1.

गोंडा में चुनाव नजदीक आते ही नेताओं की भाषा शैली ने सारी हदें पार कर दी हैं। कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे विनय कुमार पांडे ने अपने आवास पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया जिसमें उन्होंने सलमान खुर्शीद के बयान का समर्थन किया और खुद को योगी आदित्यनाथ का बाप बताया।

2.

फिरोजाबाद के थाने नारखी के गांव मुनिया बूथ संख्या 359 खेडा के लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया। ग्रामीणों का कहना कि गांव में विकास न होने पर हम बहिष्कार कर रहे हैं। अधिकारी और नेता आश्वासन देकर चले जाते हैं कोई भी विकास नहीं होता।

3.

दिवंगत देवी दयाल शास्त्री के घर से निकलते हुए प्रियंका गांधी ने बनारस से चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा यदि पार्टी चाहेगी तो चुनाव लडूंगी।

4.

अभिनेता से नेता बने भाजपा प्रत्याशी रवि किशन ने आज कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिलाधिकारी के कक्ष में नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा यूपी में 74 सीटों पर जीत हासिल करेगी। नामांकन से पहले एबीपी न्यूज़ से बात करते रवि ने कहा कि शंखनाद हो चुका है पूरा देश, मोदी जी और योगी जी जीत रहे हैं।

5.

सातवें चरण के 19 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो चुकी है। मंगलवार को नामांकन से पहले गोरखपुर से भाजपा प्रत्याशी रवि किशन गोरखनाथ मंदिर पहुंचे। मंदिर में उन्होंने बाबा गोरखनाथ के दरबार में मत्था टेका और विधिवत पूजा-अर्चना की, उसके बाद उन्होंने रुद्राभिषेक भी किया।

6.

लोकसभा के तीसरे चरण में हो रहे मतदान के दौरान एक बड़ा मामला सामने आया है। बरेली में आज पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने एक कॉल सेंटर पर छापेमारी की। टीम को मिली जानकारी के अनुसार कॉल सेंटर में भाजपा का प्रचार प्रसार चल रहा था। कॉल सेंटर से लोगो को फोन करके ये भाजपा को वोट देने का प्रलोभन दिया जा रहा था। कॉल सेंटर में भाजपा नेताओं की लिस्ट लगी हुई थी। फिलहाल एडीएम सिटी ने एफआईआर लिखकर कार्यवाही का आश्वाशन दिया है।

7.

सम्भल लोकसभा क्षेत्र के बिलारी नगर में गन्ना समिति स्थित बूथ पर तैनात एक अधिकारी को पीटा। पीठासीन अधिकारी ने फर्जी वोटिंग में सहयोग से किया था इंकार, भाजपा कार्यकर्ताओं पर लगा पीटने का आरोप। पुलिस ने किसी कार्यकर्ता को नहीं किया गिरफ्तार।

8.

रामपुर से भाजपा प्रत्याशी जयाप्रदा ने जनता से घर से निकल कर वोट करने की अपील की और अच्छे लोगों को वोट करने को कहा और बिना नाम लिए अपने विपक्षी (आज़म खान) पर निशाना साधते हुए कहा महिलाओं के अस्मिता को ठेस पहुंचाने वाले को हराएं।

9.

फ़िरोज़ाबाद से चुनाव लड़ रहे अक्षय यादव ने कहा कि हम बहुत भारी मतों से जीत रहे हैं कोई भी फाइट में नहीं, एक तरफा गठबंधन के लिए वोट पड़ रहा है।

10.

शामली में रेलवे स्टेशन के मास्टर को एक धमकी भरा पत्र मिला। पत्र में प्रदेश की कई जगहों पर धमाके समेत सीएम योगी आदित्यनाथ की हत्या करने की भी धमकी मिली है। चिट्ठी में अयोध्या, वाराणसी जैसे धर्मस्थलों पर हमले के अलावा सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी हमले की धमकी दी गई है।

11.

असम दौरे से वापस लौटे असम के प्रभारी व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने असम में 11 और उत्तराखंड की पांचों सीटो पर जीतने का दावा किया। इसके अलावा बनारस से प्रियंका गांधी के चुनाव लड़े जाने की चर्चा पर हरीश रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी को भगवान से प्रार्थना करनी चाहिए कि प्रियंका गांधी बनारस से न लड़ें।

12.

