ABP GANGA TOP News: कल की बड़ी खबरें, जिनपर बनी रहेगी हमारी नजर
एबीपी गंगा टॉप-10 में पढ़िए आज की बड़ी खबरें, जिनपर बनी रहेगी हमारी नजर। मोदी मंत्रिमंडल में उत्तर प्रदेश से सबसे ज्यादा 8 सांसदों को जगह दी गई। बीजेपी ने इस लोकसभा चुनाव में बंपर जीत हासिल करते हुए 303 सीटों पर जीत दर्ज की है।
1.
नरेंद्र मोदी सरकार-2 का गठन हो गया है। मोदी सरकार-2 में पीएम समेत कुल 58 मंत्री शामिल हैं। मोदी मंत्रिमंडल में उत्तर प्रदेश से सबसे ज्यादा 8 सांसदों को जगह दी गई। बीजेपी ने इस लोकसभा चुनाव में बंपर जीत हासिल करते हुए 303 सीटों पर जीत दर्ज की है। यूपी से पीएम सहित 8 चेहरों को मोदी मंत्रिमंडल में जगह मिली है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पीएम मोदी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए 8000 मेहमानों को न्योता दिया गया था।
2.
पुरानी मोदी कैबिनेट में गृह मंत्री रहे राजनाथ सिंह को एक बार फिर मोदी कैबिनेट में मंत्री का पद दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शपथ के बाद दूसरे नंबर पर राजनाथ सिंह ने शपथ ली। लखनऊ लोकसभा सीट से गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने गठबंधन की तरफ से लड़ रहीं सपा प्रत्याशी पूनम सिन्हा को करीब तीन लाख 47 हजार 302 वोटों से शिकस्त दी और संसद पहुंचे। राजनाथ को कुल छह लाख 33 हजार 26 वोट मिले जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वद्वी पूनम सिन्हा को दो लाख 85 हजार 724 वोट मिले। कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद कृष्णम को महज एक लाख 80 हजार 11 वोटो से संतोष करना पड़ा।
3.
उत्तराखंड के हरिद्वार से सांसद रमेश पोखरियाल निशंक मोदी मंत्रिमंडल में मंत्री बन गए हैं। उन्होंने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली। पिछली मोदी सरकार में सांसद अजय टम्टा को कैबिनेट में प्रतिनिधित्व मिला था। बता दें पोखरियाल उत्तराखंड के सीएम रह चुके हैं। रमेश पोखरियाल निशंक साहित्यकार भी हैं। वो कविता, उपन्यास, कहानी, लघुकथा, खण्ड काव्य, यात्रा साहित्य, पर्यटन साहित्य, बाल साहित्य और व्यक्तित्व विकास से जुड़ी कई किताबें लिख चुके हैं। अब तक निशंक के 10 कविता संग्रह, 12 कहानी संग्रह, 10 उपन्यास, 6 बाल साहित्य सहित कुल 40 से ज्यादा किताबें छप चुकी हैं।
4.
लोकसभा चुनावों में हार का सामना करने के बाद कांग्रेस ने अपनी हार के संभावित कारणों पर चर्चा करने के लिए संसद में विपक्षी दलों की एक बैठक बुलाई है। विपक्षी पार्टियां संसद सत्र के लिए अपनी रणनीति पर भी विचार-विमर्श कर सकती हैं। संसद का सत्र छह जून से शुरू होने की संभावना है। बैठक में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) और वीवीपैट मशीनों में कथित विसंगतियों के मुद्दे पर भी चर्चा की जा सकती है।
5.
यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा को ईडी ने दोपहर लंच बाद ईडी के जामनगर हाउस ऑफिस में पूछताछ के लिए बुलाया है। इससे पहले ईडी ने गुरुवार को वाड्रा से लगभग 8 घंटे पूछताछ की थी। ईडी जानना चाहता है कि वाड्रा के हथियार डीलर संजय भंडारी से क्या संबंध थे और लंदन में वाड्रा की कथित प्रापर्टी के बारे में संजय की क्या भूमिका रही। ईडी सूत्रों के मुताबिक वाड्रा जांच में पूरी तरह सहयोग नहीं कर रहे है। लिहाजा उन्हें फिर से पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
6.
