1.
कांग्रेस महासचिव और पूर्वी यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी आज रायबरेली के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगी। वह 12 जून को पूर्वी यूपी के ज़िला अध्यक्ष, शहर अध्यक्ष और लोकसभा चुनाव मे लगाए गए कॉर्डिनेटर्स के साथ समीक्षा बैठक करेंगी। प्रियंका शाम 7.30 बजे रायबरेली के फुर्सतगंज एयरपोर्ट पहुंचेंगी। रात 8 बजे रायबरेली के भुएमऊ गेस्ट हाउस पहुचेंगी और रात्रि विश्राम करेंगी। 12 जून को सुबह 9.30 से शाम 5 बजे तक वह संगठन की बैठक लेंगी। इसके बाद रात 9 बजे फुर्सतगंज एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगी।
2.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोपी प्रशांत कनौजिया की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा। जस्टिस इंदिरा बनर्जी और जस्टिस अजय रस्तोगी की अवकाश पीठ ने सोमवार को एक वकील के इस प्रतिवेदन का संज्ञान लिया कि गिरफ्तार किए पत्रकार की पत्नी की याचिका पर तत्काल सुनवाई की आवश्यकता है क्योंकि यह गिरफ्तारी अवैध और असंवैधानिक है। पत्रकार की पत्नी जिगीशा अरोड़ा ने कनौजिया की गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की है।
3.
अलीगढ़ जिले के टप्पल कस्बे में भारी पुलिस बल की तैनाती के बीच सोमवार को शांति दिखी। उधर, खैर क्षेत्र में सोमवार आधी रात तक इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। रविवार को हालात काबू करने के लिए पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी थी। प्रदर्शनकारी प्रशासन से मांग कर रहे थे कि ढाई साल की बच्ची की हत्या के मामले में तत्काल न्याय मिले। पुलिस ने दक्षिणपंथी समूहों द्वारा किये गये प्रदर्शन को किसी तरह नियंत्रित किया। ये लोग टप्पल में महापंचायत करना चाह रहे थे। बताया जाता है कि महापंचायत की सूचना किसी हिन्दूवादी समूह ने सोशल मीडिया पर दी थी। आसपास के जिलों के लोग भी महापंचायत में शामिल होने का प्रयास कर रहे थे लेकिन पुलिस ने टप्पल कस्बे में प्रवेश के रास्तों पर प्रदर्शनकारियों को रोक दिया।
4.
बजट से पहले होने वाली परामर्श प्रक्रिया आज से शुरु हो रही हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस सिलसिले में आज से 23 जून के बीच अर्थशास्त्रियों, बैंक अधिकारियों, वित्तीय संस्थानों तथा उद्योग मंडलों से मुलाकात करने वाली हैं। पहली मीटिंग दोपहर 12 बजे से कृषि और ग्रामीण विकास के प्रतिनिधियों के साथ फर्स्ट हाफ में होगी। इसके बाद दोपहर 3 बजे से उद्योग और व्यापार संघों के प्रतिनिधियों के साथ होगी। सभी राज्यों के वित्त मंत्री भी 20 जून को जीएसटी परिषद की होने वाली बैठक में बजट को लेकर अपने सुझाव दे सकते हैं। सीतारमण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश करने वाली हैं।
5.
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी विद्यासागर कॉलेज में लगी समाज सुधारक ईश्वर चंद्र विद्यासागर की टूटी हुई प्रतिमा की जगह नई प्रतिमा का अनावरण करेंगी। 14 मई को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो के दौरान कोलकाता के एक कॉलेज में समाज सुधारक ईश्वरचंद्र विद्यासागर की प्रतिमा तोड़ दी गई थी। विद्यासागर बंगाल में 19 वीं सदी के नवजागरण काल में सुधारक के तौर जाना जाता है। ममता दोपहर 1 बजे कोलकाता के हेयर स्कूल में एक सभा करेंगी। सभा के बाद पैदल चलकर कलकत्ता यूनिवर्सिटी होते हुए विद्यासागर कॉलेज जाएंगी। वहां पर नई प्रतिमा का अनावरण करेंगी। जबकि टूटी हुई प्रतिमा को भी वहीं रखे जाने की योजना है।
6.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के इतिहास में सोमवार को गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। 48 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ 10 जून, 2019 दिल्ली के इतिहास का सबसे गर्म दिन रहा। इससे पहले नौ जून, 2014 को पालम में सबसे ज्यादा 47.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था। भारत मौसम विभाग के क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि दक्षिण-पश्चिमी हवाओं के कारण संभवत: मंगलवार को तापमान में एक-दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट आए। लेकिन लू चलना जारी रहेगा।
7.
पंजाब के संगरुर में 150 फीट गहरे बोरवेल में गिरे दो साल के बच्चे फतेहवीर को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। जिले के भगवानपुरा गांव में अपने घर के पास सूखे पड़े इस बोरवेल में गुरूवार शाम को फतेहवीर गिर गया था और उसे बचाने में अब 100 घंटे से अधिक का समय बीत चुका है। रेस्क्यू ऑपरेशन में इंडियन आर्मी और एनडीआरएफ लगी हुई है।
8.
जल संरक्षण और पेयजल के मुद्दे पर केंद्र आज विभिन्न राज्यों के जल संसाधन मंत्रियों के साथ बैठक करेगा। जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत बैठक की अध्यक्षता करेंगे जहां वह जल संकट के मुद्दे पर चर्चा करेंगे और राज्यों को इससे उबरने के लिए सहयोग मांगेंगे। यह बैठक देश भर में जलाशयों में जल स्तर की खतरनाक स्थिति की पृष्ठभूमि में बुलाई गई है। बैठक सुबह 11 बजे विज्ञान भवन में शुरु होगी और दोपहर 1 बजे प्रेस कांफ्रेन्स होगी।
9.
चंद्रयान 2 के लॉन्च को लेकर आज एक प्रेस कांफ्रेन्स आयोजित की गई है। इस प्रेस कांफ्रेन्स को केन्द्रीय राज्यमंत्री डॉ जितेन्द्र सिंह और इसरो के चेयरमैन डॉ के. सिवान संबोधित करेंगे। दोपहर 3 बजे शास्त्री भवन
10.
लगातार दो मैचों में हार से आहत बांग्लादेश और बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन से परेशान श्रीलंका अपनी पिछली कमियों में सुधार करके आज होने वाले मैच में अपना अभियान पटरी पर लाने की कोशिश करेंगे। बांग्लादेश ने विश्व कप में शानदार शुरुआत की थी। उसने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ छह विकेट पर 330 रन का अपना सर्वोच्च वनडे स्कोर बनाने के बाद 21 रन से जीत दर्ज की थी। लेकिन इसके बाद उसकी टीम यह लय बरकरार नहीं रख पायी तथा उसे न्यूजीलैंड से दो विकेट और मेजबान इंग्लैंड से 106 रन से हार झेलनी पड़ी। श्रीलंका भी पहले मैच में न्यूजीलैंड से दस विकेट से करारी शिकस्त झेलने के बाद वापसी को लेकर आशान्वित होगा। दिमुथ करूणारत्ने की अगुवाई वाली टीम ने अफगानिस्तान को हराकर कुछ राहत की सांस ली है लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ बारिश के कारण मैच रद्द होने से उसे अंक बांटने पड़े। श्रीलंका की टीम अपने दो मैचों में पूरे 50 ओवर तक नहीं टिक पायी जो उसके लिये चिंता का विषय है।