1.
दो दिवसीय जी-20 शिखर सम्मेलन आज से जापान के ओसाका शहर में शुरू हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठक में हिस्सा लेने के लिए गुरुवार सुबह जापान पहुंच चुके है। उनके जापान दौरे का आज दूसरा दिन है। मोदी इस शिखर सम्मेलन के साथ-साथ अपने प्रमुख साझेदार देशों के नेताओं के साथ अनेक द्विपक्षीय और विश्व के लिए महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
2.
लोकसभा में आज जम्मू-कश्मीर आरक्षण संसोधन बिल और आधार संसोधन बिल पर चर्चा होगी। जम्मू-कश्मीर आरक्षण संसोधन बिल में एलओसी से सटे गांवों की तरह ही जम्मू, कठुआ जैसे जिलों में अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगे गावों में रहने वाले लोगों को भी राज्य सरकार की नौकरियों में आरक्षण का प्रावधान है। इसके अलावा आधार नियमों में बदलाव करने के लिए भी संसोधन बिल पर लोकसभा में चर्चा होगी। बिल की मुख्य बातें है जिनमें आधार धारक नाबालिग 18 साल का होने पर अपनी आधार संख्या रद्द करा सकेंगे। बैंक खाता, मोबाइल फोन कनेक्शन जैसी सेवाओं के लिए आधार स्वैच्छिक होगा। आधार प्रस्तुत नहीं करने वाले को किसी भी सेवा से वंचित नहीं किया जा सकता। आधार संख्या के उपयोग के लिए निर्धारित नियमों को तोड़ने पर सख्त सजा होगी।
3.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज दिल्ली और जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के नेताओं से मिलेंगे। वह सुबह 10 बजे दिल्ली कांग्रेस के नेताओं और सुबह 10.30 बजे जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के नेताओं से अपने घर पर मुलाकात करेंगे। इससे पहले उन्होंने हरियाणा के कांग्रेस नेताओं से गुरुवार को मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी ने हरियाणा कांग्रेस के नेताओं के साथ विधानसभा चुनाव को लेकर मीटिंग बुलाई थी। भूपेन्द्र हुड्डा खेमे को ये उम्मीद थी कि राज्य मे प्रदेश अध्यक्ष पद के बदलाव पर चर्चा होगी लेकिन राहुल गांधी ने ये साफ कर दिया कि मैं अध्यक्ष नही हू अब जो दूसरा कांग्रेस अध्यक्ष बनेगा वही राज्य पर फैसला करेगा यानि साफ है अभी बदलाव के कोई संकेत राज्य मे नहीं है।
4.
कांग्रेस के नेता आज कांग्रेस मुख्यालय में दोपहर 12 बजे से धरने पर बैठेंगे। इस दौरान वे अध्यक्ष राहुल गांधी से इस्तीफा वापस लेने की अपील करेंगे। गौरतलब है कि राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष का पद छोड़ने पर अड़े हुए हैं। राहुल ने यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कि मेरे इस्तीफे के बाद किसी सीएम, प्रदेश अध्यक्ष ने इस्तीफा नहीं दिया, मैं इस्तीफा जरूर दूंगा।
5.
उत्तराखंड में भारत का पांचवा कोस्टगार्ड का भर्ती सेंटर आज खुलने जा रहा है। इसके खुलने से उत्तराखंड के लोग लाभान्वित होंगे। इसके लिए बकायदा भारत सरकार का अनुमति पत्र भी डीजी कोस्टगार्ड ने मुख्यमंत्री रावत को सौंपा है। 28 जून, 2019 को सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत इस भर्ती सेंटर के लिए भूमि का शिलान्याश करेंगे। यह भर्ती सेंटर कुंआवाला (हर्रावाला) देहरादून में बनाया जाएगा। सीएम रावत ने कहा कि उत्तराखंड में कोस्टगार्ड भर्ती सेंटर खुलने से उत्तराखंड के युवाओं कोस्टगार्ड में रोजगार के अच्छे अवसर मिलेंगे। उत्तराखंड आपदा की दृष्टि से संवेदनशील राज्य है। कोस्टगार्ड एस.डी.आर.एफ को आपदा से राहत व बचाव के तरीकों के लिए प्रशिक्षण भी देगा।
6.
दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद घोसी के नवनिर्वाचित बसपा सांसद अतुल राय ने लोक सभा सत्र मे संसद सदस्य के रूप में शपथ लेने की अदालत से इजाजत मांगी है। साथ ही पुलिस अभिरक्षा में नई दिल्ली संसद भवन भेजे जाने का अनुरोध भी किया है। गुरुवार को न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्रथम) आशुतोष तिवारी की अदालत में आरोपित के अधिवक्ता अनुज यादव ने इस बाबत प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। उनकी ओर से कहा गया कि आरोपित अतुल राय घोसी से बसपा के निर्वाचित सांसद है। दुराचार के मामले में वे न्यायिक अभिरक्षा में जेल में निरुद्ध है अतुल राय ने अभी तक लोकसभा में सांसद के तौर पर शपथ नहीं ली है। लोकसभा का 17 जून से 26 जुलाई तक प्रथम सत्र चल रहा है।
7.
प्रयागराज से दो नए शहरों के लिए आज से हवाई सेवा शुरू होगी। ये दो शह कोलकाता और रायपुर हैं। सुबह 8.30 बजे बम्हरौली एयरपोर्ट पर एवियेशन मिनिस्टर नंद गोपाल गुप्ता नंदी इसका शुभारंभ करेंगे। बता दें कि प्रयागराज से इंडिगो एयर लाइंस कोलकाता और रायपुर के लिए हवाई सेवा शुरू कर रही है।
8.
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) राज्य सरकारों के सहयोग से आज भूकंप आपदा से निपटने की तैयारियों पर एक मॉक अभ्यास का संचालन करेगा। इस अभ्यास का उद्देश्य भूकंप आने की स्थिति में स्थानीय प्रशासन की तैयारियों के साथ-साथ उसकी ओर से की जाने वाली त्वरित कार्रवाई की व्यवस्था को बेहतर बनाना है। इस दौरान दिल्ली (सभी 11 जिले), हरियाणा (4 जिले- झज्जर, फरीदाबाद, गुरुग्राम एवं सोनीपत) और उत्तर प्रदेश (3 जिले - गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद और मेरठ) को कवर किया जाएगा। इन अभ्यासों के तहत भूकंप और उससे जुड़ी अन्य आपदाओं जैसे परिदृश्य से निपटने के तरीके सिखाए जा रहे हैं ।
9.
स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय की पहली कट-ऑफ सूची आज जारी हो सकती है। विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए न्यूनतम अंकों की सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर मध्यरात्रि को पोस्ट कर दी जाएगी। शिक्षकों का ऐसा अनुमान है कि लगभग सभी कॉलेजों में अधिकांश लोकप्रिय पाठ्यक्रमों के लिए कट-ऑफ प्रतिशत घटने की संभावना नहीं है। इसके बजाय यह 0.5 या फिर 1 अंत बढ़ ही सकता है। पहली सूची के बाद बची सीटों के आधार पर विश्वविद्यालय के कॉलेज दूसरी और अगर जरूरत पड़ी तो तीसरी कट-ऑफ लिस्ट जारी करेंगे।
10.
बॉलीवुड की दो फिल्में आज रिलीज हो रही हैं। निर्देशक अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी फिल्म 'आर्टिकल 15' देश में जातिगत भेदभाव की भयावह तस्वीर को फिल्म के माध्यम से जनता को दर्शाया जाएगा। बदायूं रेप और मर्डस केस से प्रभावित इस फिल्म में आयुष्मान और ईशा के साथ-साथ सयानी गुप्ता, कुमुद मिश्रा और मुहम्मद जीशान अयूब भी लीड रोल निभाते नजर आएंगे। वहीं वंदना कटारिया द्वारा निर्देशित, 'नोबलमेन' को यूडली फिल्म्स ने समर्थित किया है। फिल्म किशोरों के वर्षों के संघर्ष के बारे में बात करती है।