1.

पीएम नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल और यूपी के चुनावी दौरे पर रहेंगे। पीएम पश्चिम बंगाल में दो और यूपी में तीन जनसभाएं करेंगे।

2.

पीएम सबसे पहले पश्चिम बंगाल के बांकुरा और पुरुलिया में जनसभा करेंगे। उसके बाद यूपी के आज़मगढ़,जौनपुर और प्रयागराज में रैली कर हुंकार भरेंगे।

3.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज यूपी के दौरे पर रहेंगी। यहां वो प्रतापगढ़, जौनपुर और सुल्तानपुर में धुआंधार प्रचार करेंगी।

4.

प्रियंका गांधी सबसे पहले प्रतापगढ़ में जनसभा करेंगी। इसके बाद वो जौनपुर में दोपहर 3 बजे रैली करेंगी।

5.

सुल्तानपुर में प्रियंका पार्टी उम्मीदवार संजय सिंह के समर्थन में शाम 4.30 बजे से रोड शो करेंगी। कारपोरेशन बैंक से रोड शो की शुरुआत होगी।

6.

दिल्ली में आज सनी देओल रोड शो करेंगे। सनी वेस्ट दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश सिंह वर्मा के लिए रोड शो करेंगे। रोड शो शाम 5 बजे हरिनगर डिपो जेल रोड से शुरु होकर सुभाष नगर मोड तक होगा।

7.

BSF के बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा। तेज बहादुर ने वाराणसी से नामांकन रद्द होने के खिलाफ याचिका दाखिल की है।

8.

चुनाव आयोग को आज इस मामले में कोर्ट में जवाब दाखिल करना है। दरअसल कोर्ट ने चुनाव आयोग से इस मामले में जवाब मांगा था।

9.

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह यूपी में चार विजय संकल्प रैलियों को संबोधित करेंगे। शाह की चारों जनसभाएं श्रावस्ती, डुमरियागंज, संतकबीरनगर और सुल्तानपुर लोकसभा क्षेत्रों में होंगी।

10.

सीएम योगी आदित्यनाथ भी यूपी में चुनावी प्रचार करेंगे। सीएम वाराणसी, प्रयागराज, बलरामपुर और गोरखपुर के चुनावी दौरे पर रहेंगे।

11.

गृहमंत्री राजनाथ सिंह कुशीनगर प्रतापगढ़ और देवरिया के चुनावी दौरे पर रहेंगे। राजनाथ सिंह सबसे पहले प्रतापगढ़ जाएंगे। जहां वो मुनीश्वरदत्त इंटर मीडिएट कालेज में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे।

12.

प्रतापगढ़ में प्रचार करने के बाद राजनाथ सिंह कुशीनगर पहुंचेंगे। यहां रैली करने के बाद वो देवरिया जाएंगे। तमकुहीराज कस्बे में शाम 5 बजे चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगें।

13.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव सिद्वार्थनगर में प्रचार करेंगे। यहां वो बएसपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करेंगे। जो कि इटवा के माता प्रसाद कॉलेज के मैदान में होगी।

14.

बसपा सुप्रीमो मायावती आज हरियाणा दौरे पर रहेंगी। यहां वो कुरुक्षेत्र और पानीपत में चुनावी जनसभा करेंगी।

15.

उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत आज पूर्वी दिल्ली से लोकसभा प्रत्याशी गौतम गंभीर और बाहरी दिल्ली से प्रत्याशी मनोज तिवारी के समर्थन में जनसभाएं करेंगे, साथ ही दिल्ली में भारतीय अधिवक्ता महासंघ के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

16.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर दोहरी नागरिकता रखने के आरोप पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा। याचिका में मांग की गई है कि कोर्ट गृह मंत्रालय को इस बारे में मिली शिकायत पर जल्द कार्रवाई करने का आदेश दे।

17.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी हरियाणा, एमपी और दिल्ली के चुनावी दौरे पर रहेंगे। राहुल हरियाणा के सिरसा, एमपी के सागर और दिल्ली के रामलीला मैदान में रैली कर हुंकार भरेंगे।

18.

सांसद हेमा मालिनी ने कुशीनगर के खड्डा नगर में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करने पहुंची। अपने संबोधन में हेमा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ में खूब कसीदे पढ़े।

19.

हेमा ने कहा कि इस समय देश में प्रधानमंत्री की कुर्सी लायक मोदी के अलावा कोई नहीं है। आज मोदी के कारण ही देश में आतंकी डर रहे हैं। आतंकवादी जैसे ही हमला कर रहे है उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है।

20.

हेमामालिनी ने भाजपा की जीत का दावा करते हुए कहा कि देश में 350 प्लस सीट आयेंगी और यूपी में 75 प्लस सीट भाजपा के खाते में जाएंगी।

21.

रैली के दौरान हेमा ने विपक्ष पर भी निशाना साधा। मोदी जी को चोर कहने के पर उन्होने कहा कि मोदी जी को चोर कहने वाले खुद चोर हैं। मोदी जी चोरी किसके लिए करेंगे।

22.

विशाखापट्टनम में खेले गए आईपीएल-12 के एलिमिनेटर मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने हैदराबाद को 2 विकेट से हराकर क्वालीफायर-2 में प्रवेश कर लिया। इस हार के बाद हैदराबाद अब लीग से बाहर हो गई है।

23.

पृथ्वी शॉ (56) और ऋषभ पंत (49) की तूफानी पारियों के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने हैदराबाद को 2 विकेट से हराकर क्वालीफायर-2 में प्रवेश कर लिया। वहीं, इस हार के बाद हैदराबाद अब लीग से बाहर हो गई है।

24.

कोटद्वार के झंडीचौड़ में युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई। मृतक अपने परिवार का एक लौता बेटा था। पुलिस ने झंडीचौड़ के पास जंगल से बन्दूक बरामद कर ली है। मृतक के 2 साथियोंको पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस उनसे लगातार पूछताछ कर रही है।

25.

ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक 3 कोतवाली क्षेत्र में छेड़छाड़ का विरोध करना परिजनों को भारी पड़ गया। दबंगों ने उस युवती के परिजनों के साथ जमकर मारपीट की।

26.

ज्योति का कहना है कि आए दिन आते जाते समय दबंग युवक युवती के साथ छेड़छाड़ किया करते हैं। इस बात की शिकायत परिजनों से करने पर जान से मारने की धमकी देते हैं।

27.

कानपुर की सड़क पर एक बार फिर से गुंडाराज देखने को मिला। थाने से चंद कदमों की दूरी पर दबंग हमलावरों ने एक युवक को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। दबंगों के हमले से मृतक का साथी भी गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया और जांच में जुटी।

28.

ठाकुरगंज में दिनदहाड़े 55 वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घर के पास रास्ते मे घात लगाकर बैठे थे बदमाश।

29.

वारणसी में एक ही परिवार के चार लोगों ने जहर खाकर दी जान। जानकारी के अनुसार आईपीएल में सट्टे से कर्ज में डूबा था।

30.

दीपक उर्फ लड्डू ठेले पर रेडीमेड कपड़ा बेचता था और उसने अपनी तीनो बच्चियों को जहर खिलाने के बाद खुद जहर खाकर जान दे दी।