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने लोगों से मतदान करने की अपील की, साथ ही बीजेपी को भी निशाने पर लिया। उन्होने ट्विटर पर लिखा 'देश की 130 करोड़ जनता व खासकर करोड़ों शिक्षित युवाओं व बेरोजगारों को ऐसी गलत सोच वाली बीजेपी सरकार कतई नहीं चाहिए जो उन्हें रोजगार देने के बजाए पकौड़े व चाय बेचने तथा चैकीदारी आदि करने के लिए मजबूर करती हो व वैसी ही घातक जनविरोधी नीति अपनाती हो।'

13.

बनारस हिन्दू युनिवर्सिटी कैम्पस में तीन अप्रैल को एमसीए स्टूडेंट गौरव सिंह के सनसनीखेज मर्डर केस में बीएचयू की चीफ प्रोफ़ेसर रोयना सिंह को आज इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। अदालत ने रोयना सिंह की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने इस मामले में तल्ख़ टिप्पणी करते हुए कहा है कि बीएचयू कैम्पस में फ़ैली अराजकता अगर इसी तरह कायम रही तो कैम्पस को बंद करना पड़ सकता है।

14.

रूद्रपुर के ट्रांजिट कैंप के रविंद्र नगर में रहने वाले मोहन कुमार ने अपनी पत्नी के खराब चाल चलन के कारण उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। अभियुक्त मोहन कुमार को गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट न्यायालय में पेश किया गया।

15.

यूपी के हाथरस जिले के थाना चंदपा क्षेत्र के गांव चन्द्रगढ़ी में एक शादी समारोह में डीजे पर डांस को लेकर हुए झगड़े में बारातियों ने एक युवक को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। वारदात के बाद मारपीट करने वाले बाराती फरार हो गए। पुलिस युवक के हत्यारों की तलाश में जुट हुई है।

16.

गोसाईगंज थाना क्षेत्र के इंदिरा नहर डैम में मिली अज्ञात युवक और युवती की लाश। स्थानीय गोताखोरों की मदद से दोनों शवों को निकाला गया, दोनों लाशों के पैर आपस में बेल्ट से बंधे हुए थे। पुलिस को आशंका है कि दोनों प्रेमी युगल है, प्रेम प्रसंग के चलते ही आत्महत्या की है। मौत की वजह जानने के लिए दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

17.

देहरादून में एक लग्जरी गाड़ी में सवार युवक ने कई गाड़ियों को टक्कर मारी और उसके बाद भागने की कोशिश की, लेकिन लोगों ने आखिरकार गाड़ी रोककर युवक की जमकर धुनाई की जिसके बाद मौके पर पुलिस ने पहुंचकर युवक को अस्पताल में भर्ती कराया।

18.

दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मरीजों के लिए आ गई है अच्छी खबर। अब मरीजो को पंजीकरण कराने के लिए लंबी-लंबी कतारों में नही लगना पड़ेगा। मरीज जांच रिपोर्ट और पंजीकरण घर बैठे ही पा सकेंगे।

19.

आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम ने चुनाव आयोग से 300 ईवीएम खराब होने की शिकायत की। जिलाधिकारी आंजनेय कुमार ने अब्दुल्ला के आरोपों को खारिज किया। जिलाधिकारी ने कहा कि 20-25 ईवीएम खराब हुई थी, जिन्हें ठीक करा दिया। अफवाह फैलाने पर कार्रवाई की जा सकती है।

20.

EVM खराबी पर अखिलेश यादव ने कहा कि पूरे भारत में ईवीएम में खराबी आ रही है या बीजेपी के लिए मतदान हो रहा है। डीएम का कहना है कि ईवीएम ऑपरेट के लिए अधिकारी अप्रशिक्षित हैं। 350 से ज्यादा ईवीएम बदले जा चुके हैं. यह एक आपराधिक लापरवाही है।

21.

पीलीभीत संसदीय क्षेत्र से सपा गठबंधन प्रत्याशी हेमराज वर्मा ने अपने पैतृक गांव जाकर मतदान किया। मतदान के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी प्रत्याशी वरुण गांधी ने आज अपना वोट कहां डाला है यह जनता अच्छी तरह जानती है और बाहरी व्यक्ति को किसी भी हाल में यहां की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। मां- बेटे के खेल को जनता पूरी तरह समझ गई है अब उसे खत्म करने के लिए जनता ने अपना मन बना लिया है और सपा बसपा गठबंधन के प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने के लिए कमर कस ली है।

22.

