1.
छठवें चरण में प्रदेश की सीटों पर होगा 12 मई को चुनाव। सुलतानपुर, प्रतापगढ़, अम्बेडकरनगर, फूलपुर, प्रयागराज, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संतकबीरनगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही में होगा चुनाव।
2.
प्रयागराज की फूलपुर और इलाहाबाद सीटों पर आज प्रचार का आख़िरी दिन है। आख़िरी दिन बीजेपी की तरफ़ से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और कांग्रेस पटेल की सभाएं होगी। तो वहीं समाजवादी पार्टी रोड शो के जरिये अपनी ताकत का एहसास कराएगी।
3.
प्रियंका गांधी पूर्वांचल के दौरे पर है आपको बता दे प्रचार का आज आखिरी दिन, आज प्रियंका गांधी भदोही, बलिया, डुमरियागंज आदि स्थानों पर प्रचार करेगी।
4.
बसपा सुप्रीमो मायावती आज दिल्ली में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन एक जनसभा संबोधित करेंगी। सभा सुबह 11 बजे रामलीला मैदान, जीटीबी हॉस्पिटल के सामने, दिलशाद गार्डन में होगी।
5.
सपा के रोड में पार्टी सांसद डिम्पल यादव, राज्यसभा सांसद और अभिनेत्री जया बच्चन और लखनऊ सीट की उम्मीदवार पूनम सिन्हा शामिल होंगी।
6.
स्मृति ईरानी आज जी.एम. इण्टर कालेज, बिल्थरा रोड, बलिया में सलेमपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी रवीन्द्र कुशवाहा के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करेंगी। उसी के साथ स्मृति ईरानी शाम जीवन राम छात्रावास का मैदान, डी.सी.एस.के. इण्टर कालेज के सामने, मऊ में घोसी लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी हरिनारायण राजभर के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करेंगी।
7.
गडकरी दोपहर में आचार्य नरेन्द्र देव इंटर कालेज मैदान, पथरदेवा, देवरिया मे भाजपा प्रत्याशी डा0 रमापति राम त्रिपाठी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। जबकि शाम को खेल के मैदान हल्दी, बलिया में भाजपा प्रत्याशी वीरेन्द्र सिंह मस्त के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे।
8.
इलाहाबाद लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी रीता बहुगुणा जोशी के समर्थन में दोपहर 2:30 बजे रामलीला मैदान, गरईया जारी बाजार में जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
9.
मध्यस्थता कमिटी आज अपनी रिपोर्ट सौंप सकती है। 8 मार्च को सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व जज एफ एम कलीफुल्ला, धर्म गुरु श्री रविशंकर और वरिष्ठ वकील श्रीराम पंचु को मध्यस्थ नियुक्त किया था। सभी पक्षों से बात कर मसले का सर्वमान्य हल निकालने को कहा था।
10.
पुनर्विचार याचिकाओं में कोर्ट से मांग की गई है कि वो फ्रांस के साथ हुए विमान सौदे को सही करार देने वाला फैसला वापस ले। सरकार ने इस मांग का विरोध किया है। राहुल गांधी के खिलाफ दायर याचिका कोर्ट के फैसले को गलत तरीके से पेश करने के लिए दायर की गई है। राहुल ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट ने चौकीदार नरेंद्र मोदी को चोर कहा है। राहुल ने अपनी गलती मानते हुए कोर्ट से बिना शर्त माफी मांगी है।