डॉक्टर पायल तड़वी द्वारा कथित रूप से आत्महत्या किए जाने के मामले में गिरफ्तार तीन महिला डॉक्टरों- भक्ति मेहेरे, हेमा आहूजा और अंकिता खंडेलवाल की पुलिस हिरासत आज खत्म हो रही है। इन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। पायल तड़वी (26) ने 22 मई को बीएलवाई नायर अस्पताल में अपने कमरे में कथित रूप से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली थी जिसके बाद इन तीन डॉक्टरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। मेहेरे को जहां 28 मई को गिरफ्तार किया गया वहीं आहूजा एवं खंडेलवाल को 29 मई को सुबह पकड़ा गया।
7.
नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा रिटायर हो रहे हैं। वो आज नौसेना की कमान एडमिरल करमबीर सिंह को सौपेंगे। करमबीर सिंह हालांकि नौसेनाध्यक्ष जरूर बन रहे हैं लेकिन उनकी नियुक्ति पर अभी भी आर्म्ड फोर्स ट्रिब्यूनल यानि एएफटी की तलवार लटकी है। क्योंकि उनसे सीनियर अधिकारी, बिमल वर्मा की याचिका पर एएफटी ने सरकार से नौसेना प्रमुख की नियुक्ति से जुड़े दस्तावेज तलब किए हैं।
8.
जेपी इन्फ्राटेक के ऋणदाताओं ने कर्ज के बोझ से दबी रीयल्टी कंपनी के लिए एनबीसीसी की बोली पर आज से मतदान कराने का फैसला किया है। सूत्रों ने बताया कि सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनबीसीसी ने हालांकि अपनी पेशकश में कुछ शर्तों में ढील नहीं दी है। इनमें भविष्य की कर देनदारियों से संबंधित शर्तें भी शामिल हैं। जेपी इन्फ्राटेक के अंतरिम निपटान पेशेवर (आईआरपी) अनुज जैन दिवाला प्रक्रिया के तहत मतदान कराएंगे। मतदान आज से शुरू होकर 10 जून तक चलेगा।
9.
पाकिस्तान विश्व कप के अपने पहले मैच में आज जब यहां वेस्टइंडीज से भिड़ेगा तो इंग्लैंड में दो साल पहले चैंपियन्स ट्राफी में अपनी करिश्माई जीत से प्रेरणा लेने की कोशिश करेगा। पाकिस्तान ने अपने पिछले 10 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच गंवाए हैं जिसमें आस्ट्रेलिया के खिलाफ 0-5 से वाइटवाश और इंग्लैंड के खिलाफ 0-4 की हार भी शामिल है। टीम को इसके अलावा अभ्यास मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ भी तीन विकेट से हार झेलनी पड़ी। कप्तान सरफराज अहमद ने हालांकि कहा है कि उनकी टीम 2017 के प्रदर्शन से प्रेरणा लेने की कोशिश करेगी क्योंकि तब भी उसकी स्थिति ऐसी ही थी।
10.
फिल्म गॉडजिला और "कॉन्ग: स्कल आइसलैंड" की वैश्विक सफलता के बाद 'गॉडजिला-2 किंग ऑफ द मॉन्स्टर' बड़े पर्दे पर दिखाई देगी। फिल्म आज भारत में रिलीज हो रही है। फिल्म अंग्रेजी, हिन्दी, तमिल, तेलुगू में प्रदर्शित होगी। इसका निर्देशन माइकल डफर्टी ने किया है। जिसमें मिली बॉबी ब्राउन, वेरा फार्मिगा, सैली हॉकिन्स, काइली कैंडलर, ओ'शिया जैकसन जूनियर, केन वैटेनाबे, ब्रैडली विटफोर्ड अभिनय करते नजर आएंगे। फिल्म वार्नर ब्रदर्स के बैनर तले रिलीज होगी।