सम्भल से सपा उम्मीदवार डॉ. शफीकउर रहमान बर्क ने कहा की जनता मुझे नाम से भी पसंद करती हैं और काम से भी पसंद करती है। उन्होंने ईवीएम गड़बड़ी पर निशाना साधाते हुए कहा कि मुस्लिम इलाकों में मशीन खराब है।

23.

फिरोजाबाद में दो दुल्हनों ने पहले वोट डाला फिर ससुराल के लिए विदा हुई। इनमें से एक की शादी 22 अप्रैल और दूसरी की शादी 23 अप्रैल को हुई। दोनों दुल्हनों ने आज अलग-अलग बूथों पर मतदान किया। पहली दुल्हन गुंजन शुक्ला है, जबकि दूसरी का नाम नम्रता राजोरिया है। नम्रता राजोरिया से बात हुई, तो उन्होंने बताया कि 22 अप्रैल को उनकी शादी हुई है। उनके पति का भी कहना है कि कि वोट डालना देश हित के लिए बहुत जरूरी है और सब को वोट करना चाहिए।

24.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गांधीनगर के रानिप पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला। अहमदाबाद वोट डालने जाने से पहले पीएम मोदी ने गुजरात की राजधानी गांधीनगर में अपनी मां हीराबेन से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया। वोट डालने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वोट डालकर लोकतंत्र के पर्व में शामिल हुआ। जैसे कुंभ में स्नान कर आनंद आता है उसी तरह का आनंद इस महापर्व में वोट डालकर आया है। पीएम ने कहा कि आतंकवाद का शस्त्र IED होता है, जबकि लोकतंत्र की ताकत VID यानी वोटर आईडी कार्ड होता है।

25.

साजिद नाडियाडवाला अपनी आने वाली फिल्म बागी फ्रैंचाइज़ी की तीसरी किस्त की घोषणा कर चुके है। टाइगर श्रॉफ बागी रॉनी के रूप में वापसी करते हुए दिखाई देगें, जिसका इनॉगरेशन 6 मार्च, 2020 को किया जाएगा। आपको बता दे बागी 3 की शूटिंग जुलाई में शुरु होगी। ये फिल्म एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म होगी।

26.

दीपिका पादुकोण की स्टारर फिल्म 'छपाक' की आधी शूटिंग हुई खत्म। एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल ने अभी हाल ही में अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर शेयर करते हुए लिखा कि अपनी 14 साल की दर्दनाक यात्रा को याद किया।

27.

सलमान खान और कैटरीना कैफ की आने वाली फिल्म 'भारत' का ट्रेलप हुआ रिलीज। ट्रेलर में सलमान सर्कस में आग के गोले से बाइक को निकालते हुए और मौत के कुएं में मोटर साइकिल चलाने से लेकर खदान में विस्फोट का शिकार करते हुए दिखाई दिए है। ट्रेलर को देखकर साफ लग रहा है कि, फिल्म की कहानी 1947 से लेकर 2010 के बीच देश के बदलते हालातों के साथ-साथ भारत की जिंदगी पर बहुत असर पडते दिखा है।

28.

करण जौहर की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म कलंक ने उनके करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म को साबित किया है। करण जौहर की कलंक, जो उनकी अब तक की सबसे महंगी और बड़े बजट की फ़िल्म है। 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज होने के बावजूद फिल्म ने 5 दिनों में 66 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।

29.

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार अपने फैंस के लिए लेकर आए है एक खुशखबरी। अक्षय कुमार साउथ की पॉपुलर हॉरर फिल्म कंचना के हिंदी रीमेक में नजर आएंगे। यह फिल्म मूल रूप से उसी निर्देशक द्वारा बनाई जाएगी, जिसने साउथ कंचना को निर्देशित किया था।

30.

रोहित शेट्टी की आने वाली फिल्म 'सूर्यवंशी' के लिए काफी समय के इंतजार के बाद उनको आखिरकार हिरोइन मिल ही गई। 8 साल बाद अक्षय और कैटरीना की सुपरहिट जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाती नजर आएगी।