ट्वीट कर कहा, 'बापू का हत्यारा देशभक्त? हे राम!' उन्होंने कहा, 'अपने उम्मीदवार के बयान से आपका दूरी बनाना पर्याप्त नहीं है. भाजपा के राष्ट्रवादी सितारों के पास अपना रुख स्पष्ट करने की हिम्मत है?'

7.

पहाड़ों में बारिश का दौर जारी रहा। हालांकि केदारनाथ में मौसम साफ रहने से यात्रियों और प्रशासन ने राहत की सांस ली। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि अगले 24 घंटे के दौरान उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में जोरदार बारिश हो सकती है। इसके साथ ही कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि की भी आशंका है। जबकि देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में आंधी आ सकती है। वहीं, गुरुवार को चमोली में कई जगह बारिश के साथ ओले भी पड़े। उत्तरकाशी के गंगोत्री और यमुनोत्री में बारिश से ठंड बढ़ गई है। मौसम में आए बदलाव से पहाड़ से लेकर मैदान तक पारा लुढ़क गया है।

8.

देहरादून, पवित्र कैलास भू-क्षेत्र के संरक्षण की दिशा में भारत ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। यूनेस्को ने इसे विश्व धरोहर का दर्जा दिलाने पर सहमति प्रदान करने के साथ ही अंतरिम सूची में भी शामिल कर लिया है। जो प्रस्ताव तैयार किया गया है उसके अनुसार अंतरराष्ट्रीय महत्व वाले इस क्षेत्र को प्राकृतिक के साथ ही सांस्कृतिक (मिश्रित) श्रेणी की संरक्षित धरोहर का दर्जा मिलेगा। पवित्र कैलास भूक्षेत्र भारत समेत चीन व नेपाल की संयुक्त धरोहर है।

9.

सीबीआई ने सारधा चिटफंड मामले में SIT प्रमुख रहे राजीव कुमार पर सबूत मिटाने और जांच में असहयोग का आरोप लगाते हुए गिरफ्तारी की मांग की है। जवाब में प.बंगाल सरकार और राजीव कुमार ने इसे साज़िश बताया है। सीबीआई पर बीजेपी के इशारे पर काम का आरोप लगाया है।

10.

अजय देवगन की फिल्म दे दे प्यार दे आज रिलीज होगी। फिल्म में अजय देवगन के साथ रकुल प्रीत सिंह और तब्बू अहम भूमिका निभाती नजर आने वाली हैं। फिल्म का निर्देशन आकिव अली ने किया है। फिल्म के ट्रेलर को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।