1.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज हरियाणा और दिल्ली के चुनावी दौरे पर रहेंगे। पीएम हरियाणा में दो और दिल्ली में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

2.

आजमगढ में महागठबंधन की आज संयुक्त रैली होनी है, जिसमें सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव बसपा अध्यक्ष मायावती और आरएलडी अध्यक्ष अजित सिंह शिरकत करेंगे।

3.

तीनों गठबंधन के प्रत्याशियों की जीत के लिए मतदाताओं से अपील करेंगे। प्रत्याशी संगीता आजाद के समर्थन में आजमगढ मुस्लिम एजूकेशन और वेलफेयर ट्रस्ट मैदान में रैली का आयोजन किया गया है।

4.

BSF के बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा। तेज बहादुर ने वाराणसी से नामांकन रद्द होने के खिलाफ याचिका दाखिल की है।

5.

नामांकन पत्रों की जांच के बाद तेज बहादुर यादव के दाखिल दो नामांकन पत्रों में बीएसएफ से बर्खास्तगी की दो अलग-अलग जानकारी सामने आई थी।

6.

सांसद हेमा मालिनी कुशीनगर में चुनावी जनसभा करेंगी। भाजपा प्रत्याशी विजय दूबे के पक्ष में जनसभा का आयोजन किया गया है।

7.

केदारनाथ यात्रा मार्ग पर बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए सिक्स सिग्मा की टीम पहुंच गयी है। टीम को जिला कलक्ट्रेट से डीएम ने रवाना किया। ये टीमे दो महीने तक तीर्थयात्रियों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ देंगी।

8.

हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। हादसे में बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया। पकड़े गए ड्राइवर के मुताबिक ब्रेक फेल होने से ये हादसा हुआ है।

9.

अमेठी के हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र में बारातियों से भरी गाड़ी खाई में जा गिरी। इस हादसे में दो बारातियों की मौके पर हुई मौत। जबकि 9 बाराती हुए घायल।

10.

खेल की बात करें तो चेन्नई सुपरकिंग्स को हराकर फाइनल में पहुंची मुंबई इंडियंस।