ABP GANGA TOP 10 : आज की बड़ी खबरें, जिनपर बनी रहेगी नजर
एबीपी गंगा टॉप-10 में पढ़िए आज की बड़ी खबरें, जिनपर बनी रहेगी हमारी नजर। पांचवें चरण के लिए चुनाव प्रचार थम चुका है। बता दें कि 6 मई को पांचवें चरण के मतदान में कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी है।
1.
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए कल शाम चुनाव प्रचार थम गया है, इस चरण में राहुल गांधी , सोनिया गांधी , राजनाथ सिंह , स्मृति ईरानी समेत कई दिग्गज नेता की साख दांव पर है। अब ऐसे में चुनावी शोर थमने के बाद अब कैंडिडेट डोर टू डोर कम्पैनिंग कर के अपने वोट को मजबूत बनाएंगे।
2.
प्रयागराज और उसके अगल-बगल की लोकसभा में आज धुआंधार चुनावी कर्यक्रम। अखिलेश यादव प्रयागराज, तो मायावती प्रतापगढ़ में जनसभा करेंगी। हार्दिक पटेल और इमरान प्रतपगढ़ी भी आज कांग्रेस प्रत्याशी के लिए प्रतापगढ़ में रैली करेंगे। इलाहाबाद (प्रयागराज) से बीजेपी उम्मीदवार रीता बहुगुणा जोशी के लिए उनके भाई और उत्तराखंड के पूर्व सीएम विजय बहुगुणा भी चुनाव प्रचार करेंगे।
3.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भदोही में भाजपा उम्मीदवार रमेश बिंद के समर्थन में विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे। यह रैली राष्ट्रीय राजमार्ग के करीब औराई के अलमउ में आयोजित होगी। प्रोटोकॉल के अनुसार सुबह 10.30 बजे प्रधानमंत्री वाराणसी एयरपोर्ट से सीधे सभा स्थल के लिए उड़ान भरेंगे।
4.
केंद्रीय मंत्री एवं प्रदेश चुनाव प्रभारी जगत प्रकाश नड्डा सुबह 11 बजे महराजगंज लोकसभा, दोपहर 01 बजे डुमरियागंज लोकसभा और सायं 04 बजे बस्ती लोकसभा में विभिन्न संगठनात्मक कार्यक्रमों में मार्गदर्शन करेंगे।
5.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को रोड शो के दौरान एक शख्स ने मारा थप्पड़। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने पीएम मोदी और शाह पर लगाया आरोप।
6.
मशहूर फिल्म अभिनेता प्रकाश राज दिल्ली में आप के उम्मीदवारों के लिये आज चुनाव प्रचार करेंगे। प्रकाश राज नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी बृजेश गोयल के साथ रोड शो करेंगे। आज ही वह पूर्वी दिल्ली क्षेत्र में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे। पूर्वी दिल्ली में आप ने आतिशी को प्रत्याशी बनाया है।
7.
बिहार के बाहुबली नेता राजन तिवारी को बीजेपी में शामिल करवाने पर अब पार्टी के अंदर ही विरोध शुरू हो गया है. सूत्रों के मुताबिक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से मिलकर बाहुबली राजन तिवारी के बीजेपी में शामिल होने का विरोध किया है. जानकारी के मुताबिक योगी ने अमित शाह से कहा कि ऐसे लोगों को पार्टी में शामिल करने से पार्टी की छवि खराब होगी. बता दें राजन तिवारी कल ही लखनऊ में बीजेपी में शामिल हुए हैं.
8.
केदारधाम की यात्रा तैयारियों में मौसम बाधक बन रहा है। नौ मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुलने हैं, लेकिन अभी भी केदारनाथ धाम में बारिश और बर्फबारी ज्यादा है। जिस कारण केदारनाथ धाम में यात्रा व्यवस्थाओं की तैयारियां करने में कई प्रकार दिक्कतें हो रही हैं। बारिश और बर्फबारी के बाद केदारनाथ में ठंड का प्रकोप भी बढ़ गया है।
9.
ओडिशा के अधिकांश हिस्सों को तबाह करने वाले चक्रवात ‘फोनी’ से पश्चिम बंगाल को अब कोई खतरा नहीं है, क्योंकि यह पड़ोसी बांग्लादेश में प्रवेश करने से पहले और कमजोर हो चुका है। ओडिशा में शुक्रवार को इस चक्रवाती तूफान ने भारी तबाही मचायी थी, जिसमें 12 लोगों की जान चली गई।
10.
नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) परीक्षा का आयोजन आज होगा। इस बार नीट परीक्षा का आयोजन एनटीए की ओर से किया जाएगा, जो कि पहले सीबीएसई की ओर किया जाता था। पहले बताया जा रहा था कि नीट परीक्षा का आयोजन जेईई मेन की तरह साल में दो बार किया जाएगा, लेकिन फिर नीट परीक्षा को एक बार ही करवाने का फैसला किया गया। इस बार एंट्रेंस परीक्षाओं में कई परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी। परीक्षा आज दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा। इसमें लगभग 16 लाख छात्र हिस्सा लेंगे। ओडिशा में आए फेनी चक्रवाती तूफान के चलते एनटीए ने नीट परीक्षा को केवल उन कैंडिडेट्स के लिए स्थगित कर दिया है जिनका सेंटर ओडिशा में है।