1.
छठे चरण का चुनाव प्रचार शुक्रवार शाम थक जाएगा। इस चरण में सात राज्यों के 59 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 12 मई को वोट डाले जाएंगे। यूपी की 14, हरियाणा की 10, पश्चिम बंगाल की 8, बिहार और मध्यप्रदेश की 8-8, दिल्ली की 7 और झारखंड की 4 सीटों के लिए मतदान होगा।
2.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर, सिद्धार्थ नगर और बिहार के मोतिहारी के चुनावी दौरे पर रहेंगे।
3.
कांग्रेस महासचिव और पूर्वी यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी यूपी के चुनावी दौरे पर रहेंगी। वह सिद्धार्थ नगर, बस्ती, संतकबीर नगर, भदोही में जनसभा करेंगी।
4.
बीएसपी सुप्रीमो मायावती की दिल्ली में जनसभा को संबोधित करेंगे। मायावती की सभा सुबह 11 बजे रामलीला मैदान, जीटीबी हॉस्पिटल के सामने, दिलशाद गार्डन में होगी।
5.
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए प्रचार अभियान के तहत पीएम मोदी तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और पंजाब के चुनावी दौरे पर रहेंगे। वह यहां एक-एक जनसभा करेंगे। पीएम हरियाणा के रोहतक, हिमाचल प्रदेश के मंडी, पंजाब के होशियारपुर में रैली को संबोधित करेंगे।
6.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ के चुनावी दौरे पर रहेंगे। वह हिमाचल प्रदेश के उना जिले में और चंडीगढ़ में एक-एक सभा करेंगे
7.
सांसद डिम्पल यादव और सांसद जया बच्चन प्रयागराज में आयोजित रोड शो में हिस्सा लेंगी।
8.
अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुबह 10.30 बजे सुनवाई होनी है। मध्यस्थता कमिटी आज अपनी रिपोर्ट सौंप सकती है। 8 मार्च को सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व जज एफ एम कलीफुल्ला, धर्म गुरु श्री श्री रविशंकर और वरिष्ठ वकील श्रीराम पंचु को मध्यस्थ नियुक्त किया था। सभी पक्षों से बात कर मसले का सर्वमान्य हल निकालने को कहा था।
9.
राफेल मामले में दाखिल पुनर्विचार याचिकाओं और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ अवमानना के मुकदमे पर सुप्रीम कोर्ट आज एक साथ सुनवाई करेगा। पुनर्विचार याचिकाओं में कोर्ट से मांग की गई है कि वो फ्रांस के साथ हुए विमान सौदे को सही करार देने वाला फैसला वापस ले। सरकार ने इस मांग का विरोध किया है। राहुल गांधी के खिलाफ दायर याचिका कोर्ट के फैसले को गलत तरीके से पेश करने के लिए दायर की गई
10.
मौसम विज्ञान विभाग ने हिमाचल प्रदेश में आज और कल यानि 11 मई को तेज आंधी के साथ बारिश होने की संभावना जताते हुए 'येलो वार्निंग' जारी की है। शिमला स्थित मौसम केंद्र ने मैदानी, निम्न तथा मध्यम ऊंचाई वाले पर्वतीय इलाकों में ओलावृष्टि और तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना जतायी है। मौसम की खतरनाक विषम परिस्थिति को देखते हुए लोगों को सतर्क करने के इरादे से मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है।